2 मई : श्री नृसिंह जयंती 4 मई : बुद्ध पूर्णिमा , वैशाख पूर्णिमा 7 मई : गणेश संकष्ट चतुर्थी 11 मई : कालाष्टमी 14 मई : अपरा एकादशी , भद्रकाली एकादशी 16 मई : मासिक शिवरात्रि 18 मई : सोमवती अमावस्या 19 मई : गंगा दशहरा प्रारंभ 26 मई : दुर्गा अष्टमी 28 मई : गंगा दशहरा समापन 29 मई : निर्जला एकादशी 31 मई : प्रदोष एवं वट सावित्री व्रत प्रारम्भ
मेष : मेष राशि वालों के लिए इस माह का पूर्वार्ध अत्यंत ही लाभकारी रहेगा . माह के प्रारंभ में उच्च के सूर्य लग्नेश के साथ लग्न में विराजमान हैं अतः इस माह आप अत्यधिक उर्जावान महसूस करेंगे . नए रिश्ते पनपेंगे और प्रेम के मामले में भी सफलता मिलेगी . अपने सगे – सम्बन्धियों से लाभ और सहयोग मिलने की अपेक्षा कर सकते हैं आप . कला क्षेत्र से जुड़ें लोगों को विशेष लाभ की सम्भावना है . जमीन – जायदाद खरीदने के लिए भी उपयुक्त समय है .
वृष : अत्यधिक सावधानी बरतने का समय है इस माह अतः व्यापारिक कार्यों और धन सम्बंधित मामलों में जल्दबाजी से काम ना लें , हानि होने की सम्भावना बनी हुई है . मई महिना आपके बच्चों के लिए कुछ बेहतर है , बच्चे आपके ख़ुशी का कारण बनेगें . परिवार में महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें . पारिवारिक लोगों के साथ मिलकर रहें अन्यथा विवाद उत्पन्न होने की संभावना बन रही है .
मिथुन : मिथुन राशि वालों के लिए मई राशिफल कह रहा है कि व्यापार को और बढ़ाने के लिए प्रयास करें यह समय आगे बढ़ने के लिए अत्यंत ही उपयुक्त है . जो लोग अपनी नौकरी को परिवर्तित करके कुछ बेहतर विकल्प की तलाश में हैं उनके लिए भी अच्छे अवसर आयेंगे . घर में कुछ शुभ और मांगलिक कार्य हो सकते हैं . मई माह के अंत में आर्थिक मामलों में थोड़ी सावधानी बरतें .
कर्क: शारिरिक स्वास्थ्य के मामले में आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी वरना मौसम से सम्बंधित परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती है . वैसे अधिकांशतः ग्रह इस समय आपके अनुकूल हैं अतः अपने कार्यों के मामले में जरा भी लापरवाही ना बरतें बल्कि अति उत्साह के साथ आगे बढ़ें . जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें इस माह निराश नहीं होना पड़ेगा . प्यार के मामले में थोड़ी निराशा या जेवण साथी से कुछ मतभेद की संभावना है .
सिंह : सिंह राशि वालों के लिए मई माह के प्रारंभ में कुछ ऐसी घटनाएँ घटित हो सकती है जो अप्रिय हों फिर भी यह माह आर्थिक मामलों में कुछ बेहतर परिणाम देने वाला होगा . आपके रास्तों में लम्बे समय से आ रही रुकावटें दूर होंगी . संतान से सुख की अनुभूति होगी और मन प्रसन्न रहेगा . नजदीकी यात्रायें लाभकारी होंगी . अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सावधान रहें .
कन्या : इस माह कुछ अनावश्यक और अनचाहे खर्चे उत्पन्न हो सकते हैं , विशेष कर बच्चों के कारण आर्थिक तनाव महसूस करेंगे . शत्रु पक्ष इस समय षड्यंत्र कर सकता है अतः गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें . कुछ करीबी लोग आपकी तरक्की में बाधा डाल सकते हैं या उन्हें आपकी तरक्की नागवार लगेगी परन्तु इस तरह की समस्याओं से आपको रुकना नहीं है बल्कि कड़ाई से निपटना है . स्वाथ्य के प्रति भी सावधानी की सलाह दी जाती है .
तुला: तुला राशि वालों के लिए यह कुछ निराशा भरा नजर आ रहा है विशेष कर करीबी रिश्तों के मामले में , अपनों के कारण आपका मन दुखी और निराश हो सकता है अतः आपको सलाह है कि किसी से भी अधिक उम्मीद ना करें . कुछ नए कार्य या जिम्मेदारियां मिल सकती है परन्तु आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या आप उन्हें निभा पाएंगे ? जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें और संभल कर चलें .
वृश्चिक : जीतनी चादर हो उतना ही पैर फ़ैलाने का प्रयास करें , अत्यधिक उत्साह में किसी बड़ी समस्या में ना पद जाएँ इस बात का ध्यान इस माह आपको रखना आवश्यक है . आपके लिए हुए फैसले आने वाले समय में आपको आर्थिक समस्याओं से रूबरू करा सकते हैं . स्वास्थ्य के मामले में भी सतर्क रहें और प्रयास करें आपसी रिश्ते बने रहे और परिवार में मतभेद ना हो.
धनु: धनु राशि के जातकों के लिए मई का महिना कुछ प्रारम्भिक परेशानियों के बावजूद सामान्य रहेगा . संतान पक्ष से कुछ चिंता उत्पन्न हो सकती है विशेष कर उसकी सेहत और शिक्षा से सम्बंधित अतः इस मामले में विशेष सावधानी बरतें . विरोधी हावी हो सकते हैं अतः सावधानी अपेक्षित है . संपत्ति से जुड़े विवाद के समाप्त होने की संभावना बन रही है . आर्थिक फैसलों में सावधानी बरतें . कोई करीबी धोखा दे सकता है .
मकर : आपकी भावनाएं आपको मुसीबत में डाल सकती है , अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती अतः अत्यधिक भावना में बहकर कोई फैसला ना लें . मन प्रसन्न रहेगा और अत्यधिक उर्जावान रहेंगे परन्तु आपकी अच्छाई का लोग गलत फायदा लेने का प्रयास करेंगे अतः कोई बड़ा फैसला लेते हुए अपने करीबी से सलाह – मशविरा करे लें .
कुम्भ : यह माह आपके मान – सम्मान में वृद्धि करने वाला हैं अतः ईश्वर का नाम लेकर आगे बढे . सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने वालों को बहुत सफलता मिलेगी . इस माह अपने कार्यों से आप अपने अधिकारीयों या उच्चस्थ लोगों को प्रसन्न करने में सफल होंगे . आर्थिक मामलों में भी अच्छी सफलता का योग बना हुआ है . पारिवारिक सुख – सुविधाओं में वृद्धि होगी . दूर की यात्राओं को अभी ना करना श्रेयस्कर रहेगा .
मीन: परिवार के संग यात्रा का योग बन रहा है और प्रसन्नता भी मिलेगी . आर्थिक मामलों में कुछ परेशानी का अनुभव रहेगा . नए अनुबंध में हाथ डालने से पहले अपनी क्षमताओं और संसाधनों को जाँच – परख लें . कुछ उतरा चढाव भरा हो सकता है यह माह आपके लिए अतः संयमित होकर आगे बढ़ें . स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा परन्तु जीवन साथी के स्वाथ्य और मूड का ध्यान रखें .
शुभम भवतु !