" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Mesh Rashifal 2018 : मेष राशिफल 2018

Read In English

मेष 2018- सफलता के सूत्र जानने के लिए क्लिक करें 

Aries

मेष राशिफल 2018 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2018 का राशिफल मेष लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है.  राशिफल  2018 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं. 

वर्ष 2018 में ग्रहों की स्तिथि

  • बृहस्पति: आपके भाग्य के स्वामी बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके सप्तम  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानीअक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.
  • शनि: शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके नवं  भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे.
  • राहु : वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके चतुर्थ  स्थान पर रहेंगे .
  • केतु : वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके दशम  स्थान पर रहेंगे .
  • विशेष:  यदि चन्द्रमा भी मेष राशि में है अर्थात आपकी चन्द्र  राशि  भी  मेष है तो वर्ष 2018 में  आप “शनि की ढैय्या से पूरी तरह से मुक्त रहेंगे.

आर्थिक स्थिति : आर्थिक रूप से  वर्ष 2018 आपके लिए शुभ समाचार लायेगा. धन की आवक पहले की अपेक्षा बेहतर होगी फलस्वरूप आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. आप घर के साजो सामान पर धन खर्च करने में नहीं हिचकिचाएंगे. वर्ष 2018 में आपको नौकर चाकर का पूरा सुख मिलेगा. परन्तु यह सब होते हुए भी आपके स्वभाव में हठ और क्रोध बढेगा जिसपर नियंत्रण रखने की पूर्ण आवश्यकता है. कुछ अनावश्यक यात्राएं आपके धन खर्च को बढ़ावा देंगी. अतः कोई भी बड़ा निर्णय सोच समझ कर या किसी अनुभवी व्यक्ति से परामर्श लेने के बाद ही लें. कार्य व्यापार से लाभ मिलेगा.

कार्य व्यापार : अपने पुराने चले आ रहे व्यापार या कार्यों से यदि आप इस वर्ष भी जुड़े रहते हैं तो आपको वर्ष2018 में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं. नई योजना पर कार्य करना जोखिम भरा हो सकता है तथा आर्थिक हानि के भी आसार हैं.
बिना सोचे समझे जल्दबाजी में लिए गये निर्णय एवं नई योजनायें और प्रयास बहुत सार्थक नहीं होंगे जिसके कारण दुःख और अप्रसन्नता होने की प्रबल संभावना बनेगी . हालाँकि आपको साझेदारी के कार्यों से लाभ होगा. साझेदारी के कार्यों से धन की स्थिति और बेहतर होगी. तकनीकी क्षेत्र तथा कला के कषेत्र से जुड़े लोगों के लिए नए मार्ग खुलेंगे. सरकारी लाभ प्राप्ति के लिए यदि आप प्रयत्नशील हैं तो सफलता मिलेगी. राजनीतिक क्षेत्र में चल रहा प्रयास भी सफल होगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए वर्ष 2018 कुछ नया नहीं लाएगा. स्थितिया समान्यतः जस की तस बनी रहेंगी. परिश्रम आप बहुत करेंगे परन्तु आशानुरूप सफलता नहीं मिलेगी. कार्य स्थल पर उच्च अधिकारियों से निश्चित और यथासंभव दूरी बनाए रखने में ही आपकी भलाई है. दूसरों के विवाद से दूर रहें . किसी भी विपरीत लिंग के सहयोगी की आपनी सीमा से बढ़कर मदद न करें . यह मदद बदनामी और परेशानी का कारण बन सकती है.सहायक कर्मचारी , करीबी मित्र भी मानसिक कष्ट देंगे . कुल मिलाकर समय सावधानी का है, क्रोध पर नियंत्रण रखें.  वर्ष 2018  के मध्य भाग में उन्नति एवं नौकरी में पदोन्नति की प्रबल संभावनाएं बनेगी परन्तु सभी सुख सुविधाओं के रहते हुए आप कुछ न कुछ कमी महसूस करेंगे. अपने ही घर में असहज और बैचैनी महसूस करेंगे तथा बाहर रहने का मन करेगा.

