12 जुलाई: पुरुषोत्तमा एकादशी 16 जुलाई : अधिमास समाप्त: अमावस्या 17 जुलाई : जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ
21 जुलाई : कुमार षष्ठी 27 जुलाई : देवशयनी एकादशी 29 जुलाई : प्रदोष व्रत 31 जुलाई : आषाढ़ी पूर्णिमा , गुरु पूर्णिमा , चातुर्मास प्रारंभ
मेष राशिफल – जुलाई 2015(Aries Horoscope – July 2015) : मेष राशि वालों के लिए इस माह के पूर्वार्ध में कुछ मानसिक उलझने हो सकती है . अनावश्यक के व्यय से परेशानी पैदा होगी . मनोभावों पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा स्वयं के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं . व्यापारिक यात्रा से कोई विशेष लाभ नहीं है अतः कुछ समय के लिए स्थगित रखना उचित होगा . जिन लोगों को थोड़ी भी मानसिक समस्या है तो उनके लिए कुछ सावधानी रखनी आवश्यक होगी क्योंकि उनकी समस्यायें कुछ बढ़ सकती हैं . पिता और उच्च अधिकारीयों से सम्बन्ध बेहतर रखें .
Ask a Question with Pt Deepak Dubey in Just Rs.1100/- click - Ask A Question
वृष राशिफल – जुलाई 2015(Taurus Horoscope – July 2015) : सूझ बुझ बेहतर रहने की संभावना बनी हुई है . अपने निर्णयों से कुछ विषम परिस्थितियों से निकलने में सफल होंगे . आय की तुलना में व्यय अधिक रहेगा . पारिवारिक जीवन में संतुलन और सहजता बनाये रखें विशेष कर अपने जीवन साथी के साथ . बच्चे कुछ मानसिक तनाव उत्पन्न कर सकते हैं या उन्हें स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है अतः सावधानी बरतें . आर्थिक मामलों में सामान्य माह जाने की उम्मीद आप कर सकते हैं .
मिथुन राशिफल – जुलाई 2015(Gemini Horoscope – July 2015) : मिथुन राशि वालों के लिए जुलाई का महिना थोडा उतार-चढाव लिए होने की सम्भावना दिखा रहा है . वैसे कार्य उर्जा खूब बढ़ी चढ़ी रहेगी और निर्णय क्षमता भी बहुत अद्भुत रहेगी फिर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय गलत हो सकते हैं क्योंकि सारी अनुकूलताओं के बावजूद कुछ उतावलापन भी हावी रहेगा . अपने पुरुषार्थ और परिश्रम के बल पर धन अच्छा कमा सकते हैं ऐसे संकेत ग्रह दे रहे हैं . अनावश्यक के खर्चों पर नियंत्रण रखें और प्रयास करें क्रेडिट की खरीददारी कम से कम हो .
हो रहा है गुरु का राशि परिवर्तन इस माह ! क्या होगा आप पर इसका प्रभाव ? जानने के लिए क्लिक करें -
गुरु सिंह राशि में
विडियो देखने के लिए क्लिक करें
कर्क राशिफल – जुलाई 2015(Cancer Horoscope – July 2015): मानसिक रूप से खूब उलझने बढ़ सकती है कर्क राशि वालों के लिए जुलाई के महीने में क्योंकि निर्णय क्षमता द्वन्द भरी रहने वाली है विशेष कर प्रारंभ के पंद्रह दिनों में . वैसे धन के मामले में आय और व्यय का संतुलन बना रहेगा . धार्मिक कार्यों में रूचि के साथ सांसारिक रूचि भी तीव्रता के साथ बढ़ेगी . यात्रायें सुखद और लाभदायक रहने वाली हैं . भाग्य का साथ अच्छा रहने वाला है इस माह अतः कोई नया कार्य यदि लम्बे समय से रोके हुए थे तो उसे अब कर डालें . शिक्षा – प्रतियोगिता में लाभ के संकेत हैं .
सिंह राशिफल – जुलाई 2015(Leo Horoscope – July 2015): आय के मामले में यह माह बेहतर जाने की उम्मीद आप कर सकते हैं , सिर्फ एक सावधानी रखनी है आपको और वह है अपने वाणी पर नियंत्रण , यदि आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में समर्थ हुए अत्यधिक बेहतर माह जायेगा . भाग्य पक्ष का साथ बना हुआ है विशेष कर पूर्वार्ध में अतः बिना किसी झिझक के अपने कार्यों को अंजाम दे डालिए सफलता अवश्य मिलेगी . धार्मिक कार्यों में रूचि भी बढ़ेगी और कोई धार्मिक यात्रा भी संभावित है . शिक्षा – प्रतियोगिता के मामलों में सफलता के बेहतर आसार हैं साथ ही कार्य – स्थान परिवर्तन के लिए भी उचित समय है .
