इस माह में ग्रहों की स्थिति
आइये देखते हैं क्या कह रहे हैं सितारे इस माह आप सभी के लिए , यह राशिफल लग्न पर आधारित है
मेष : करियर की दृष्टी से यह माह कुछ रुका रुका सा होगा| आमदनी की गति धीमी हो सकती है | व्यापारी वर्ग को आय में कठिनाई होगी | नौकरी बदलने की संभावना रहेगी, छूट भी सकती हैं | इसका कारण आपका स्वभाव रहेगा | शुक्र पूरे माह आपके द्वितीय भाव में रहेगा जिस कारण वाणी संयमित रहेगी लेकिन अन्दर से जिद्दी भी बने रहेंगे | फलस्वरूप अपने उच्च अधिकारी से तनाव की संभावना बनेगी | जिससे नौकरी पेशे वालो को कठिनाई दिखाई दे रही हैं. जिनका कार्य बोलने से सम्बंधित है उन्हें लाभ होता दिखाई पड़ रहा है . संतान से कुछ कठिनाई होगी. पढाई में बाधा का योग बनेगा. प्रयास को बढ़ाने की आवश्यकता हैं भाग्य सहायक नहीं होगा. यदि प्रॉपर्टी बेचना चाहते हैं तो उसमे लाभ हो सकता हैं |
जानिये क्यों मानी जाती है “निर्जला एकादशी” सर्वश्रेष्ठ
वृष: ये माह आपकी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाएगा . भौतिक सुख सुविधाए की तरफ रुझान रहेगा. कुछ लोग भौतिक सुख सुविधाओ को प्राप्त भी करेंगे , वाहन खरीद सकते हैं . आपकी सोच आपको भौतिकता की तरफ प्रभावित करेगी | अध्यात्म की तरफ कुछ कमी रहेगी | इस माह में पराक्रम बहुत अधिक रहेगा | काम करने का सामर्थ्य तथा तुरंत निर्णय लेने की स्थिति बनी रहेगी | उत्साह भी बना रहेगा. फलस्वरूप आप सोचे हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे. प्रेम संबंधो के लिए समय अच्छा नहीं हैं वैचारिक मतभेद उत्पन्न होंगे | जीवन साथी के साथ विचार नहीं मिलेंगे | सावधानी से रहने की आवश्यकता हैं | साझेदारी में भी नुक्सान होने की संभावना बनी रहेगी, काम तथा करिएर के मामलो में भी भाग्य बहुत सहयोगी नहीं रहेगा | परिश्रम बहुत करेंगे , सोच सार्थक रहेगी . शिक्षार्थियों को प्रतियोगिता साक्षात्कार में सफलता मिलेगी | माँ के स्वास्थय का ध्यान दे उसमें कुछ कमी दिखाई पड़ रही हैं |
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
मिथुन: आय के मामले में अच्छा समय हैं बचत कर सकते हैं | वाक्पटुता अच्छी रहेगी, पराक्रम बहुत अधिक रहेगा | किसी करीबी से धोखा मिलने का योग हैं | अपने आत्मविश्वाश के बल पर आप विषम परिस्थति में भी से तेज़ी से निकलने में सक्षम रहेंगे | यदि कोई शत्रु है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं | वक्री शनि छठवें भाव में बैठा हैं वो शत्रुओ के लिए घातक हैं शत्रु आप पर भारी नहीं पड़ सकते हैं . पुराने चले आ रहे क़र्ज़ समाप्त होंगे | भाग्य बहुत सहयोगी नहीं होगा जहाँ भाग्य भरोसे कार्य करेंगे उसमे हानि का योग प्रबल हैं | जो जातक नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी मिलने की संभावना बनी हुई हैं | पद्दोनात्ति का योग भी बना हुआ स्थान परिवर्तन के भी योग हैं | करीबी व्यक्ति से सावधान रहें | धोखा मिलने का योग लगातार बन रहा हैं तथा विवाद की संभावना भी बनी हुई हैं. शेयर सट्टे के काम में है तो संभल कर कार्य करे , हानि होने की संभावना बनी हुई हैं | प्रेम सम्बन्ध के लिए समय सामान्य हैं | बहुत उतार चढ़ाव नहीं हैं बल्कि पारिवारिक जीवन सुख का अनुभव करेंगे संतान पक्ष से कठिनाई हो सकती हैं, धन खर्च हो सकता हैं|
