
मिथुन राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल मिथुन लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
यह वर्ष नए कार्य व्यापार का अवसर देगा , उन्नति के प्रबल योग हैं , स्थान परिवर्तन की सम्भावना बनी हुई है जो लाभदायक होगी .
विवाह के योग्य लोगों के लिए वर्ष का पहला आधा हिस्सा बेहद उपयोगी है लेकिन उसके बाद यह बिलकुल सहयोगी नहीं , बल्कि वर्ष का अंतिम हिस्सा वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों के लिए ठीक नहीं , विवाह या गहरा रिश्ता टूट सकता है .
भाग्य पक्ष इस वर्ष बहुत मजबूत नहीं है इसलिये शेयर इत्यादि से दूरी बनाये रखें. इस वर्ष आपका धन वाद – विवाद और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं में अधिक खर्च होगा.
करीबी लोगों की मदद और उनकी उलझने सुलझाने में अधिक समय नष्ट होगा. स्वयं के और माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें , हृदय रोगियों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए. जमीन जायदाद से सम्बन्धी कार्यों के लिए यह वर्ष अधिक अनुकूल नहीं है.
सुझाव : शेयर मार्केट में निवेश सावधानी से करें – बड़ी हानि का योग है
उपचार : गणेश जी की नियमित आराधना और शनि शांति पूजा बहुत से क्षेत्र में राहत देने वाली होगी.
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2026/ वृषभ राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/वृश्चिक राशिफल / धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026