" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Rashifal February 2016/फ़रवरी राशिफल 2015

February Horoscope 2016 : February Rashifal 2016 

basanat panchami

**यह राशिफल लग्न पर आधारित है चन्द्र या सूर्य राशि पर नहीं

 meshमेष राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Aries Horoscope – February Rashifal 2016) : मेष राशि के जातकों के लिए फ़रवरी माह में भाग्य के उत्थान के प्रबल योग हैं. यह उत्थान उनके जीवन साथी या व्यापारिक साझेदारों द्वारा ही संभव होगा, इसलिए मेष राशि के जातकों के लिए बेहतर होगा कि अपने कार्यों में अपने जीवन साथी या व्यापारिक साझेदारों से  परामर्श अवश्य लें, लाभ होगा. फ़रवरी माह का  उत्तरार्द्ध प्रेम संबंधों के लिए अच्छा है. वैवाहिक जीवन में भी आप सुख एवं प्रेम कि अनुभूति करेंगे. इस माह 9 ओर 10 तारीख को “काल सर्प योग“और  “ग्रहण दोष” बनेगा अतः जिन जातकों कि जन्म कुंडली में “काल सर्प योग” है वह सचेत रहें. विद्या बुद्धि से सम्बंधित कार्यों में परेशानी आने की संभावना बनेगी. नए कार्यों के लिए समय अनुकूल नहीं है अतः नवीन कार्यों में भाग्य न आजमाएं.

सावधानी : सहयोगियो से परामर्श अवश्य लें. 

उपचार : यदि जन्म कुंडली में काल सर्प दोष है तो “काल सर्प दोष की शांति” कराएँ

 वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Having a Problem? Ask a single Question in Just Rs.500/(US$9)- click here

देखें वीडियो :

taurusवृष राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Taurus Horoscope – February Rashifal 2016) : स्वास्थ्य  सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं अतः सचेत रहें एवं स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. माह के पूर्वार्द्ध में यह समस्या उत्त्पन्न होगी परन्तु माह के अंत तक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं भी दूर होंगी. फ़रवरी माह के पूर्वार्द्ध में भाग्य साथ नहीं देगा अतः किसी भी प्रकार का जोखिम न लें. कार्यों में सफलता मिलने में कठिनाई हो सकती  है तथा धन हानि के योग भी बने हुए हैं. यह स्तिथि केवल 18 फ़रवरी तक बनी रह सकती है परन्तु इसके बाद सभी स्तिथियाँ आपके पक्ष में हो जाएँगी. स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा तथा धन लाभ के भी योग बनेगे.

सावधानी : स्वास्थ्य का बेहद खयाल रखें तथा धैर्य बनाये रखें.

उपचार :चंद्रमा का उपचार करें , आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें और यदि गुरु की दशा भी चल रही हो तो गुरु की वैदिक शांति करायें

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

geminiमिथुन राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Gemini Horoscope – February Rashifal 2016) :   सोच सकारात्मक दिशा में जाने का संकेत दे रही है. आपकी वाणी एवं बौधिक क्षमता इस माह बेहतर रहेगी. आप सही निर्णय लेने की स्तिथि में रहेंगे. वाणी सौम्य एवं प्रभावशाली रहेगी. आप अपनी वाक् पटुता से सभी को आकर्षित करेंगे तथा अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे. फ़रवरी माह का प्रारंभ प्रेम संबंधों एवं जीवन साथी के साथ संबंधों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. कुछ छुट-पुट अडचनों के अलावा किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी अतः कुल मिलाकर यह माह आपके लिए सुखद ही रहेगा.

सावधानी : समय अच्छा है ईश्वर को धन्यवाद  दें और  आगे बढे .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Scorpioकर्क राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Cancer Horoscope – February Rashifal 2016):  फ़रवरी माह के उत्तरार्द्ध में आपको स्त्री जाति से लाभ मिलने के संकेत सितारे दे रहे है. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. नए वाहन या ज़मीन जायदाद सम्बन्धी निर्णय लेने के लिए फ़रवरी माह बेहद अनुकूल है. घर में किसी नए सदस्य के आगमन की संभावना प्रबल है. कुल मिलाकर कर्क लग्न के जातकों के लिए फ़रवरी माह शुभ संकेत दे रहा है, केवल निर्णय लेने में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. 