श्रावण माह (10 जुलाई - 7 अगस्त, 2017) में "रुद्राभिषेक" कराने के लिए क्लिक करें
कर्क: यह माह कई मामलो में बहुत अच्छा हैं भाग्य का साथ रहेगा , भाग्य भरोसे कार्य होने की संभावना हैं भाग्य साथ देगा | कुछ लोग अपने यु टर्न कर सकते हैं, अपने कार्य को परिवर्तित भी कर सकते हैं| बौद्धिक क्षमता बहुत अच्छी रहेगी. बचत करने के लिए परेशान रहेंगे पर कर नहीं पायेंगे. धनागमन होगा पर उसी प्रकार खर्च भी रहेगा| प्रेम संबंधों में विवाह के योग बन रहे हैं | प्रेम सम्बन्ध के बाधा के भी योग हैं | छोटी छोटी बातो पर विवाद भी हो सकते हैं | वैवाहिक जीवन यापन कर रहें लोगो के बीच भी कुछ खटपट दिखाई पड़ रही हैं लेकिन घर के लिए कुछ अच्छी चीज खरीद सकते हैं | संतान को कुछ कष्ट हो सकता हैं संतान के कारण परेशानी हो सकती हैं तथा उस पर धन खर्च हो सकता हैं | मित्रो का बहुत सहयोग मिलेगा उसके कारण कोई अच्छा मित्र सलाहकार बन आपको अच्छी सलाह दे सकता हैं | आज कल इमानदार लोग कम मिलते हैं पर इस मामले में आपक भाग्य आपको सही व्यक्ति से मिलाएगा |
आपकी सोच में तुनक मिजाजी बनी रहेगी इसलिए अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना आवशयक हैं | स्वास्थय के लिए ये वक्त अभी भी संवेदनशील बना हुआ हैं | थोडा सतर्क रहें शरीर के निचले हिस्से में परेशानी आ सकती हैं | सर्जरी तक के योग हैं | अपने स्वास्थय का ध्यान रखें तथा क्रोध पर नियंत्रण रखें, अपनी सोच को बेहतर बनाये |
सपनों में छुपे संकेतों को जानने के लिए क्लिक करें
सिंह: माह का आधा हिस्सा यानी 13-14 जुलाई तक लाभ के योग हैं .आय कहीं न कहीं से होती रहेगी. बुद्धि पर नियंत्रण रहेगा मन विचलित होगा पर नियंत्रण कर पायेंगे और समय को संभाल पाने में सफल होंगे | अपने उच्च अधिकारी से सम्बन्ध भी बेहतर रहेगा जिस कारण आपकी सोच में स्थिरता रहेगी | 14-15 जुलाई के बाद अचानक स्थितियां बदलने वाली हैं, नौकरी छूटने का योग हैं जिनके भी कार्यस्थल पर परेशानी है तो 11-12 जुलाई के बाद वह बने रहना बहुत मुश्किल होगा .स्थान परिवर्तन का प्रबल योग बना हैं | उसके बाद के एक माह तक कठिन दिखाई पड़ रही हैं | बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता हैं| मानसिक तनाव बढ़ सकता हैं. सोच समझ कर उत्तर देना होगा. तुनक मिजाजी एवं वाद विवाद से बचना होगा| अपने पर नियंत्रण रखने की बहुत आवश्यकता हैं क्योकि तुरंत दूसरी जगह कार्य मिलने का योग नहीं हैं | परिश्रम का मूल्यांकन सही नहीं होगा तथा आवश्यकता से अधिक खर्च होगा | आप रुक से जायेंगे | जिन्हें हिर्दय रोग है या उससे सम्बंधित समस्या हैं वे बेहद सावधानी रखें, तनाव न ले खराब समय में बहुत संभल कर रहना चाहिये | यह समय निर्णय लेने का नहीं हैं | साड़ी कठिनाइयों के बावजूद बौद्धिक क्षमता निर्णय लेने में साथ देगी और समस्याओ से निकलने की स्थिति बनेगी. 13-14 जुलाई के बाद अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता हैं भगवान् विष्णु की आराधना करें उससे सम्बंधित दान करना चाहिए |
Get Your Kid’s Horoscope By Mail Now!
