Sury Grahan 2021/सूर्य ग्रहण 2021
तारीख : 26 मई 2021 ग्रहण समय (IST) – दोपहर 2:17 से सांय 7:19 तक
भारत में सूतक मान्य नहीं
वर्ष 2021 का सबसे पहला ग्रहण चंद्रग्रहण होगा . यह चन्द्र ग्रहण 26 मई 2021 को लगेगा ।
ये चंद्र ग्रहण एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका में पूर्ण चंद्र ग्रहण की तरह दृश्य होगा, लेकिन भारत में ये केवल एक उप छाया ग्रहण की तरह ही देखा जाएगा। भारत में इसका धार्मिक प्रभाव एवं सूतक मान्य नहीं होगा ।
यदि आपकी कुंडली में ग्रहण दोष है तो “ग्रहण दोष शांति पूजा” के लिए यह दिन सर्वोत्तम है. “पितृ दोष शांति ” और “वैदिक चन्द्र शांति पूजा ” के लिए भी यह दिन उपयुक्त माना जाता है. इस दिन किये गये कार्यों का प्रभाव कई गुना अधिक हो जाता है इसलिए मन्त्र सिद्धि और किसी भी तरह के धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए ग्रहण का दिन अत्यंत ही उपयुक्त माना गया है.
दान : चावल , आटा , दाल , वस्त्र , फल इत्यादि का दान सर्वोत्तम.
तारीख : 19 नवम्बर 2021 ग्रहण समय (IST) – सुबह 11:32 से सांय 5:33 तक
भारत में सूतक मान्य नहीं
2021 में भारत में लगने वाला दूसरा चन्द्र ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो कि भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा.
भारत में यह चंद्र ग्रहण उप छाया ग्रहण के रूप में दिखाई देगा, इसलिए यहाँ इसका धार्मिक प्रभाव एवं सूतक मान्य नहीं होगा .
यदि आपकी कुंडली में ग्रहण दोष है तो “ग्रहण दोष शांति पूजा” के लिए यह दिन सर्वोत्तम है. “पितृ दोष शांति ” और “वैदिक चन्द्र शांति पूजा ” के लिए भी यह दिन उपयुक्त माना जाता है. इस दिन किये गये कार्यों का प्रभाव कई गुना अधिक हो जाता है इसलिए मन्त्र सिद्धि और किसी भी तरह के धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए ग्रहण का दिन अत्यंत ही उपयुक्त माना गया है.
दान : चावल , आटा , दाल , वस्त्र , फल इत्यादि का दान सर्वोत्तम
सूतक में क्या करें और क्या न करें >
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)