सावधानी : कोई बड़ा आर्थिक फैसला  ना लें .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Leoसिंह राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Leo Horoscope – February Rashifal 2016): फ़रवरी माह का मध्य भाग सिंह लग्न के जातकों के लिए विशेष सावधानी बरतने का समय होगा. इस समय आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने कि आवश्यकता होगी. घटना दुर्घटना के योग बने हुए हैं अतः व्यर्थ की यात्राओं से बचें या यात्रा के समय अधिक सावधानी बरतें. फ़रवरी माह आपके आर्थिक मामलों के लिए भी बहुत सहायक नहीं रहेगा. व्यय पर नियंत्रण आवश्यक है. जीवन साथी से आपको तनाव मिल सकता है अतः उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. यह माह हर प्रकार से आपके लिए संवेदनशील है अतः अधिक सावधानी एवं सतर्कता की आवश्यकता है.

सावधानी : यात्रा के दौरान बेहद सावधानी बरतें 

उपचार : भगवान् गणेश की आराधना  और रुद्राभिषेक कराना लाभदायक रहेगा 

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

virgoकन्या राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Virgo Horoscope – February Rashifal 2016) : कन्या लग्न के जातकों के लिए फ़रवरी माह धन हानि के संकेत दे रहा है. इस  माह आप अनावश्यक कार्यों में धन व्यय करेंगे ओर बाद में पछतायेंगे. कुछ ऐसी परिस्थितियाँ उत्त्पन्न  होंगी जिनसे आपको अकस्मात धन हानि होगी. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा तथा आप अपने शत्रुओं पर भी हावी रहेंगे. वाद विवाद या कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता की संभावना अधिक है. शिक्षा प्रतियोगिता में भी भाग्य साथ देगा.

सावधानी : आर्थिक निर्णयों के लिए समय बहुत अच्छा नहीं है , संभलकर चलें . उपचार : कर्ज की स्थिति हो तो ऋण मोचक मंगल स्तोत्र का नियमित पाठ करें 

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

libraतुला राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Libra Horoscope – February Rashifal 2016): धन के आगमन ओर साथियों के सहयोग के मामलों में फ़रवरी माह बेहद अनुकूल है. तुला लग्न के जातकों को इस माह अपने जीवन साथी , मित्रों एवं भाई बहनों का बहुत सहयोग मिलेगा. धन के मामले में भी यह माह बहुत अच्छे संकेत दे रहा है. फ़रवरी में धन प्राप्ति के योग बने हुए हैं केवल आपको धन आगमन के स्रोत पर नियंत्रण रखना होगा. निर्णय क्षमता बहुत तेज़ रहेगी. बुद्धि तीव्र एवं सही निर्णय लेने की स्तिथि में होगी. आप  स्तिथियों का पूर्वानुमान लगाने में सक्षम होंगे एवं व्यक्तित्व विश्वास से भरा रहेगा. फ़रवरी माह का पूर्वार्द्ध अधिक लाभप्रद रहेगा अतः अनुकूल समय का लाभ उठाएं.

सावधानी : शांत और संयमित रहते हुए प्रगति के पाठ पर आगे बढे

 

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

cancerवृश्चिक राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Scorpio Horoscope – February Rashifal 2016) : हालांकि शनि कि साढ़े साती का पूर्ण प्रभाव वृश्चिक लग्न(राशि भी हो तो ) के जातकों पर है परन्तु ग्रहों कि स्तिथियाँ इस माह आपके लिए बेहद अनुकूल है. आप अपने निर्णय क्षमता और बुद्धि के बल पर किसी भी प्रकार की कठिन से कठिन परिस्तिथि से निकलने में सक्षम रहेंगे. कार्यक्षेत्र में किसी बड़े अधिकारी से अन-बन होने की आशंका है परन्तु आप अपनी सौम्य वाणी से विवाद की  स्तिथि उत्त्पन्न नहीं होने देंगे और स्थिति को नियंत्रण में कर लेंगे. पिता को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो सकती है अतः सावधानी बरतें.

सावधानी : पिता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें

उपचार : शनि और हनुमान की उपासना और आराधना  करते रहें और अधिक परेशानी हो तो भगवान् शिव का पूजन करें और रुद्राभिषेक करायें .

 

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

वैवाहिक जीवन में समस्या हो तो माँ कात्यायनी अनुष्ठान के लिए यहाँ क्लिक करें 

Sagiधनु राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Sagittarius Horoscope – February Rashifal 2016): धनु लग्न के जातकों के लिए सितारे फरवरी माह में राज योग का सृजन कर रहे हैं. आपकी बौधिक क्षमता बहुत प्रबल रहेगी और सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस माह बुद्धि, बल और उत्साह के सामंजस्य के कारण आप अपने कार्यों को करने में सफल रहेंगे. भाग्य पक्ष इस माह अधिक प्रबल नहीं है किन्तु सकारात्मक सोच और उत्साह के कारण आप सही निर्णय ले पाएंगे और सफलता प्राप्त करेंगे. आर्थिक रूप से भी यह माह आपके लिए बेहतर रहेगा. माह के अंत में संतान पक्ष से कुछ परेशानी या व्यय की संभावना बनेगी.