कन्या : इस माह आपकी सुदूर यात्रा हो सकती हैं | यात्रा में खर्च की संभावना का प्रबल योग हैं धनागमन का भी योग अच्छा है. आय बहुत अच्छी होगी. परिश्रम से अधिक धनागमन का योग हैं पूरे माह भाग्य बहुत सहयोगी होने वाला हैं | कोई भी कार्य करने में बौद्धिक और भाग्य के साथ होने से परिणाम आपके हित में होगा | अतः यदि कोई नया काम या कोई नयी नौकरी के तलाश में है तो साक्षात्कार दीजिये यह समय आपके उत्थान का समय हैं | बौद्धिक क्षमता बेहतर रहेगी. संतान पक्ष में यह समय थोडा कमजोर लग रहा हैं क्योकि मंगल की उच्च दृष्टि व शनि की दृष्टि अपनी राशि पर हैं जो वक्री हैं | बृहस्पति की दृष्टि हैं लेकिन वह नीच दृष्टि हैं जो थोडा उलझा कर रखेगी विशेषकर जो गर्भवती महिलाए है उनको कुछ कठिनाइया आ सकती हैं | संतान को चोट लगने का योग हैं लेकिन आपके व्यक्तिगत जीवन के लिए यह समय बहुत अच्छा हैं सोच सकारात्मक दिशा में रहने वाली हैं अतः अच्छा सोचे . निर्णय लेने में समर्थ रहेंगे कुछ नयी खरीदारी भी कर सकते हैं. वाहन खरीदने का योग बन रहा हैं . 4-5 जुलाई के बाद ले सकते हैं | सगे सम्बन्धी जैसे भाई-बहन के साथ कुछ कठिनाई का योग दिखाई दे रहा हैं वैचारिक मतभेद हो सकता हैं बाकी मामलो में यह माह बहुत लाभकारी व सहयोगी हैं | नए काम, पद्दोनात्ति, पैसे का निवेश और स्थायी संपत्ति खरीदने के लिए हर लिहाज़ से यह माह उत्तम हैं |
वर्ष 2017 में पड़ने वाले शुभ महूर्त जानने के लिए क्लिक करें.
तुला : इस माह में आपकी छठी इंद्री जागृत रहेगी परन्तु साड़ी स्थति को जानते हुए तथा नकारात्मक स्थिति को भांपने के बावजूद निर्णय नहीं ले पायेंगे | जिस कारण आप परेशानी में आयेंगे | अतः ये पल जो भी स्थिति को भांपे उसे टालने की बजाये मूर्त रूप दे कर उस पर कार्य करें | 10-11 जुलाई के बाद जब मंगल नीच का होगा गर्भवती महिला को बहुत ध्यान देने की आवश्यकता हैं | 15 जुलाई के बाद और मजबूती से अंगारक योग बनेगा अतः सावधान रहने की बहुत जरुरत है. गर्भा अवस्था में बच्चे को कोई भी समस्या समझ आये तो तुरंत चिकत्सक से सलाह लें | माता-पिता की कुंडली में यदि ‘संतान भंग दोष’ हो तो उसका उपचार ज्योतिषी परामर्श लेते हुए कराये | आपका काम उलझते हुए भी नहीं उलझेगा आप किसी भी प्रकार का काम करा लेने में सामर्थ्य रहेंगे | अचल संपत्ति खरीदने का यह समय बहुत अच्छा हैं | भूमि भवन नेवश में भी यह समय अच्छा हैं. शत्रु के परेशान करने का योग लगातार बना हुआ हैं, स्वास्थय की भी समस्या रहेगी खास कर थाराइड और मधुमेंय के रोगियों को सावधान रहने की आवश्यकता हैं उनका यह रोग बढ़ने के योग बना रहा हैं | पारिवारिक जीवन में कुछ कठिनाइयाँ रहेंगी जीवन-साथी संग वैचारिक मतभेद बना रहेगा | इस माह परिश्रम का बहुत लाभ नहीं मिलेगा बौद्धिक क्षमता और भाग्य का योग होने से और थोड़े परिश्रम को बढ़ाने से कार्यो में सफलता मिलेगी | आलास्य को हावी न होने दें.
वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक : यह माह बहुत द्वन्द वाला हैं शनि राहू केतु से प्रभावित होने के कारण कार्य स्थल पर वाद विवाद का योग रहेगा व नौकरी छूटने का प्रबल योग बन रहा हैं | पारिवारिक जीवन में तनाव का योग बन रहा हैं लेकिन यदि सूर्य मंगल या चन्द्रमा बृहस्पति से प्रभावती होने पर बहुत अच्छा समय का योग बन रहा हैं . सूर्य, मंगल, चन्द्रमा और बृहस्पति की दशा या अन्तरदशा चल रही होगी तो भाग्य बहुत साथ देगा. बड़ा पद मिलने का योग बनेगा, पद्दोन्नती होगी, राजनेताओं के बहुत सम्मान मिलने का योग बन रहा हैं | विरोधियो को परास्त करने में समर्थ्य होंगे | बुद्धि के दृष्टि कोण से चाहे दशा किसी की भी हो यह माह बहुत अच्छा रहने वाला हैं आप संतुलित बने रहेंगे .आस्तिक प्रवित्ति बनी रहेगी प्रेम सम्बन्ध तथा विवाह के योग हैं परन्तु निवेश के लिए यह समय उचित नहीं हैं |
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
धनु: यह माह आपके लिए आधा पक्ष और आधा विपक्ष में रहने वाला हैं. 15 जुलाई तक भाग्य बहुत सहयोगी बनी रहेगी कार्य व्यापार में लाभ तथा उन्नति का योग बना हुआ हैं | नवीन कार्यों में सफलता के योग हैं. स्वास्थय कमजोर रहेगा | चोट चपेट लगने की संभावना बनी हुई हैं | स्वास्थ्य को ले कर सावधान रहें आय के मामले में माह अच्छा रहेगा | पदोन्नति का योग दिखाई दे रहा हैं. बड़े पद प्रतिष्ठा का योग बना हुआ हैं | 15 जुलाई से पहले तक का समय निवेश के लिए अच्छा हैं | जुलाई का माह प्रेम संबंधो तथा वैवाहिक संबंधो के लिक्ये अच्छा नहीं हैं | जीवन-साथी व स्वयं के स्वास्थ पर भी विशेष ध्यान की आवश्यकता हैं समस्या का योग बना हुआ हैं | 15 जुलाई के बाद भाग्य भरोसे कोई कार्य न करें , हानि का योग बना हुआ हैं | 15 जुलाई के बाद जरा ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता हैं जीवन-साथी के स्वास्थय को ले कर | नए कार्य या साझेदारी के कार्य में भी नुकसान होने के योग हैं | शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता नहीं मिलने के योग हैं | निवेश व बचत के मामले में यह माह कुछ ठीक हैं |
अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “
मकर: यह माह आय के मामले में बेहतर रहने वाला हैं विशेषकर दूसरे सप्ताह से आय बहुत अच्छी रहेगी व्यापारियों की भी आय अच्छी होगी | बचत नहीं हो सकती है ऐसा योग हैं लेकिन खर्च सही दिशा में होंगे . भाग्य बहुत साथ देगा शिक्षा प्रतियोगिता में भी सफलता मिलेगी यह माह उन्नति का माह हैं | वैवाहिक जीवन के लिए बहुत अच्छा समय नहीं हैं. नए प्रेम संबंध उत्पन्न हो सकते हैं | प्रेम संबंधो में वृद्धि के योग है. जो विवाह करना चाह रहे हैं उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ सकता हैं |स्वास्थ्य को ले कर यह समय कमजोर हैं अपने सेहत का ध्यान रखना हैं ख़ास-कर वो लोग जो गैस्ट्रिक जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं