मेष राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल मेष लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
आर्थिक मामलों में असंतुष्टि का योग है , धन तो रहेगा लेकिन संतुष्ट नहीं रहेंगे , कार्य व्यापार से सम्बंधित यात्रायें सार्थक होंगी , यह वर्ष धन और स्थाई संपत्ति के लिए सहयोगी है , जमीन जायदाद खरीदने का अवसर बनेगा . वैवाहिक जीवन के लिए सामान्य सहयोगी है , इस वर्ष घर परिवार में कुछ शुभ कार्य संपन्न होंगे , भाग्य का साथ रहेगा और रुके हुए कार्यों में प्रगति मिलेगी , कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता का प्रबल योग है , शत्रु और कर्ज से छुटकारा मिलने का योग अच्छा है लेकिन शिक्षा में कुछ ना कुछ व्यवधान संभव है अतः प्रयास करें , संतान प्राप्ति के प्रयास अधिकांशतः असफल होंगे , गर्भपात की भी प्रबल सम्भावना बनेगी अतः सावधानी बरतें जनवरी से मार्च और जून से अगस्त तक का समय शुभ है .
सावधानी – बचत के लिए विशेष प्रयास – व्याकुलता में धन खर्च ना करें , आय के लिए कोई भी असंवैधानिक कदम ना उठायें , गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें .
उपचार : इस वर्ष शनि और केतु के लिए शांति अनुष्ठान आवश्यक है , हनुमान जी और सूर्य की आरधना करें.
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/वृश्चिक राशिफल / धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026