
धनु राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल धनु लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
वर्ष का प्रारंभ शानदार है करियर के दृष्टिकोण से , आय के स्रोत एक से अधिक होंगे , नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति का योग है , कुछ नया कार्य – व्यापार करना चाहते हों या विस्तार करना चाहते हों उसके लिए भी यह वर्ष बेहद अनुकूल है संपत्ति में निवेश के लिए भी योग बेहतर है हाँ बेचने में कठिनाई होगी .
वर्तमान स्थान को छोड़कर कहीं अन्यत्र बसने का भी योग बना रहा है , पुराने घर की मरम्मत का भी योग प्रबल है , वाहन से घटना दुर्घटना का योग बनेगा सावधानी बरतें शिक्षा के दृष्टिकोण से समय सामान्य है , किसी नकारात्मक ग्रह का गोचर में प्रभाव नहीं है अतः दशा – अंतर का प्रभाव पूर्ण रूप से रहेगा , अनुकूल होगी तो उपलब्धी अन्यथा कठिनाई संतान प्राप्ति के लिए भी समय सामान्य है अतः प्रयास कर सकते हैं , यह ध्यान रखें कि यदि स्थाई कुंडली में कोई दोष है , कूट मिलान में नाड़ी दोष आ रहा है तो सामान्य समय भले ही है समस्या आएगी .
कर्ज या विवाद है तो उसके इस वर्ष समाप्त होने की प्रबल सम्भावना है , हालाकि विवाद और धोखे खूब मिलेंगे , बहुत करीबी लोग जो अति विस्वसनीय हैं धोखा देंगे लेकिन शत्रु परास्त होंगे और कोर्ट कचहरी के मामले भी समाप्त हों इसकी अच्छी सम्भावना यह वर्ष दिखा रहा है .
विवाह के लिए यह वर्ष बेहद अनुकूल है , प्रेम सम्बन्ध और बेहतर हों उसमें प्रगाढ़ता आये इसकी संभावना अच्छी है यह वर्ष आपके स्वयं , जीवन साथी और मां के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं अतः विशेष ध्यान रखें
सुझाव : धोखे का योग बेहद प्रभावशाली है अतः बहुत सावधानी बरतें
उपचार : नियमति सूर्य उपासना बहुत लाभकारी होगा संभव हो तो रविवार को सूर्य गायत्री से यग्य करें , मई 2026 के बाद देव गुरु बृहस्पति की शांति पूजा अवश्य करें या कराएँ
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2026/ वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/ वृश्चिक राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026