क्योकि उसमे समस्या बढने का योग दिखाई दे रहा हैं | व्यापारी वर्ग का भाग्य बहुत सहयोगी रहने वाला हैं | नया व्यापार या नई कार्य योजना हाथ में आने के योग हैं | यह माह आय में वृद्धि, प्रेम संबंधो में वृद्धि, भाग्य में वृद्धि, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता दिलाने वाला संतान के कारण या संतान से सुख देने वाला है. वैवाहिक जीवन के लिए ठीक ठाक है | लेकिन विवाह करने एवं विवाह की योजना बनाने के लिए बहुत अच्छा नहीं हैं खर्च अधिक होगा | स्वास्थय के मामलो में कुछ कमजोर हैं |
Get Your Love Relationship Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कुंभ: कुंभ राशि के जातकों को सावधान रह कर चलने की आवश्यकता हैं | स्थान परिवर्तन का योग स्पष्ट बना हुआ हैं | कार्य स्थल पर तेज़ वाद विवाद की संभावना बनी हुई है जिसे संभालना मुश्किल होगा आपकेनीचे काम करने वाले भी आपका साथ नहीं देंगे | चोट चपेट लगने की संभावना हैं | शुगर , थाराइड, अल्सर जैसी समस्या बढ़ सकती हैं | पारिवारिक जीवन लगभग बेहतर हैं. नए वाहन खरीदने का बहुत अच्छा योग हैं . अच्छी जगह घूमने का योग हैं. भौतिक सुख सुविधाओ को प्राप्त करने का योग बना हुआ हैं | सुदूर यात्रा लाभ-कारी होगी | शिक्षा के मामले में यह माह अच्छा नहीं हैं . परिणाम बेहतर पाने के लिए परिश्रम को बढ़ाने की आवश्याकता हैं | संतान के दृष्टि कोण से भी यह समय अच्छा नहीं है | वैवाहिक जीवन के मामलो में भी यह समय अच्छा नहीं हैं | कुछ लोगो का विवाह टूट सकता हैं या बड़े विवाद होने की संभावना हैं | बचत की दृष्टि कोण से यह माह अच्छा हैं | आपका पूर्वाभास अच्छा रहेगा | आपकी किसी भी चीज पर बहुत दूर तक देखने कीक्षमता होगी . यह माह संतान व शिक्षा के लिए ठीक तथा वैवाहिक जीवन ओर साझेदारी के लिए ठीक नहीं हैं. इन तीन जगहों पर विशेष सावधानी रखनी हैं | आपके अधीन कार्य करने वालो के साथ मधुरता के साथ काम लें |
भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान”
मीन: मीन राशि के जातको के लिए यह माह बहुत अच्छा हैं | वैवाहिक जीवन के लिए यह माह बहुत अच्छा दिखाई पड़ रहा हैं | व्यापार साझेदारी या जीवन-साथी के साथ मिल कर करते हैं तो और अच्छा हैं | बुद्धि के बल पर भाग्योदय हैं | आपका लिया हुआ निर्णय सार्थक होगा | केतु द्वादश भाव में अच्छा माना जाता हैं जिससे राजयोग बनता हैं. जिससे आपकी सोच अच्छी होगी सुदूर यात्रा से लाभ मिलेगा | करीबी लोगो से बहुत सहयोग मिलने के योग हैं विशेषकर पुरषों को महिलाओं का सहयोग मिलेगा | वाणी नियंत्रित रहेगी प्रेम से आप लोगो से काम ले सकेंगे | शिक्षा प्रतियोगिता में भी सफलता मिलने के योग हैं कोई अच्छा सलाहकार भी मिलने का योग हैं जो आपको मिल सकता हैं | जिससे आप अच्छा निर्णय और बेहतर काम कर पायेंगे. जुलाई माह में मीन लग्न के जातकों पर शिव की कृपा रहेगी |
स्तोत्र और चालीसा पढने के लिए क्लिक करें.
By : Pt Deepak Dubey