
सिंह राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल सिंह लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष भी बहुत अनुकूल नहीं , अनिद्रा – बेचैनी परेशान करेगी , मस्तक और पैर दोनों ही कष्ट के लिए संवेदनशील रहेंगे .
आय में निरंतरता रहेगी लेकिन कार्य स्थल पर उतार चढाव या बाधाओं का सामना कर पड़ सकता है , महत्वाकांक्षा खूब बढ़ी चढ़ी रहेगी .
नए पार्टनरशिप से बचें विवाह के लिए भी वर्ष उपयोगी नहीं लेकिन प्रेम सम्बन्ध पनप सकता है हालाकि उसमें भी अस्थिरता रहेगी उच्च शिक्षा के लिए यह वर्ष बेहद सहयोगी है योग्य लोगों के लिए कुछ बाधाओं और प्रारम्भिक समस्याओं के साथ संतान प्राप्ति का भी योग है.
संपत्ति में निवेश के लिए समय उपयुक्त है सामाजिक धार्मिक कार्यों में समय में और धन खर्च होगा , और इससे सम्बंधित कोई बड़ा कार्य संपन्न होगा
सुझाव : नया व्यापार , साझेदारी और सम्बन्ध को लेकर बहुत सावधान रहें या ना करें ना पड़ें
उपचार : राहू और शनि की शांति आवश्यक है , यह करियर और स्वास्थ्य दोनों के लिए सहयोगी रहेगा , सूर्य गायत्री और हनुमान जी की आराधना
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2026/ वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/वृश्चिक राशिफल / धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026