" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Rashifal May 2017/मई राशिफल 2017

May Horoscope 2017 / May Rashifal 2017

**यह राशिफल लग्न पर आधारित है चन्द्र या सूर्य राशि पर नहीं



 meshमेष राशिफल – मई राशिफल 2017 (Aries Horoscope – May Rashifal 2017) : माह के आरम्भ में शुभ एवं शांति प्रद स्थितियां रहेंगे. शनि के आगमन से आपको विशेष उपलब्धियों की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. मान सम्मान , पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति . नौकरी में सफलता एवं सुख की अनुभूति. शारीरिक कष्ट दूर होंगे. यत्राउएइन लाभप्रद रहेंगी.

 

Having a Problem? Ask a single Question

taurusवृष राशिफल – मई राशिफल 2017 (Taurus Horoscope – May Rashifal 2017) : यह माह आपके लिए मिश्रित फलदायी होगा. सफलता सामान्य रहेगी. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ती होगी. मान सम्मान एवं धन लाभ के योग बन रहें हैं परन्तु संघर्ष के उपरान्त. जीवन शैली में सुधार एवं मानसिक कलेश कम होगा.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

geminiमिथुन राशिफल – मई राशिफल 2017 (Gemini Horoscope – May Rashifal 2017) : यह माह आपके लिए शुभ अशुभ दोनों ही फल देगा. कार्यक्षेत्र से सामान्य लाभ . परिवार जनों का स्नेह एवं सहयोग मिलेगा परन्तु पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. आपकी रूचि धर्म एवं अध्यात्म में बढ़ेगी. अपनी दिनचर्या को आप सुधारेंगे एवं व्यवस्थित करेंगे फलस्वरूप निर्णय क्षमता का विकास होगा और भविष्य में उन्नति के मार्ग खुलेंगे.

Scorpioकर्क राशिफल – मई राशिफल 2017 (Cancer Horoscope – May Rashifal 2017): स्थितियां इस माह कुछ प्रतिकूल रहेंगी परन्तु आप अपने साहस एवं पराक्रम से उनपर नियंत्रण कर लेंगे. पारिवारिक सुख सामान्य रहेगा. उच्च अधिकारियों से वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. विद्यार्थियों को परिश्रम के अनुकूल सफलता मिलेगी. मानसिक तनाव में वृद्धि होगी परन्तु सहयोगियों की मदद से योजनायें फलीभूत होंगी.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Leoसिंह राशिफल – मई राशिफल 2017 (Leo Horoscope – May Rashifal 2017) : यह माह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा. मान सम्मान , पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी. आपसी सम्बन्ध और अधिक प्रगाढ़ होंगे. पत्नी एवं संतान का पूर्ण सुख मिलेगा. इस माह आपको नकारात्मक विचारों या नकारत्मक व्यक्तियों से दूर रहना होगा. वाहन चलते हुए सावधानी बरतें चोट या दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. यात्राएं भी सोच समझ कर करें , लाभ की संभावना कम रहेगी. व्यय पर नियंत्रण आवश्यक है.

virgoकन्या राशिफल – मई राशिफल 2017 (Virgo Horoscope – May Rashifal 2017) : दाम्पत्य जीवन में मन मुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है. मात्र पक्ष से आपको लाभ की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पत्नी को भी कोई कष्ट हो सकता है. परिवार जनों या करीबी मित्रों से अनावश्यक झगडे की स्थितियां बन सकती हैं. प्रेम प्रसंग में भी संभल कर चलने की आवश्यकता है. यात्राएं अनवश्यक थका देने वाली होंगी. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. वाद विवाद से अपने को बचा कर चलें.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

libraतुला राशिफल -मई राशिफल 207 (Libra Horoscope – May Rashifal 2017 )यह माह आपके लिए कुछ कष्टकारी सिद्ध होगा. मन अनावश्यक रूप से खिन्न रहेगा. खर्चों में वृद्धि होगी. भूमि, भवन वाहन से सम्बंधित कार्यों में बाधाओं का सामना करना पद सकता है. कार्य व्यापार की समस्याएं धन आगमन में रुकावट डालेंगी. स्वास्थ्य का ध्यान आवश्यक है.

cancerवृश्चिक राशिफल – मई राशिफल 2017 (Scorpio Horoscope – May Rashifal 2017) : यह माह आपके लिए समृद्धिदायक होगा. पारिवारिक उत्तरदायित्वों की पूर्ती होगी. मात्र सुख की प्राप्ति. अध्यात्म में आपकी रूचि बढ़ेगी. भाई बहनों से मेलजोल एवं स्नेह बढेगा. स्वास्थ्य में सुधार एवं भाग्य के साथ के कारण अचानक धन लाभ के योग बने हुए हैं.

वैवाहिक जीवन में समस्या हो तो माँ कात्यायनी अनुष्ठान के लिए यहाँ क्लिक करें 

Sagiधनु राशिफल – मई राशिफल 2017 (Sagittarius Horoscope – May Rashifal 2017): आपके लिए मई माह शुभ फलदायी रहेगा. परिवार की जिम्मेदारियों को आप भली भाँती निभायेंगे. पत्नी एवं संतान से सुख की प्राप्ति होगी. भूमि भवन वाहन का भी पूर्ण सुख मिलेगा. समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी. रचनात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी . रोज़गार सम्बन्धी प्रयास फलीभूत होंगे.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

capriमकर राशिफल – मई राशिफल 2017 (Capricorn Horoscope – May Rashifal 2017) : शुभ अशुभ मिश्रित फलदायी रहेगा यह माह आपके लिए. इच्छित फल की प्राप्ति के योग बने हुए हैं. व्यापार या कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. आय बढ़ेगी. सुख समृद्धि, प्रतिष्ठा एवं मान सम्मान में वृद्धि होगी. यदि नौकरी पेशा हैं तो पदोन्नति के योग बनेगे. किसी सज्जन व्यक्ति की मदद आपके लिए कारगर सिद्ध होगी.

Having a Problem? Book your appointment with Pt Deepak Dubey click here

Aquariusकुम्भ राशिफल – मई राशिफल 2017 (Aquarius Horoscope – May Rashifal 2017) : नवमस्थ राहु आपके लिए शुभ फलदायी नहीं होगा. रोग आदि में वृद्धि तथा सुखों में कमी रहेगी. भाग्य का साथ नहीं मिलेगा हालाँकि प्रयत्नों के उपरान्त कार्यक्षेत्र  में वृद्धि और उन्नति के योग बनेगे. नवीन योजनाओं पर आप कार्य करेंगे. गृहस्थ सुख सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Piscesमीन राशिफल – मई राशिफल 2017 (Pisces Horoscope – May Rashifal 2017) : साझेदारी के कार्यों में लाभ एवं सफलता . पद प्रतिष्ठा एवं मान सम्मान में वृद्धि के योग बनेगे. व्यापारिक क्षेत्र में मनवांछित लाभ मिलेगा. यात्राओं से लाभ तथा भूमि भवन आदि के निर्माण कार्यों में सफलता मिलेगी. मानसिक चिंता कम होगी . सरकारी सहायता में विलम्ब होगा.

 

 यदि आप किसी भी प्रकार की पूजा /अनुष्ठान वैदिक रीति से कराना चाहते हैं तो क्लिक करें  –

वैदिक पूजा एवं  अनुष्ठान   

शुभम भवतु !

ज्योतिषविद पं. दीपक दूबे  <View Profile>

(Pt. Deepak Dubey)

09990911538


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web