देखें दिसम्बर माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार
दिसम्बर राशिफल 2016 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. दिसम्बर 2016 का राशिफल बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
मेष : माह के मध्य तक कुछ विवाद , मानसिक तनाव तथा धन हानि का योग है . इस समय विरोधी आपके ऊपर प्रभावी होंगे . शारीरिक कष्ट की भी संभावना है और आत्मबल कुछ कमजोर रहेगा . माह के मध्य भाग के बाद परिस्थितियों में सकारात्मक परिवर्तन होगा . भूमि – भवन या वाहन के खरीद का योग है . कोर्ट कचहरी से सम्बंधित विवादों में आपको सफलता मिलने के आसार हैं . माह के अंत में कुछ झूठे आरोप लग सकते हैं .
Click Here For Career & Finance related Pooja & Anushthaan
वृष: माह का प्रथम भाग अच्छे परिणाम देने वाला है . इस समय आर्थिक प्रगति भी होगी तथा यदि किसी शिक्षा या प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो सफलता भी मिलेगी. परन्तु मध्य भाग के बाद स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है . कार्य – व्यवसाय में भी कुछ अवरोध उत्पन्न होने का योग बन रहा है . दाम्पत्य सुख में कुछ तनाव बढ़ रहा है. शासन – प्रशासन से भय उत्पन्न होगा . मानसिक कष्ट बढेगा , महिलाओं के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें और फ़िज़ूल खर्ची से सावधान रहें .
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
मिथुन: माह का आरम्भ और अंतिम भाग बेहतर परिणाम देने वाला है परन्तु मध्य भाग में कुछ शारीरिक कष्ट संभावित है साथ ही आय के लिए भी अचानक रुकावट का योग है , यात्रा कष्टकारी हो सकती है और मानसिक तनाव बढ़ने की संभावना भी है . परन्तु प्रारंभ में और अंत में सुखद अनुभूति रहेगी . कार्य – व्यापार में सफलता और उन्नति है , यदि स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या है तो वह कम होगी या समाप्त होगी . कहीं से उपहार या सम्मान मिल सकता है .
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के सरल उपाय
कर्क: जीवन साथी के स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हो सकती है . इस माह विशेष कर प्रथम तीन सप्ताह तक परिश्रम अधिक और परिणाम कम मिलने की उम्मीद है . व्यय अधिक होगा जिससे आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है . कोई कर्ज है तो उसे चुकाने में बहुत कठिनाई होगी . पद- प्रतिष्ठा के प्रति भी सचेत रहें . स्थान परिवर्तन का योग भी बन रहा है . शरीर में कहीं चोट लगने की संभावना भी बन रही है. माह का अंतिम सप्ताह उत्थान कारी होगा और सुख की अनुभूति होगी . आर्थिक प्रयास भी सफल होंगे .
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
सिंह: वर्ष का अंतिम माह कुछ प्रतिकूलता लिए हुए है अतः सावधानी रखने की आवश्यकता है. साझेदारी के कार्य-व्यापर में है तो तनाव और विवाद का योग बन रहा है . संतान के कारण भी कुछ मानसिक तनाव और कष्ट संभावित है . कार्य – स्थल पर तनाव और विरोधियों का सामना करना पड़ेगा . अचानक के व्यय उत्पन्न होंगे. स्वास्थ्य भी बहुत ठीक नहीं रहेगा . किसी बहुमूल्य या प्रिय वस्तु के खोने या नष्ट होने का भय बनेगा . कुल मिलाकर माह कुछ प्रतिकूलता भरा है सूर्य की उपासना करें, आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें उर सहज रहने का प्रयास करें .
Get Your Career Horoscope Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कन्या : माह का प्रथम अर्ध भाग अत्यंत ही सहयोगी और उत्थान परक है . आर्थिक लाभ और उन्नति का योग प्रबल है . मन प्रसन्न रहेगा और आत्मविश्वास भरा रहेगा . निर्णय क्षमते भी बेहतर रहने वाली है अतः कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकेंगे . कहीं से मान – सम्मान या उपहार प्राप्त हो सकता है . स्वास्थ्य के लिए भी यह माह बेहतर है . प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढेंगी . माह के अंत में कोई प्रॉपर्टी ना खरीदें .