सावधानी : धर्म के पथ से विचलित ना हों 

उपचार : स्वास्थ्य के मामले में समय लगातार प्रतिकूलता लिए हुए है अतःमीठी वस्तुएं कम खाएं , यदि शुक्र या शनि की दशा हो और कुंडली में गुरु की स्थिति ठीक नहीं हो तो महामृत्युंजय मन्त्र का जप करें और अधिक परेशानी हो तो गुरु की वैदिक शांति करायें .

 

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

capriमकर राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Capricorn Horoscope – February Rashifal 2016) :

फरवरी माह आपकी समाज में मान एवं प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा. कार्य व्यापार में भी सफलता प्राप्त करने के योग प्रबल है. कार्यक्षेत्र में आपको अपने उच्च अधिकारीयों  का एवं परिवार में पिता या बड़े भाई  का सहयोग प्राप्त होगा. समाज में प्रभाव की वृद्धि के कारण आपका संपर्क भी बढेगा, साथ ही अपने कार्यों में आप उन्नति प्राप्त करेंगे. धन के मामले में यह माह सामान्य रहेगा. स्वस्थ्य पक्ष थोडा कमज़ोर रहेगा. आपको अपने और अपने जीवन साथी के स्वस्थ्य के बारे में विशेष रूप से सावधान रहना होगा. परिवार में एक से अधिक सदस्यों  के अस्वस्थ होने की संभावना बनेगी.

उपचार : गायत्री या रुद्र्गायात्री का जप करें और संभव हो तो हवन करें या करायें

 

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Aquariusकुम्भ राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Aquarius Horoscope – February Rashifal 2016) : कुम्भ लग्न के जातक पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को झेलते आ रहे हैं. अभी आपको इस माह भी धैर्य और संयम के साथ रहना होगा. स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है क्योंकि फरवरी माह में समस्याओं के बढ़ने की संभावना बनेगी विशेषकर यदि आप नेत्र, हड्डियों या रक्त सम्बंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं. छोटे से छोटे विकार की अनदेखी न करें और तुरंत चिकित्सीय परामर्श ले. प्रेम संबंधों में भी अन बन होने के संकेत सितारे दे रहे हैं. जीवन साथी , प्रेमी अथवा प्रेमिका के साथ आपके वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना रहेगी.

सावधानी :रिश्तों में तनाव न आए इसलिए संयम और धैर्य से काम लें.

उपचार : यदि जन्म कुंडली में भी सप्तमेश ख़राब है या कुंडली बिना मिलाये विवाह हुआ है तो आपकी परेशानी बहुत अधिक बढ़ने वाली है बेहतर है सप्तमेश की शांति कराएँ या माँ कात्यायनी का अनुष्ठान कराएँ .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Piscesमीन राशिफल – फ़रवरी राशिफल 2016(Pisces Horoscope – February Rashifal 2016) मीन लग्न के जातकों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं केवल इसी माह नहीं अपितु अगस्त माह तक बनी रहेगी. यदि आप मधुमेह  अथवा लीवर  से सम्बंधित रोग से परेशान हैं तो स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. गुरु के सिंह लग्न में बने रहने तक आपको स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. छठे भाव में गुरु और राहु की युति आपके लिए कई प्रकार परेशानी पैदा कर सकती है. फरवरी माह का पूर्वार्ध धन के लिए बेहतर समय है. आपको कार्य के नए अवसर प्राप्त होंगे. शिक्षा प्रतियोगिता के लिए भी सफलता की संभावनाएं अधिक हैं. यदि आप किसी कानूनी वाद विवाद में फंसे हैं तो उसमे भी सफलता के योग बनेगे. बौद्धिकता के बल पर आप अपने विरोधियों को शांत करने में सफल होंगे. इस माह यात्रा के योग भी प्रबल  हैं.

सावधानी : स्वास्थ्य का मामला ही संवेदन शील लग रहा है अतः सावधानी रखें

उपचार : गुरु सम्बन्धी दान करें जैसे गुड , चने की दाल , पीला कपडा इत्यादि . विशेष परिस्थिति में परामर्श लेकर उपचार करें

                                   वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें

 यदि आप किसी भी प्रकार की पूजा /अनुष्ठान वैदिक रीति से कराना चाहते हैं तो क्लिक करें  –

वैदिक पूजा एवं  अनुष्ठान   

शुभम भवतु !

Pt-deepak-dubey-Profile-Pic

ज्योतिषविद पं. दीपक दूबे  <View Profile>

(Pt. Deepak Dubey)

09990911538


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web