देखें जुलाई 2018 में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार
5 जुलाई – शुक्र सिंह राशि में
16 जुलाई- सूर्य कर्क में राहू के साथ युति करेगा
10 जुलाई- गुरु तुला में मार्गी
13 जुलाई – सूर्य ग्रहण
27-28 जुलाई – पूर्ण चन्द्र ग्रहण
28 जुलाई से 26 अगस्त तक श्रवण माह- ‘रुद्राभिषेक’ की बुकिंग प्रारंभ है
जुलाई राशिफल 2018 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. यह राशिफल बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
मेष : मेष लग्न के जातको के लिए अचानक परिवर्तन के योग बनेंगे. आवेश में वृद्धि होगी जो पारिवारिक कलह का कारण बनेगी. प्रेम सम्बन्ध में वृद्धि तथा कलात्मक कार्यों में रुझान बढेगा. आय में वृद्धि की संभावना परन्तु संतान से दूरी की संभावना बनेगी . शिक्षा में भटकाव तथा चोट चपेट की सम्भावना होगी.
सावधानी – क्रोध पर नियंत्रण , खर्च के समय भावुकता से बचें
तारीखें – 3 ,4 ,16,28 को विशेष सावधानी बरतें
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
वृष: किसी बड़े धोखे की संभावना बन रही है अतः सावधान रहें. इस माह आपको शत्रुओं से भी लाभ होगा. आय में वृद्धि , अचानक उतार चढाव के साथ पारिवारिक सुख रहेगा. जीवन साथी का सहयोग और भाग्योदय के योग बन रहे हैं. शिक्षा में बाधा की संभावना रहेगी.
सावधानी – आँख बंद कर भरोसा ना करें , करीबी लोगों से घात की संभावना
तारीखें – 1,4, 13,27 को विशेष सावधानी बरतें
2018 में जाने क्या होगा “शनि ढैय्या “ का आप पर प्रभाव
मिथुन: बड़ी धन हानि की आशंका , स्वास्थ्य को लेकर भी बेहद सचेत रहें , नौकरी लग सकती है विशष कर 10 जुलाई के बाद , प्रेम विवाह या सम्बन्ध की प्रबल सम्भावना बनेगी , मित्रों का खूब सहयोग रहेगा . भाग्य अभी भी अवरोधक का काम करेगी अतः कार्य – व्यापार में कुछ रुकावट का सामना करना पड़ सकता है , शिक्षा – प्रतियोगिता में अच्छी सफलता , कहीं अच्छी जगह प्रवेश मिलने की सम्भावना.
सावधानी – आग और अस्त्र – शस्त्र से सावधानी बरतें , वाणी पर नियंत्रण रखें
तारीखें – 6,7,8, 19, और 29 को विशेष सावधानी बरतें
कर्क: धन लाभ के लिए अच्छा समय , परिश्रम का लाभ मिलेगा , वाणी मधुर और प्रभावशाली रहेगी फिर भी स्वभाव में कुछ उग्रता , जीवन साथी से बड़े विवाद की संभावना , सुदूर यात्रा का योग , घर में किसी शुभ कार्य की सम्भावना , भाग्य का साथ , पदोन्नति मिल सकती है. सफलता में अभी देरी तथा कर्ज से मुक्ति अभी नहीं मिलेगी.
सावधानी – जीवन साथी के साथ सम्बन्ध और साझेदारी में सतर्कता बरतें
तारीखें – ३,7,13,21 और 24 को विशेष सावधानी बरतें
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
सिंह: प्रेम विवाह या सम्बन्ध की प्रबल संभावना , जिनका विवाद है वहां जल्दी मामला ख़त्म नहीं होगा , तलक के मामले लम्बे चलेंगे , पदोन्नति की सम्भावना तो है परन्तु परिश्रम का परिणाम नहीं मिलेगा , थका देने वाला समय है , यात्रा में कष्ट रहेगा विशेष कर 16 जुलाई के बाद यात्रा से बचें , कोई निर्णय बहुत गलत हो सकता है , शारीरिक कष्ट का योग बना हुआ है , कुछ लोग को ऑपरेशन से गुजरना पड़ सकता है , शिक्षा में कुछ रुकावट और भटकाव बना रहेगा
सावधानी – नए प्रयोग से बचें विशेष कर 15 जुलाई के बाद , विवाद में ना पड़े अन्यथा जल्दी मुक्ति नहीं मिलेगी
तारीखें – 1, 16, 17, 27-28 को विशेष सावधानी बरतें
Get Your Career Horoscope Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कन्या : कार्य स्थल में परिवर्तन की प्रबल संभावना , छोटी – छोटी बातों को बड़ा लेंगे , क्रोध बहुत अधिक आएगा , शिक्षा में रुकावट या परेशानी का योग है , संतान से मानसिक कष्ट मिलने की संभवना है. पंचम पर वक्री मंगल और केतु का प्रभाव और 16 के बाद सूर्य की दृष्टि यह संतान के लिए ठीक नहीं है जिनके संतान की लग्न मकर लग्न की हो वे विशेष सावधानी बरतें , सुख – संसाधनों पर धन खर्च होगा , यात्रा सुखद और आनंददायक होगी , धर्म में रूचि बनी रहेगी , प्रेम सम्बन्ध सामान्य रहेगा.
