
कन्या राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल कन्या लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
कार्य – व्यापर में अभूतपूर्व वृद्धि की सम्भावना है , आय बेहतर होगी , नए व्यापार या व्यापार में परिवरतन भी करेंगे .
पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि का अच्छा योग है सुदूर की यात्रा सफल होगी और बहुत से लोग कहीं अन्यत्र सेटल होंगे संतान प्राप्ति के लिए समय अनुकूल है , लेकिन संतान के कारण मानसिक कष्ट या वैचारिक मतभेद संतान से हो इसके भी भी प्रबल योग रहेंगे शिक्षा प्रतियोता में सफल होंगे.
स्थाई संपत्ति के लिए समय बहुत अनुकूल है , इस वर्ष नए वाहन की भी अच्छी सम्भावना दिखाई दे रही है अविवाहित लोगों के लिए यह वर्ष कुछ बाधाओं के साथ अनुकूल है , प्रेम सम्बन्ध बेहतर होंगे शरीर का मध्य निचला हिस्सा कष्ट के प्रभाव में रहेगा , चोट चपेट फ्रैक्चर की सम्भावना भी बनी हुई है कुछ अनावश्यक के शत्रु उत्पन्न होंगे जिनके कारण उलझने बनी रहेंगी
सुझाव : ओछी मानसिकता के लोगों से एक निश्चित दूरी बनाकर रहें
उपचार : नियमति शिव जी आराधना , समय समय पर रुद्राभिषेक और उन्नति के लिए मां लक्ष्मी की उपासना – अनुष्ठान बहुत सहयोगी रहेगा
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2026/ वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/वृश्चिक राशिफल / धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026