जानिए नवम्बर माह में पड़ने वाली देवुत्थान एकादशी का महत्व
तुला : परिश्रम का परिणाम मिलेगा इस माह , भाग्य साथ है और सोच भी सही दिशा में रहने वाली है . प्रेम सम्बन्ध या वैवाहिक जीवन सौहार्द पूर्ण रहने की उम्मीद है . माह के मध्य में कुछ आर्थिक बोझ बढ़ सकता है और यात्रा कष्टदायी हो सकती है परन्तु बाकि का समय बहुत सहयोगी है . स्थान परिवर्तन और पदोन्नति के लिए भी यह माह सहयोगी रहने वाला है . आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर पाने में समर्थ होंगे .
वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक : विरोधी बहुत परेशान कर सकते हैं . आर्थिक – व्यावसायिक हानि का प्रबल योग बन रहा है . किसी पारिवारिक समस्या के चलते मानसिक और आर्थिक दोनों ही प्रकार का कष्ट मिलने का योग बन रहा है . किसी करीबी व्यक्ति से धोखा मिलने का योग भी है . स्वास्थ्य के लिए भी यह माह ठीक नहीं है . कुल मिलाकार कर शांत , संयमित रहें और क्रोध तथा जिद से दुरी बनाये रखें .
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
धनु: माह के प्रथम 3 सप्ताह सहयोगी हैं . आर्थिक उन्नति के प्रबल योग हैं . मान – प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी . दाम्पत्य सुख में भी वृदि होगी . प्रेम सम्बन्ध और बेहतर होंगे . नए कार्यों और योजनाओं में सफलता मिलेगी . स्वास्थ्य बेहतर रहेगा . माह के अंतिम सप्ताह में क्रोध पर नियंत्रण रखें . वाद – विवाद की संभावना है . कार्यस्थल पर कुछ उद्विग्नता बनेगी . आर्थिक और व्यावसायिक हानि की भी संभावना है .
अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “
मकर: इस माह के प्रथम अर्ध भाग में आर्थिक सफलता के अच्छे योग हैं . नए कार्य या नए पद की संभावना बन रही है . मन भोग – विलासिता की ओर अधिक आकर्षित होगा और आप इस सुख को प्राप्त भी करेंगे . शत्रु परास्त होंगे . माह के अंतिम भाग में कुछ असफलता और हानि का योग है , अग्नि से भी भय और हानि उत्पन्न होने का योग बन रहा है . प्रशासन से कुछ कठिनाई उत्पन्न हो सकती है . स्थान परिवर्तन का योग भी है . प्रेम संबंधों में संभल कर चलें .
Get Your 5 yrs Career & Finance Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कुंभ: हर कार्य में कुछ बाधा या रूकावट का अनुभव करेंगे . धन हानि का योग बन रहा है . चोट – चपेट लगने की संभावना भी बन रही है . किसी प्रिय वस्तु की हानि या खोने का योग है . वाद – विवाद से मानसिक अशांति बढ़ेगी . दाम्पत्य जीवन भी कुछ कष्टकर ही रहेगा . माह के अंतिम भाग में कुछ हर्षो – उल्लास का योग है . कोई शुभ – मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है . बड़े लोगों से सहयोग मिलेगा जिससे लाभ की सम्भावना बनेगी .
भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान”
मीन: माह उन्नति के दृष्टिकोण से बेहतर है . नए अवसर मिलेंगे . कार्य – वय्व्स्य में सफलता और आर्थिक विकास संभावित है . यात्रा सुखद होगी और मन प्रसन्न रहेगा . गले से ऊपर के हिस्से में कोई कष्ट संभावित हो रहा है . माह के अंतिम भाग में कुछ परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती है . कुछ आर्थिक परेशानियाँ और विवाद दोनों का ही योग बन रहा है . फिर भी मान – सम्मान बढेगा . निवेश के लिए भी यह माह बेहतर है . केवल नए सम्बन्ध बनाने से परहेज करें – बचें
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)