सावधानी – गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना है , नशे की लत है तो यह महिना बहुत भारी पड़ सकता है
तारीखें – 7,12, 17,23 को विशेष सावधानी बरतें
जानिए जुलाई माह में पड़ने वाली एकादशी का महत्व
तुला : युक्ति बल से किसी पद – प्रतिष्ठा को पाने में सफल होंगे , कार्य स्थल पर अच्छे – बुरे का भेद समझ कर व्यवहार करें , माता को कष्ट हो सकता है ध्यान दें , घरेलु सामान, बिजली के उपकरण और वाहन इनकी हानि संभावित है , जमीन – जायदाद में निवेश ना करें , स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही हो तो उसे कुछ समय के लिए टालने का प्रयास करें , शिक्षा के लिए समय सहयोगी रहेगा , परिश्रम का परिणाम मिलेगा और आय निरंतर रहेगी , वैवाहिक जीवन के लिए समय अच्छा नहीं है
सावधानी – कार्य स्थल पर बेहद सावधानी पूर्वक व्यवहार करें , कई बार बेइज्जती बर्दाश्त करना अधिक लाभ देता है , अभी समय अनुकूल नहीं है अतः थोडा अपने को पीछे रखें
तारीखें – 4,9, 14 , 22 और 28 को विशेष सावधानी बरतें
वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक : कार्य व्यापार में लाभ की संभावना है , किसी नए कार्य की योजना बना सकते हैं और प्रारंभ भी कर सकते हैं , स्थान परिवर्तन की सम्भावना है विशेष कर रहने के , आय में निरंतरता या वृद्धि रहेगी , 15 जुलाई के बाद करियर में कुछ अच्छी सूचना मिल सकती है , विपरीत लिंग के प्रति सहज झुकाव रहेगा , संपत्ति बेचने के लिए समय सही है , संबंधों से बड़ी हानि होने की सम्भावना है , भाइयों से विवाद का योग है साथ ही भाइयों को कष्ट का योग भी है , स्वास्थ्य के कारण कोई बड़ा अवसर चूक सकते हैं अतः कोई बड़ा मौका हो तो अपने सेहत का विशेष ध्यान रखें
सावधानी – अपने क्रोध और आवेश पर नियंत्रण , अपने सगे भाई बहनों से सम्बन्ध बेहतर रखने का प्रयास करें
तारीखें – २,7,10,17,२6 को विशेष सावधानी बरतें
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
धनु: बुद्धि बड़ी कुशाग्र रहेगी , सगे सम्बन्धियों से मिलने का अवसर और उनका खूब सहयोग रहेगा , परिश्रम का महिना है परन्तु आय भी अच्छी रहेगी , लेकिन बचत करना भी उतना ही कठिन है , सम्मान में कुछ कमी आ सकती है सतर्क रहें , आपके किये का मूल्य लोग नहीं समझेंगे अतः कोई कार्य करें तो सराहना की उम्मीद ना पालें , रोग – व्याधि या कर्ज को निपटाने में धन खर्च की संभावना है , भाग्य बहुत सहयोगी नहीं रहने वाली अतः शेयर लाटरी में संभल कर धन लगायें , स्वास्थ्य का ध्यान रखें विशेष कर कोई लम्बी अवधि की बीमारी उत्पन्न हो सकती है , आध्यात्मिक चेतना के लिए समय सही है , प्रेम व्यवहार सामान्य चलेगा , परन्तु वैवाहिक प्रस्ताव के लिए समय ठीक नहीं है कुछ ना कुछ बाधा आएगी.