कन्या राशिफल – जुलाई 2015(Virgo Horoscope – July 2015) : अपने बल पर बहुत से कार्यों को पूरा करने की इच्छा प्रबल होगी और होनी भी चाहिए और समय की यह मांग भी है . यह समय कई मामलों में आपके लिए अनुकूल है विशेष कर जबतक गुरु का राशि परिवर्तन नहीं है तब तक तो और भी बेहतर है . वैवाहिक जीवन या प्रेम संबंधों के मामलों में यह समय प्रतिकूल है अतः सावधानी बरतें . विवाह के योग्य युवक – युवतियों के लिए अभी कुछ प्रतीक्षा और करनी पड़ सकती है . करियर के मामले में यह समय यथा स्थिति बनाये रखने का है . जल से उचित दुरी बनाकर रखें अन्यथा दुर्घटना हो सकती है .
तुला राशिफल – जुलाई 2015(Libra Horoscope – July 2015): तुला राशि के जातकों के लिए जुलाई का महिना सिर्फ व्यय – व्यय और व्यय ही दिखा रहा है अर्थात खर्चों की भरमार रहने वाली है तैयार रहें . हाँ सामाजिक मान प्रतिष्ठा के लिए अत्यंत ही उचित समय है और लाभकारी भी . खूब मान – प्रतिष्ठा बढ़ेगी . जो लोग मीडिया या ग्लैमर के क्षेत्र से किसी भी प्रकार जुड़े हुए है उन्हें अपने पूर्व के किये हुए प्रयासों के अनुरूप बहुत ख्याति मिलने की संभावना है . यात्रा भी सार्थक होगी परन्तु माह के अंत में कुछ आर्थिक हानि का भी योग बन रहा है , सावधानी बरतें .
वृश्चिक राशिफल – जुलाई 2015(Scorpio Horoscope – July 2015) : अपनी मान – प्रतिष्ठा को लेकर सचेत रहें अन्यथा मान हानि का संकेत मिल रहा है . वैसे विपरीत लिंग के मित्रों से बुरे समय में सहयोग भी मिलेगा परन्तु उपचार की अपेक्षा सावधानी बेहतर है . वाहन चालते समय सावधानी बरतें और अपने करीबी मित्र से भी सतर्क रहें धोखा मिल सकता है . आय – व्यय का संतुलन बना रहेगा . यदि नौकरी में हैं तो स्थानान्तरण का योग भी बना हुआ है . माह के अंत में राजनैतिक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए कुछ लाभ के भी संकेत हैं .
धनु राशिफल – जुलाई 2015(Sagittarius Horoscope – July 2015): धनु राशि के जातकों के लिए यह माह कई मामलों में बेहतर रहने वाला है . यदि आप अपने स्वास्थ्य की समस्या से लम्बे समय से जूझ रहे थे इस माह के मध्य से अब उसमे आपको बहुत ही राहत मिलने वाली है क्योंकि इस माह बृहस्पति का राशि परिवर्तन होने वाला है जो आपके लिए हर प्रकार से लाभकारी है . भाग्य प्रबल होगी और लम्बे समय से रुके हुए कार्य अब आगे बढ़ने लगेंगे . समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी . नौकरी की प्रतीक्षा करने वालों के लिए भी शुभ समय है . संतान पक्ष से मन प्रसन्न रहेगा कुल मिलाकर बेहतर माह जायेगा .
मकर राशिफल – जुलाई 2015(Capricorn Horoscope – July 2015) : धन के मामले में बहुत ही बेहतर माह साबित होने वाला है यह जुलाई का महिना मकर राशि वालों के लिए . रुके हुए या कहीं फंसे हुए धन के मिलने की सम्भावना भी बहुत प्रबल है . यात्रा से पूर्व अपने वाहन की जाँच भली – भांती करके ही बाहर निकलें अन्यथा रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है . जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर थोडा सजग रहें और थोडा समय बिताएं एक दूसरे के साथ अन्यथा कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है .
कुम्भ राशिफल – जुलाई 2015(Aquarius Horoscope – July 2015) : कुम्भ राशि के जातकों के लिए जुलाई का महिना थोडा परेशानी भरा हो सकता है विशेष कर आपको अपने से उच्च अधिकारीयों का साथ जल्दी नहीं मिलेगा या उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है अतः अपने कार्य स्थल पर सतर्कता बरतें . परिवार में भी अपने से बड़ों से वार्तालाप के दौरान सावधानी बरतें . आर्थिक मामलों में सामान्य समय है लेकिन कोई बड़ा जोखिम ना लें इस समय . स्वास्थ्य का ध्यान रखें विशेष कर यदि पेट की समस्या पहले से है तो विशेष सावधानी बरतें .
मीन राशिफल – जुलाई 2015(Pisces Horoscope – July 2015) : भाग्य का साथ बिलकुल नहीं मिलने वाला है इस माह अतः बेहद सावधानी के साथ बढे आर्थिक मामलों में . नए कार्यों या अनुबंधों में हाथ डालने के लिए कदापि सही समय नहीं है अतः थोडा ठहर जाएँ . आपकी भावुकता और उतावलापन आपको किसी परेशानी में डाल सकता है अतः निर्णय लेने से पूर्व भली भांति विचार कर लें , बेहतर हो कोई भी बड़ा फैसला अकेले ना लेकर अपने किसी करीबी से सलाह मशविरा कर लें . गहरे पानी से उचित दूरी बना कर चलें .
शुभम भवतु !