" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

July Rashifal 2016/ July Horoscope 2016/ Rashifal July 2016/जुलाई माह का राशिफल 2016/ जुलाई राशिफल 2016

जुलाई माह का प्रारंभ भी एकादशी के साथ हो रहा है अर्थात 1 जुलाई  को योगिनी एकादशी है और इस माह भी 3 “एकादशी पड़ेगी 

देखें जुलाई माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार 

श्रावण माह (20 जुलाई - 18 अगस्त, 2016) में "रुद्राभिषेक" कराने के लिए क्लिक करें 

इस माह सूर्य संक्रांति 16 तारीख को है अर्थात सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेगा , 12 जुलाई को मंगल मार्गी  अवस्था में पुनः वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा , बुध 11 जुलाई को कर्क में तथा 27 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेगा और शुक्र 7 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेगा .

विशेष : शनि प्रदोष /मास शिवरात्रि 2 जुलाई को ; स्नानदान और श्राद्ध की अमावस्या /सोमवती अमावस्या 4 जुलाई को ; रथयात्रा जगन्नाथपुरी 6 जुलाई को ;गणेश चतुर्थी 8 जुलाई को ; हरिशयनी एकादशी 15 जुलाई को ; आषाढ़ी पूर्णिमा / गुरु पूर्णिमा /व्यास पूजा 19 जुलाई को ; श्रावण माह प्रारंभ 20 जुलाई से .

आइये देखते हैं क्या कह रहे हैं सितारे इस माह आप सभी के लिए , यह राशिफल लग्न पर आधारित है

देखें वीडियो:

मेष : जुलाई माह में मेष राशि वालों के लिए व्यक्तिगत सुखों में वृद्धि होगी . आय के नए स्रोत उत्पन्न होंगे , बौद्धिक क्षमता अद्भुत रहेगी और पराक्रम खूब बढ़ा – चढ़ा रहेगा . धन कमाने की इच्छा , महत्वाकांक्षा में परिवर्तित होगी , कुछ जूनून सा रहेगा आगे बढ़ने का , येन – केन प्रकारेण आगे बढ़ने की प्रवृत्ति खूब बढ़ेगी.  संतान के लिए कुछ कष्ट उत्पन्न हो सकता है . माह के अंत में कार्यों में कुछ शिथिलता का अनुभा करेंगे . परन्तु पारिवारिक सुखों के लिए माह बेहतर रहने वाला है साथ ही प्रेम सम्बन्ध भी बेहतर होंगे और कुछ लोगों के लिए नए सम्बन्ध भी उत्पन्न होंगे . 

जानिये क्यों मानी जाती है “निर्जला एकादशी” सर्वश्रेष्ठ

वृष: आर्थिक मामलों में यह माह बहुत कुछ देने वाला होगा विशेष कर प्रारंभ के लगभग 20 दिन . माह के मध्य तक वैवाहिक जीवन में तनाव महसूस हो सकता है परन्तु उसके बाद स्थितियां कुछ सकारात्मक दिशा में परिवर्तित होंगी फिर भी पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव बना रहेगा , घर में सुख की अनुभूति कम ही रहेगी . भाग्य का साथ कुछ कमजोर ही रहने वाला है बेहतर हो कि इस माह भी आर्थिक मामलों में कोई बड़ा फैसला ना लें और यदि लेना अनिवार्य ही हो तो माह के अंतिम हिस्से में लें . सामाजिक मामलों में आपको सफलता मिलेगी.  पैतृक संपत्ति से सम्बंधित किसी विवाद से अभी दूर ही रहें .

Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!

मिथुन: प्रेम संबंधों के लिए बहुत बेहतर माह है , यदि विवाह की सोच रहे हैं तो अब बात को आगे बढ़ा सकते हैं.  करीबी लोगों के कारण कुछ तनाव मिल सकता है या उनसे धोखा मिल सकता है अतः करीबी रिश्तों में थोड़ी सतर्कता बरतें और अपनी व्यक्तिगत बातें साझा ना करें . भाग्य के दृष्टिकोण से समय बहुत अनुकूल नहीं है अतः आर्थिक निर्णय में सतर्कता बरतें . बौद्धिक क्षमता बेहतर रहेगी . शिक्षा – प्रतियोगिता में लाभ मिलेगा और नयी नौकरी की तलाश है तो वह पूरी होगी .

