
तुला राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल तुला लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
बेरोजगारों के लिए इस वर्ष नौकरी की अच्छी संभावना बन रही है , काम की पूरे वर्ष अधिकता रहेगी , कार्य स्थल पर लोग बहुत हद तक शत्रुवत व्यवहार करेंगे .
वर्ष के प्रारम्भ में पद – प्रतिष्ठा की वृद्धि हो इसके अच्छे संकेत हैं वर्ष का प्रारंभ संपत्ति के दृष्टिकोण से शुभ है स्थाई सम्पति खरीदने या अपने घर में शिफ्ट होने का योग भी प्रारंभ में है स्थान परिवर्तन भी है .
सुदूर से लाभ होगा शिक्षा प्रतियोगिता में भटकाव है और अच्छी सफलता के लिए बहुत प्रयास करना होगा , कई लोगों की शिक्षा बाधित हो या अच्छे परिणाम ना आयें इसके स्पष्ट संकेत हैं , उतावलेपन में कार्य करने को आतुर रहेंगे किसी ना किसी कार्य की पूर्ति के लिए कर्ज लेने कीस्थिति बनेगी लेकिन यह लम्बी अवधि का होगा , विवाद ना करें क्योंकि लम्बा उलझा सकता है
संतान प्राप्ति के लिए समय उचित नहीं , संतान के कारण मन परेशान भी रहेगा और वाद – विवाद होता रहेगा , या यूँ कहूँ कि संतान से परेशान रहेंगे विवाह के लिए यह समय सामान्य है , प्रेम सम्बंदों में बहुत मानसिक तनाव रहेगा , टूट ही जाये इसके तो संकेत कम हैं लेकिन उलझें बनी रहेंगी – स्थिरता का अभाव रहेगा वर्ष के मध्य में तगड़े घटना दुर्घटना का योग बन रहा है सावधानी बरतें .
सुझाव : अपरिहार्य ना हो तो कर्ज ना लें
उपचार : हनुमान जी की आराधना करें और शनि मृत्युंजय का अनुष्ठान करें
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2026/ वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/वृश्चिक राशिफल / धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026