शिक्षा : विद्यार्थियो के लिए वर्ष 2018 अधिक परिश्रम करने का समय लाएगा. विद्यार्थियों को अपनी लगन एवं परिश्रम दिखने का इससे अच्छा अवसर नहीं मिलेगा. यदि बुरी संगत से बचे रहे और अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहे तो  सफलता निश्चित है. आपकी मेहनत में ज़रा सी चूक के कारण में रुकावट आने की संभावना है. व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. समय का सदुपयोग करें . हर पल कुछ नया सीखने की प्रवृत्ति आप में जागेगी जो भविष्य में आपके लिए कारगर साबित होगी. आपने मनोबल को ऊंचा रखें तथा छोटी मोटी बाधाओं से न घबराएं क्योंकि सफलता  की संभावनाएं अधिक हैं.

प्रेम सम्बन्ध – पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन: इस वर्ष आपके व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास होगा. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी धार्मिक कार्यों में आस्था बढ़ेगी तथा दान पुण्य के कार्यों में आप बढ़ चढ़ का भाग लेंगे. इस समय ज्ञान बढेगा तथा आपकी रूचि तंत्र मन्त्र ज्योतिष जैसे ज्ञान में बढ़ेगी. धार्मिक कार्यों से जुड़ेंगे. गूढ़ और प्राच्य विद्याओं में रूचि बढ़ेगी. जो लोग धार्मिक कार्यों से जुड़े हुए हैं उन्हें लाभ अधिक होगा . सामाजिक क्षेत्र से लाभ मिलने के अच्छे योग हैं .  पारिवारिक सुख सामान्य रहेगा. वैवाहिक जीवन में थोड़ी बहुत कलह की स्थिति बनेगी परन्तु आपको ही धैर्य से काम लेना होगा अन्यथा स्थितियां बिगड़ते देर नहीं लगेगी.

संतान के कटु व्यवहार से आप परेशान हो सकते हैं परन्तु चिंता न करें यह समस्या क्षणिक रहेगी. आपके परिवार को आपके स्नेह और समय की आवश्यकता रहेगी . इसलिए यथासंभव परिवार के साथ समय बिताने का प्रयत्न करें.  माता पिता का स्नेह एवं सहयोग इस वर्ष भी आपको मिलता रहेगा. आप भी उनकी बहुत सेवा करेंगे. माता को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो सकती है अतः सतर्क रहें. आपके पिता की परदेस यात्रा की संभावना बन सकती है . घर में किसी बड़े – बुजुर्ग का शोक हो सकता है .

आपको कोई असाध्य रोग भी परेशान कर सकता है .अतः किसी भी छोटी समस्या को अनदेखा न करें एवं तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें.   यदि इस समय विवाह होता है तो भाग्योदय होगा. अतः इस समय आपको जीवन साथी और ससुराल पक्ष से लाभ होगा. भाई बहनों से सम्बन्ध अच्छे रहेंगे. वर्ष का अंतिम भाग करीबी लोगों से वाद – विवाद भी कराएगा . भूमि भवन सम्बंधित कार्यों में रुकावट आने की संभावना बनेगी.  सबकुछ नकारात्मक होने के बावजूद अपना मकान बनाने की संभावना प्रबल रहेगी. शत्रु परेशान कर सकते हैं . भाई बहन या करीबी मित्रों से धन हानि के योग बनेंगे. इस समय आप दूसरों की मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में असफलता का और अपमान का योग बनेगा.

  • सावधानी :
    दूसरों के कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें.
  •  व्यसन से दूर रहें.
  •  अपने सेवकों को प्रसन्न रखें.
  •  घर पुराना हो तो मरम्मत करा लें.
  • दुर्गा चालीसा‘ और ‘अर्गलास्तोत्र’ का पाठ करें.
  • वाहन चलाते हुए सावधानी बरतें.
  • गुरु की दशा अन्तर्दशा उत्तम फलदायी होगी.
  • केतु की दशा अन्तर्दशा शुभ फलदायी होगी. 
  • राहु की दशा अन्तर्दशा संघर्षमय रहेगी. हालाँकि बहुत कुछ निर्भर रहेगा चन्द्रमा की स्थिति पर. फिर भी यदि राहू की दशा अंतर हो तो ‘राहू की वैदिक शांति कराएँ’

 वृषभ राशिफल 2018/ मिथुन राशिफल 2018/ कर्क राशिफल 2018/ सिंह राशिफल 2018/ कन्या राशिफल 2018/ तुला  राशिफल 2018/ वृश्चिक राशिफल 2018/धनु राशिफल 2018/ मकर राशिफल 2018/ कुम्भ राशिफल 2018/ मीन राशिफल 2018

शुभम भवतु 

पं. दीपक दूबे (View Profile)


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web