
मीन राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल मीन लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
यह वर्ष करियर के मामले में बहुत अच्छी संभवना बना रहा है , पद में वृद्धि , नै नौकरी , और नई जिमीदारियां लेकर यह वर्ष आ रहा है , स्थान परिवर्तन की भी प्रबल संभावना बन रही है , पद प्रतिष्ठा में वृद्धि और सम्मान खूब मिले इसकी अच्छी सम्भावना है , लेकिन साझेदारी के व्यापार में कठिनाई होगी , इसके लिए समय उपयुक्त नहीं
इसके साथ साथ व्यर्थ का भ्रमण और धन खर्च भी होगा , यह वर्ष कहीं दूर स्थानान्तरण के लिए ठीक नहीं विशेष कर संभव हो तो निवास ना बदलें
वर्ष का प्रारंभ संपत्ति के दृष्टिकोण से शुभ है स्थाई सम्पति खरीदने या अपने घर में शिफ्ट होने का योग भी प्रारंभ में है स्थान परिवर्तन भी है घर में शुभ मांगलिक संपन्न हों इसकी अच्छी सम्भावना है
शिक्षा प्रतियोगिता में थोड़ी कठिनाइयों के साथ सफलता मिलेगा वर्ष के प्रारम्भ में लेकिन वर्ष का दूसरा हिस्सा बहुत सफलता देने वाला है , कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है , क्रोध की अधिकता रहेगी , इसपर नियंत्रण आवश्यक हा
शत्रु उत्पन्न तो होंगे लेकिन परस्त भी होंगे , कोर्ट कचहरी और क़ानूनी मामलों में सम्भाव्ल कर रहें , क़ानूनी मामलों में फंसने के योग है और यदि ऐसा हुआ तो लम्बा चलेगा मामला
संतान प्राप्ति के लिए बेहद सहयोगी समय है , संतान का सहयोग और साथ भी मिलेगा , मन प्रसन्न रहेगा
विवाह के लिए समय ठीक नहीं , बहित बाधाओं का सामना करना पड़ेगा , सम्बन्ध टूटने के भी आसार है , संभल कर व्यवहार करें
यह पूरा वर्ष घटना दुर्घटना का निमंत्र्ण दे रहा है विशेष कर वर्ष का प्रारंभ और मध्य.
सुझाव : चोट चपेट को लेकर सावधान रहें , इस वर्ष नए प्रेम संबंधों में पड़ने से बचें
उपचार : देव गुरु बृहस्पति के बीज मन्त्रों से ध्यान करें , शनि शांति पूजा करें या कराएँ , बहुरंगी वस्तुओं का प्रयोग ना करें
मेष राशिफल 2026/ वृषभ राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/ वृश्चिक राशिफल 2026/धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026