" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

March Rashifal 2017/March Horoscope 2017/March 2017/ मार्च राशिफल 2017/ मार्च माह का राशिफल 2017

देखें मार्च 2017 में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार 

मेष : यह माह कुछ परेशानी भरा हो सकता है. समाज में मान प्रतिष्ठा  में कमी, अनावश्यक कार्यों में व्यय की अधिकता हालाँकि माह के अंत तक आते आते मानसिक तनाव में राहत मिलेगी.

Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!

वृष: माह मध्यम फलदायी है. सार्वजनिक जीवन में मान सम्मान की प्राप्ति के योग, घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. गृहस्थ जीवन सुखमय. कार्य क्षेत्र में बदलाव परन्तु सफलता के साथ. माता का सुख, स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

जाने क्या होगा शनि ढैय्या 2017″ का  आप पर प्रभाव

मिथुन: यह माह आपके लिए मिश्रित फलदायी है. परिवारजनों का सहयोग . मानसिक सुख सुविधायों की अनुभूति होगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय. परिश्रम और  संघर्ष के साथ सफलता के योग बन रहे हैं.

जाने वर्ष 2017 के सभी शुभ योग 

कर्क: पत्नी से कुछ वैचारिक मतभेद तथा मन मुटाव की स्तिथि बन सकती है. मन कुछ खिन्न रहेगा. सामाजिक मान सम्मान , पद प्रतिष्ठा की हानि, इस समय क़र्ज़ लेने से बचें. वाणी पर संयम आवश्यक है अन्यथा बने हुए कार्य बिगड़ेंगे. मित्रों से धोखा और  माह के अंत में अधिक व्यय आपको परेशान कर सकता है.

Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!

सिंह: यह माह आपके लिए सामान्य रहने वाला है. सुख सुविधायों का लाभ भी सामान्य ही रहेगा. मित्रों एवं सहयोगियों से लाभ की प्राप्ति, मानसिक कलह से मुक्ति मिलेगी परन्तु माह का अंत परेशानी भरा हो सकता है. कहीं अनादर की स्थिति बन सकती है.

Get Your Career Horoscope Report By Pt.Deepak Dubey Now!

कन्या : व्यर्थ के वाद विवाद में न पड़ें अन्यथा अपमान सहना पड़ सकता है. उच्च अधिकारियों से मन मुटाव की स्थिति बन सकती है. पारिवारिक कलेश ओर अस्त व्यस्त दिनचर्या के बीच मन खिन्न रहेगा.

जानिए फरवरी  माह में पड़ने वाली  एकादशी का महत्व 

तुला : क्रोध एवं वाणी पर संयम आवश्यक है अन्यथा बनते हुए कार्य भी बिगड़ सकते हैं. उतावलापन और उत्तेजना भी इस माह आप पर हावी रहेगी. आय से अधिक व्यय आपके लिए कष्टकारी होगा. मित्रों से धोखा मिलने की संभावना है. साहस पराक्रम और  मान सम्मान की कमी महसूस करेंगे.

वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें 

वृश्चिक : यह माह आपके लिए उत्तम फलदायी है. मित्रों से सहयोग एवं सफलता मिलेगी. शत्रुओं का नाश एवं भूमि भवन वाहन और सामाजिक सम्मान में वृद्धि होगी. यात्रा के योग बन रहे है. अच्छी और नेक संगती के कारण सद्गुणों में वृद्धि. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. बकाया की प्राप्ति, यश , मान ओर कीर्ति बढ़ेगी.

Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!

धनु: करीबी लोगों का सहयोग, पारिवारिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन , पूराने मित्रों से मेल इस माह संभव, किसी नए पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा, संतान पक्ष से सुख की प्राप्ति, शत्रुओं पर विजय एवं कानूनी मामलों का सफलता मिलेगी.

अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “

मकर: यह माह आपके लिए मिश्रित फलदायी है. परिवार में कलह और मानसिक अशांति की स्थिति रहेगी. मान सम्मान , पद प्रतिष्ठा में हानि उठानी पड़ सकती है. सामाजिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी तथा किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

Get Your 5 yrs Career & Finance Report By Pt.Deepak Dubey Now!

कुंभ: मिश्रित फलदायी रहेगा यह माह आपके लिए. जीवन में भौतिक सुख संसाधनों की पूर्ती होगी, मित्रो ओर सहयोगियों का पूर्ण साथ रहेगा. पारिवारिक  उत्तरदायित्वों  की पूर्ती होगी. यात्रा फलदायी होगी. परीक्षार्थियों के लिए सफलता की संभावनाएं अधिक हैं.

भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान” 

मीन: यह माह आपके लिए अत्यंत ही सुखदायक रहेगा. माता से सुख की प्राप्ति होगी, अपनी भावनायों से ऊपर उठकर कार्य करें, संघर्ष शक्ति बनी रहेगी. तथा शत्रुओं का नाश होगा. इस माह किसी नए प्रेम सम्बन्ध से बचें. ज्ञान विज्ञान में वृद्धि होगी.

शुभम भवतु 

पं. दीपक दूबे (View Profile)


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web