सावधानी – खर्च नियंत्रण से बाहर हो सकता है सावधानी बरतें , किसी भी परिस्थिति में झूठ ना बोले अन्यथा फंसते चले जायेंगे.
तारीखें – ३,4,8,17,27 को विशेष सावधानी बरतें
अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “
मकर: स्थान परिवर्तन का प्रबल योग बन रहा है संभव है नौकरी छूते , कही दूसरी जगह जाना पड़े करीबी लोगों पर धन खर्च होगा , परिश्रम के अनुकूल परिणाम नहीं आने से मन व्यथित हो सकता है , १५ जुलाई तक का समय तो फिर भी ठीक है परन्तु उसके बाद बेहद नकारात्मक समय है किसी भी कीमत पर विवाद में नहीं पड़े, आत्मबल बहुत अधिक रहेगा और उर्जा भी आवश्यकता है उसे सही समय और सही जगह पर प्रयोग किया जाये , वैवाहिक जीवन के लिए सबसे अधिक नकारात्मक माह है विशेष कर जिनकी कुंडली भी दूषित हो संभव है धन और प्रतिष्ठा दोनों की ही हानि हो . साझेदार मानसिक रूप से प्रताड़ित करेंगे या संभव है आपके सामने जो दिखे वो हो ना और जो हो वो दिखे ना
सर्जरी इत्यादि की सम्भावना , नर्वस सिस्टम में समस्या और शस्त्र तथा आग से हानि है.
सावधानी – इस माह कोई भी नया कार्य प्रारंभ ना करें, आग और बिजली से सावधान.
तारीखें – 1,5,10, 15-16,27-28 को विशेष सावधानी बरतें
Get Your 5 yrs Career & Finance Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कुंभ: शत्रुओं की हानि होगी , वाद – विवाद में विजय , परन्तु धन खर्च भी बहुत अधिक है , सोच सार्थक रहेगी , परिश्रम का परिणाम अवश्य मिलेगा , व्यक्तिगत जीवन सुखमय रहेगा , जीवन साथी के साथ सम्बन्ध और बेहतर रहेंगे परन्तु यदि जिनका विवाद चल रहा हो उन्हें बड़ी धन हानि की संभावना भी है , विवाह या नए प्रेम सम्बन्ध के दृष्टिकोण से समय ठीक नहीं है, भाग्य साथ होने से आय बढ़ी जाएगी विशेष कर व्यापर करने वालो को अच्छे लाभ के आसार हैं
शिक्षार्थियों के लिए यह समय भ्रमित करने वाला है समझ नहीं आएगा क्या करें अतः फैसला दूसरों के हाथ में जोड़े, कुछ जिद बढ़ेगी .
सावधानी – अपने सेवकों से सावधान रहें हानि पहुंचा सकते हैं.
तारीखें – 4, 9, 14, 22 को विशेष सावधानी बरतें
भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान”
मीन: घर में कोई सुखद समाचार मिल सकता है , रोग और शत्रुओं की हानि है , कर्ज कोई है तो वह समाप्त होगा या दबाव किसी न किसी कारण से कम होगा, कार्य क्षेत्र में अभी बहुत सफलता नहीं मिलेगी या संभव है कुछ निराश होना पड़े , आय में बड़ी उतार चढाव की संभावना है , यदि मंगल की दशा है तो आय बहुत अच्छी होगी परन्तु किसी प्रकार के अहंकार में मत आइयेगा क्योंकि इस प्रकार की स्थिति अचानक नकारात्मक भी होती है , बुद्धि बड़ी कुशाग्र रहेगी , प्रवृत्ति खोजी होगी और किसी भी बात के गहराई और अंतिम निष्कर्ष तक जाकर ही चैन लेंगे , तकनिकी क्षेत्र में कार्य करने वालों को लाभ की प्रबल संभावना है . प्रेम संबंधों के लिए अमे बहुत अनुकूल है लेकिन वह आपकी तरफ से सच्चा भी हो इसमें संदेह है अतः प्रेम तो हो जायेगा परन्तु उसे निभाइयेगा भी.
सावधानी – स्वयं के विचारों पर नियंत्रण रखें कोई गलत कदम उठा सकते हैं जो समाज और कानून की दृष्टि में ठीक ना हो
तारीखें –3, 7, 12, 27-28 को विशेष सावधानी बरतें
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)