" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Surya Grhan 2016/सूर्य ग्रहण 2016 

surya-grahan

 इस वर्ष दो सूर्य ग्रहण लग रहे हैं

 पहला सूर्य ग्रहण: 9 मार्च (बुधवार),2016

 दूसरा सूर्य ग्रहण:1 सितम्बर (बृहस्पतिवार) , 2016 

दूसरे सूर्य ग्रहण और सूतक का समय जानने के लिए क्लिक करें 

पहला  सूर्य ग्रहण

तारीख9 मार्च (बुधवार) ,2016

ग्रहण का समय (भारतीय समयानुसार) :  5:45 AM  से 9:08 AM  

सूतक का समय  : 4:49 AM से 10.04 AM तक

यह सूर्य ग्रहण फाल्गुनी अमावस्या, बुधवार को 9 मार्च 2016 के दिन पश्चिमोत्तरी भाग को छोड़ शेष पूरे भारत  में प्रातः काल खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा. भारत के अतिरिक्त यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया , न्यूगुयाना, पलाऊ, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, ताइवान, जापान, चीन, मयन्मार , श्रीलंका आदि में दिखाई देखा. इस सूर्य ग्रहण की  खग्रास आकृति केवल इंडोनेशिया एवं प्रशांत व हिन्द महासागर में दिखाई देगी.

यदि आपकी कुंडली में ग्रहण दोष  है तो “ग्रहण दोष शांति पूजा के लिए यह दिन सर्वोत्तम है. “पितृ दोष शांति “ और  “वैदिक सूर्य शांति पूजा ” के लिए भी यह दिन उपयुक्त माना जाता है. इस दिन किये गये कार्यों का प्रभाव कई गुना अधिक हो जाता है इसलिए मन्त्र सिद्धि और किसी भी तरह के धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए ग्रहण का  दिन अत्यंत ही उपयुक्त माना गया है.

              Having a Problem? Talk to Pt Deepak Dubey in Just Rs.2100/- click here

 अनुष्ठान /पूजा के लिए संपर्क करें – +91-9990911538

प्रथम सूर्य ग्रहण का विभिन्न राशियों पर प्रभाव

मेष : आर्थिक दृष्टि से देखा जाये तो यह समय आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद होगा. कहीं न कहीं से अधिक मात्र में धन आगमन के योग बने हुए हैं. शिक्षा प्रतियोगिता के लिए यह समय थोड़ी प्रतीक्षा करवाने वाला होगा. आपके द्वारा किए गये परिश्रम का फल आपको  देर से मिलेगा.  सूर्य ग्रहण के कारण बहुत अधिक संवेदनशील समय का सृजन होगा अतः गर्भवती स्त्रियों के लिए अधिक सावधानी बरतने का समय है. अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की  देखभाल में कोई लापरवाही न बरतें.

वृषभ : यह समय आपके पिता की सेहत के लिए अनुकूल समय नहीं है. यदि वह पहले ही अस्वस्थ है तो किसी  भी प्रकार की लापरवाही घातक हो सकती है. कार्य क्षेत्र में भी आपको अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलेगा जिसके कारण कार्यों को पूरा करने में रुकावट आएगी. अधिक संवेदनशील समय होने के कारण घर परिवार में भी मन मुटाव की स्तिथि उत्त्पन्न हो सकती है. रिश्तों को बचा कर रखने के लिए धैर्य से काम लें.

मिथुन: आपके लिए यह समय आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत लाभदायक रहेगा. अचानक धन लाभ के योग बने हुए हैं. जिसके कारण आपका लम्बे समय से चला आ रहा क़र्ज़ समाप्त हो जायेगा और आपको आर्थिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. यह ग्रहण आपके भाग्य स्थान पर बनेगा अतः भाग्य भरोसे कोई भी कार्य न करें, किसी भी प्रकार के बड़े निवेश या धन से जुड़े निर्णय जल्दबाजी में न लें. इस समय समाज में आपका प्रभाव बना रहेगा और आपके कार्य भी पूर्ण होंगे परन्तु किसी को हानि पहुंचाने की भावना भी आपके मन में आ सकती है इसलिए थोडा सावधान रहें एवं भाई बहनों के साथ सम्बन्ध मधुर बनाने का प्रयत्न करें.

कर्क: धन के मामले में यह समय आपके लिए बहुत लाभप्रद रहेगा. अचानक धन लाभ के योग बनेगे. घटनायों का पूरावाभास करने में आप सक्षम रहेंगे. हालाँकि स्वास्थ्य के मामलों में आपके लिए यह समय बेहद संवेदनशील रहेगा. किसी प्रकार भी प्रकार की दुर्घटना या रोग व्याधि की संभावना बन सकती है. यदि पहले से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा हो तो सावधान रहें. यदि जन्म कुंडली में लग्न स्वामी कमज़ोर है अथवा शनि, राहु या केतु की दशा चल रही हो तो “महामृत्युंजय अनुष्ठान” या कम से कम “रुद्राभिषेक” अवश्य कराएं.

सिंह: यह समय कार्य व्यापार के लिए संवेदनशील रहेगा. साझेदारों के साथ मन मुटाव होने की  संभावना बनेगी. किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय या आर्थिक निवेश से पहले भली प्रकार सोच विचार ले या किसी अनुभवी से परामर्श ले. कारोबार में धैर्य से काम ले ओर संतुलित होकर चलें. पारिवारिक सुख में भी आप कमी पाएंगे. किसी कारण से जीवन साथी से भी दूरी बनने के संकेत सितारे दे रहे हैं . सूर्य ग्रहण से एक सप्ताह पहले और  कम से कम 10 दिन बाद तक यह स्तिथि बनी रहेगी अतः कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें.

