
कुम्भ राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल कुम्भ लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
यह वर्ष धन के दृष्टिकोण से ठीक है सामान्य से बेहतर परिणाम मिले इसकी अच्छी सम्भावना है विशेष कर नौकरी पेशा वालों को लेकिन आपको संतुष्टि नहीं रहेगी , व्यापार के मामले में आप बढ़ चढ़ कर निवेश या विस्तार की योजना बनायेंगे लेकिन थोड़ी सावधानी से चलना बेहतर होगा .
अशांत मन और मुंह से निकले नकारात्मक शब्द आपको करियर में बड़ी परेशानी में डाल सकते हैं अतः इससे बचें संपत्ति खरीदने में कठिनाई आएगी , हालाकि वर्ष का मध्य भाग कुछ अनुकूलता लिया होगा लेकिन सामान्यत यह बहुत अच्छा नहीं है , जल्दी निर्णय भी नहीं ले पाएंगे.
शिक्षा के दृष्टिकोण से समय बड़ी और नई उपलब्धियां दे सकता है हलाकि मनः स्थिति स्थिर नहीं है , व्याकुलता हावी रहेगी अतः मन पर थोडा नियंत्रण रखें तो सफलता निश्चित है संतान प्राप्ति के लिए भी समय बेहद अनुकूल है अतः प्रयास करें , संतान के साथ सम्बन्ध भी बेहतर रहने की उम्मीद है हालाकि वास्तविक स्थिति तो आपकी जन्म कुंडली के योग ही स्पस्ट करेंगे लेकिन यह वर्ष ग्रहों के गोचर के हिसाब से अनुकूलता लिया हुआ है.
कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता का योग तो है लेकिन खुद से ही उलझ पड़ें लोगों से इसके संकेत भी स्पष्ट हैं , खुद ही किसी वाद विवाद को आमंत्रित ना करें प्रथम विवाह के लिए तो नहीं लेकिन जो लोग दूसरा विवाह करना चाहते हैं उनके लिए यह वर्ष अनुकूलता देगा साथ ही वैवाहिक जीवन में अशांति भी बनी रहे इसकी भी सम्भावना बनी हुई है .
तर्क कुतर्क से बचें आपसी रिश्तों में मानसिक अशांति का वर्ष है , अनिद्रा और अनावश्यक की बेचैनी बनी रहेगी .
सुझाव : वैवाहिक जीवन में कठिनाई का योग है , व्यपार में बढ़ चढ़ कर निवेश से बचें – तर्क कुतर्क से दूर रहें
उपचार : नियमति गणेश जी की उपासना बहुत लाभकारी होगी , पानी का सेवन अधिक से अधिक करें , हरे रंगों का प्रयोग – प्रकृति के साथ समय बिताना लाभकारी होगा चहुमुखी शांति के लिए गणेश जी और राहू के लिए अनुष्ठान कराएँ
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2026/ वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/ वृश्चिक राशिफल 2026/धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ मीन राशिफल 2026