पारिवारिक सुख : 2015 आपके लिए अत्यधिक सुखमय , आनंदमय और हर प्रकार से श्रेष्ठ होने वाल है. पारिवारिक सुख में वृद्धि और घर में किसी मंगल आयोजन के संपन्न होने की पूरी पूरी सम्भावनाये हैं. विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह योग एवं विवाहित जातको के लिए संतान प्राप्ति का प्रबल योग है. माता पिता के स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहें. और कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उनसे परामर्श अवश्य ले. अपने करीबियों से विवाद से बचें.
आय और कारोबार :आमदनी के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा रहेगा। पदोन्नति और कारोबार में सफलताओं का मिलना निश्च्चित है. नौकरीपेशा जातको के लिए पदोन्नति जैसी खुशखबरी मिल सकती है. अचल संपत्ति और अचानक धन मिलने के भी योग हैं. कुल मिला कर आमदनी में बढ़ोत्तरी की अच्छी सम्भावनाये हैं
स्वास्थ : स्वास्थ के प्रति सचेत रहेंगे तो किसी भी तरह की बीमारी से दूर रह सकेंगे वैसे किसी भयंकर बीमारी के योग नहीं हैं. मौसम परिवर्तन पर ज़रूर कभी कभी चपेट में आ सकते हैं. उदर विकार होने की सम्भावना वर्ष के दूसरे भाग में बनी रहेगी