कन्या:  सूर्य ग्रहण का प्रभाव कन्या लग्न के जातकों पर कई प्रकार से अनुकूल पड़ेगा. आपके लिए यह बेहतर समय है विशेषकर धन सम्बंधित कार्यों को लेकर.  पुराने कर्जों से छुटकारा मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. विवादों का अंत होगा, पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा. अतः सभी तरह से आपका समय बेहतर होने वाला है. यदि कोई पुराना कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो निर्णय आपके पक्ष में आने की  संभावना बनेगी. यह समय आपकी  सेहत के लिए अनुकूल समय नहीं है. यदि आपको किसी प्रकार की त्वचा या फेफड़ों से सम्बंधित रोग हो या कोई एलर्जी हो तो सावधान रहें यह रोग सूर्य ग्रहण के दौरान बढ़ सकते हैं.

तुला :  यह समय शिक्षा प्रतियोगिता  के लिए बेहद अनुकूल है. परीक्षा या साक्षत्कार के लिए आपकी सोच और आपका ज्ञान पूर्ण रूप से साथ देगा. आपकी तर्कशक्ति एवं वाणी आपका साथ देगी और आपको हर प्रकार से सफलता दिलाएगी. धन के मामले में भी यह समय अनुकूल  है, आपकी आर्थिक स्थिति अवश्य सुधरेगी.  केवल संतान पक्ष की ओर से आपको सतर्क रहना होगा. सूर्य ग्रहण के कारण बहुत अधिक संवेदनशील समय का सृजन होगा अतः गर्भवती स्त्रियों के लिए अधिक सावधानी बरतने का समय है. अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की  देखभाल में कोई लापरवाही न बरतें.

वृश्चिक : सूर्य ग्रहण का समय आपके लिए थोडा परेशानी भरा रहेगा. पारिवारिक सुख में कमी आएगी. माता के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है. सूर्य ग्रहण से एक सप्ताह पहले और  कम से कम 10 बाद तक यह स्तिथि बनी रहेग, इस दौरान कोई शोक सन्देश भी आपको मिल सकता है. परिवार में कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है. आपके सितारे स्थान परिवर्तन की ओर भी  संकेत दे रहें हैं यह परिवर्तन कार्य स्थान या रहने के स्थान में  हो सकता है.

धनु : आपका आत्मबल बहुत अधिक बढ़ा चढ़ा रहेगा. कुशाग्र बुद्धि के कारण आप सही दिशा में  निर्णय ले पाएंगे. भाई बहनों का सहयोग मिलेगा एवं सम्बन्ध मधुर होंगे, परन्तु बड़े भाई के साथ कुछ अन बन हो सकती है अतः वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है. कुल मिलाकर सूर्य ग्रहण का प्रभाव आपके लिए अधिक नकारात्मक नहीं है. धन लाभ और पराक्रम  के लिए यह समय अनुकूल एवं लाभकारी  है.

मकर: आपके लिए यह समय आर्थिक रूप से बहुत अधिक लाभकारी होगा. धन आगमन के संकेत दिखाई दे रहे है. आर्थिक रूप से आपकी इस समय बहुत उन्नत्ति होगी परन्तु छोटे भाई के साथ अन बन होने की भी संभावना बनी हुई है. छोटे  भाई के द्वारा किसी प्रकार की  कोई परेशानी या  विवाद में आप अपने आपको उलझा हुआ पाएंगे. करियर के लिए यह समय अनुकूल है. अग्नि या विद्युत् उपकरणों से यथा संभव दूरी बनाये रखें.

 कुम्भ : यह समय आपकी सोच और  निर्णय लेने की  क्षमता पर बुरा असर डालेगा. मन विचलित रहेगा. असमंजस की  स्तिथि बनी रहेगी, बुद्धि  कुशाग्र नहीं रहेगी और आप किसी भी निर्णय पर जल्दी पहुँच नहीं पाएंगे. आत्मबल एवं उत्साह में कमी आएगी.  इस समय आप अपने करियर से सम्बंधित कोई भी बड़ा निर्णय न ले या संभव हो तो कुछ समय के लिए टाल दें. आलस्य हावी रहेगा. यदि पहले से अवसाद  के शिकार हैं तो सावधान रहे ओर अपने आपको  संतुलित बनाये रखने का प्रयास करें.

मीन: यह समय आपके लिए कुछ मामलों में अनुकूल नहीं है. अचानक धन व्यय आपको परेशानी में डाल सकता है. किसी भी प्रकार कि उनुपयोगी वस्तु की  खरीदारी से बचें. शत्रु आप पर हावी होने का प्रयत्न करेंगे ओर रोग की  भी संभावना बनी हुई है. इस दौरान हुए रोग जल्दी ठीक नहीं होंगे  अतः स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. घर परिवार में स्त्रियों को स्वस्थ्य सम्बन्धि समस्याएं आ सकती हैं. आर्थिक मामलों में भी समय संवेदनशील है , किसी भी प्रकार के बड़े फैसलों से बचे. मन पर नियंत्रण और  व्यसन से दूरी बनाये रखें.

वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें

 यदि आप किसी भी प्रकार की पूजा /अनुष्ठान वैदिक रीति से कराना चाहते हैं तो क्लिक करें  –

hawan

वैदिक पूजा एवं  अनुष्ठान   

 


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web