
कर्क राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल कर्क लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
इस वर्ष दो बड़ी चुनैतियां हैं आपके सामने – पहला स्वास्थ्य और दूसरा धन की बचत – इस दोनों चुनौतिओं से आपको जूझना पड़ सकता है.
व्यापारी वर्ग को थोड़ी राहत तो रहेगी लेकिन बड़े निवेश बड़ी हानि करेंगे , प्रारंभ में स्थान परिवर्तन कुछ हद तक भाग्योदय कराएगा .
यह वर्ष आपको शिक्षा प्रतियोगिता के लिय बहुत ही अच्छा परिणाम देगा , आत्म ज्ञान में भी वृद्धि होगी , बहुत से लोग आध्यात्मिकता की ओर बढ़ेंगे .
विवाह के लिए भी यह वर्ष उपयुक्त है हालाकि उसमें कुछ ना कुछ असंतुष्टि रहेगी या बिना इच्छा के फैसला लेना पड़ सकता है .
संतान प्राप्ति के लिए वर्ष सहयोगी है , कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी , संपत्ति खरीदने के लिए भी यह वर्ष साफ्टा देने वाला है लेकिन पैत्रिक संपत्ति विवादस्पद रहेगी .
सुझाव : भाग्य की जगह पुरुषार्थ को बढ़ाये , कोई कार्य जिसमें बाधा आये तो परेशान होने की जगह प्रयासों को बढ़ाएं.
उपचार : उन्नति के लिए हनुमान जी की आराधना – विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें , खान पान में सावधानी रखें और वर्ष के प्रारम्भ में काल भैरव के लिए अनुष्ठान करें या कराएं
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2026/ वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/वृश्चिक राशिफल / धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026