
वृश्चिक राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल वृश्चिक लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
इस वर्ष कार्य क्षेत्र में बड़े उतार चढाव देखने को मिलेंगे , धन का आगमन सामान्य रहेगा , स्थान परिवर्तन या नौकरी छूटने और फिर लगने के योग बने रहेंगे , वर्ष का अंतिम भाग करियर के लिए कुछ बड़े अवसर देने का संकेत दे रहा है
पूरा वर्ष संपत्ति खरीदने के लिए ठीक नहीं , प्रॉपर्टी के मामले में फंसने का खतरा है अतः बहुत सोच समझ के हाथ डालें , हाँ बेचना चाहते हैं तो वो लाभकारी होगा लेकिन उलझने और बाधाएं उसमें भी आयेंगी , इस वर्ष वाहन भी परेशान करेगा , खरीदना हो तो मुहूर्त अच्छे से देखें
उच्च शिक्षा के लिए यह वर्ष बेहद उपयोगी है , सुदूर कहीं विदेश या अन्यत्र जाकर शिक्षा ग्रहण करने का योग भी बहुत प्रबल है
संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों के लिए कुछ प्रारंभिक बाधाओं के साथ सफलता का योग है , संतान का आपके कार्यों में सहयोग मिलेगा और यदि कोई कार्य करते हैं मिलकर तो वह लाभकारी रहेगा (हालाकि कुंडली मिलान आवश्यक है)
कर्ज या विवाद है तो वो अभी इस वर्ष समाप्त वो इसकी सम्भावना कम है , कोई मामला लम्बा खिंच सकता है
यह वर्ष आध्यात्मिक चेतना के लिए बहुत ही अच्छा है
विवाह के लिए वर्ष अनुकूल नहीं , बहुत बाधाएं आएँगी या संभव है लाख प्रयासों के बावजूद हो ही ना , प्रेम संबंध में वाद-विवाद और टूटने की पूरी सम्भावना है , पारिवारिक जीवन में भी सुख की कमी महसूस होगी
यह वर्ष पिता के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं
सुझाव : जमीन जायदाद में निवेश ना करें
उपचार : मीठी वस्तुओं से परहेज करें , ग्रे और गहरे नीले रंगों का प्रयोग कम से कम करें , गणेश जी और हनुमान जी की आराधना करे तथा केतु के लिए शांति अनुष्ठान करें
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2026/ वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/ धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026