
वृषभ राशिफल 2026 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2026 का राशिफल वृषभ लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2026 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
इस वर्ष चार ग्रहण लगेंगे
वर्ष का प्रारंभ स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है . इस वर्ष में नौकरी में भी उतार चढाव संभावित है . नौकरी को लेकर सावधान रहें. कार्यस्थल पर अनावश्यक वाद विवाद से दूर रहे हैं तथा नकारात्मक लोगों की बातों या प्रभाव में ना आयें . मार्च अप्रैल के महीने में जमीन या कोई स्थाई संपत्ति ना खरीदें . उसके बाद भी समय बहुत अच्छा तो नहीं है लेकिन थोड़ी सावधानी रखते हुए लिया जा सकता है . विवाह और प्रेम संबंधों के लिए वर्ष सामान्य है लेकिन पारिवारिक सुख में कुछ ना कुछ उलझन महसूस होगी . संतान प्राप्ति के लिए किये गए प्रयास प्रारम्भिक कठिनाइयाँ उत्पन्न करेंगे. वर्ष उच्च शिक्षा या सुदूर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए अनुकूल है लेकिन सामान्य शिक्षा में बाधा रहेगी . वर्ष के प्रारंभ में शत्रुओं से परेशानी हो सकती है . कर्ज इत्यादि देने और लेने दोनों से बचें क्योंकि चुकाना कठिन होगा.
सुझाव : स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और कार्य स्थल पर वाद विवद से दूर रहें
उपचार : महामृत्युंजय अनुष्ठान – रुद्राभिषेक की सलाह है , राहू की शांति पूजा और गणेश जी नियमित आराधना बेहद लाभकारी रहेगी करियर के लिए
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2026/मिथुन राशिफल 2026/ कर्क राशिफल 2026/ सिंह राशिफल 2026/ कन्या राशिफल 2026/ तुला राशिफल 2026/वृश्चिक राशिफल / धनु राशिफल 2026/ मकर राशिफल 2026/ कुम्भ राशिफल 2026/मीन राशिफल 2026