
मकर राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल मकर लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
यह वर्ष आर्थिक मामलों में बेहद संवेदनशील है , धन हानि कि प्रबल सम्भावना है अतः बहुत सावधानी बरतें , कोई नया निवेश , कोई नहीं साझेदारी करने से बचें , जो चल रहा है उसे ही निरंतर बनाये रखें हालाकि यह भी एक चुनौती ही होगा , नए प्रयोग से बचें चाहे वह नौकरी हो या व्यापार ,बहुत व्यय और भटकाव का वर्ष है.
संपत्ति में निवेश के लिए वर्ष का प्रारम्भ और मध्य भाग बेहतर है हालाकि संपत्ति लेते समय मुहूर्त अवश्य देखा करें क्योंकि यदि मुहूर्त सही नहीं हुआ तो राशिफल के सुन लेने से कोई लाभ नहीं शिक्षा के दृष्टिकोण से वर्ष के प्रारम्भ में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा , हालाकि वर्ष का अंतिम दूसरा भाग सहयोगी है , इसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी लेकिन प्रारम्भ में बहुत प्रयास करें , भटकाव और धन खर्च होगा जो फलदाई नहीं होगा .
शिक्षा के मामले में कोई बड़ा परिवर्तन ना करें संतान प्राप्ति के लिए समय परेशानियों से भरा है , बहुत समस्याओं और संघर्ष के बाद ही सफलता संभव है , कर्ज से बचें , बौद्धिक शत्रुता होगी जो लम्बा चल सकती है .
विवाह के दृष्टिकोण से वर्ष का अंतिम भाग ही बेहतर है प्रथम भाग में कुछ ना कुछ कठिनाई बनी रहेगी स्वयम के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें विशेष कर पेट और नर्वस सिस्टम से सम्बंधित समस्या परेशान कर सकती है , बहुत से लोग कमर और टांगो में दर्द से परेशान रहेंगे
सुझाव : आर्थिक मामलों में बहुत सावधानी रखनी है , बड़े निवेश से बचें
उपचार : नियमित मां लक्ष्मी की आरधना करने , शाम के समय सुगन्धित सफ़ेद पुष्प अर्पित करें , खट्टे खाद्य पदार्थों से परहेज करें , गणेश जी और राहू के लिए पूजा अनुष्ठान करें /कराएँ
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/ वृश्चिक राशिफल 2026/धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026