श्रावण माह (20 जुलाई - 18 अगस्त, 2016) में "रुद्राभिषेक" कराने के लिए क्लिक करें 

कर्क: आयत – निर्यात करने वालों के लिए माह का प्रथम अर्ध भाग बहुत फलदायी है . कुछ लोगों के लिए सुदूर यात्रा का योग बनेगा और यह सुखदायी तथा परिणाम परक होगा . माह के आधे भाग तक उच्च अधिकारीयों का बहुत सहयोग मिलेगा तथा पदोन्नति का योग बनेगा . वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है . माह का अंतिम अर्ध भाग विचारों में उग्रता देने वाला होगा अतः मन उद्विग्न रहेगा और बौद्धिक क्षमता कमजोर रहेगी .  परन्तु वहीँ प्रेम संबंधों के लिए  यह समय अत्यंत सहयोगी रहेगा . संतान को कुछ कष्ट संभावित है .

सपनों में छुपे संकेतों को जानने के लिए क्लिक करें 

सिंह: अगर एक पंक्ति में कहूँ तो यह माह किसी भी दृष्टिकोण से बहुत अच्छा नहीं दिखाई पड़ रहा है क्योंकि इस समय परिश्रम का फल उतना नहीं मिलेगा जितनी आप उम्मीद करेंगे . कुछ लोगो के लिए ग्रह स्थान परिवर्तन का योग बना रहे हैं . मन में उग्रता और नकारात्मकता का मिला – जुला प्रभाव रहेगा . यात्रायें होगी परन्तु उनका कोई विशेष परिणाम नहीं निकलने वाला . आय में कमी और व्यय में अधिकता बनी रहेगी . हाँ शिक्षा के दृष्टिकोण से यह माह सकारात्मक है और इसमें सफलता प्राप्त होगी .

Get Your Kid’s Horoscope By Mail Now!

कन्या : कन्या लग्न वालों के लिए यदि किसी प्रतिकूल ग्रह की दशा नहीं है तो यह समय अत्यंत ही अनुकूल रहने वाला है . जीवन के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की उम्मीद आप कर सकते है . ग्रहों की युति अद्भुत है अतः करीबी लोगो से या उच्च अधिकारीयों से या परिवार के लोगों से अर्थात सबसे सहयोग प्राप्त होगा . यह समय पदोन्नति के लिए सर्वोत्तम है . आय में अच्छी वृद्धि संभावित है . शिक्षा – प्रतियोगिता में भी सफलता देने वाला समय है . यह समय भाइयों के साथ को लेकर कुछ नकारात्मक है संभव है विवाद हो तो थोडा संभल कर व्यवहार करें .

वर्ष 2016 में पड़ने वाले शुभ महूर्त जानने के लिए क्लिक करें.

तुला : भाग्य का भरपूर साथ रहने वाला है इस माह अतः कोई भी नए कार्य की योजना बना सकते हैं या उसे प्रारंभ कर सकते हैं . इस समय अचानक धन लाभ का या किसी बहुत सुखद समाचार का योग प्रबल है . संतान के लिए यह समय उत्तम नहीं है विशेष कर गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए. कुछ लोग अपना गर्भपात कराने को भी सोच सकते हैं और यदि ऐसा विचार भूल वश भी आये तो सावधान हो जायें . प्रेम संबंधों तथा वैवाहिक जीवन के लिए यह समय अत्यंत सुखद है . वैवाहिक प्रस्ताव आ सकते हैं जो इस समय इसके योग्य हैं उनके लिए .

वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें 

वृश्चिक : वैवाहिक जीवन के लिए समय प्रतिकूल ही चल रहा है विशेष कर यदि जन्म कुंडली में भी विवाह से सम्बंधित दोष हैं तो . प्रेम संबंधों को भी सँभालने की आवश्यकता पड़ेगी . गुप्त शत्रु लगातार षड्यंत्र कर सकते हैं और परेशां कर सकते हैं विशेष कर माह के प्रथम भाग में विशेष सतर्कता बरतें . स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है . स्थान परिवर्तन का योग अत्यंत प्रबल है विशेष कर माह के मध्य तक . इस समय प्रयास अधिक और परिणाम कम यही निष्कर्ष है .

Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!

धनु: कार्य – व्यापार के लिए यह समय अत्यंत ही सहयोगी है विशेष कर यदि आप किसी साझेदारी के कार्य में हैं तो बहुत लाभ होगा. जीवन साथी के साथ भी बेहतर ताल – मेल बना रहेगा . कुछ लोगों के लिए नए प्रेम प्रसंग उत्पन्न हो सकते हैं. सभी ग्रहों की अनुकूलता के बावजूद भाग्य बहुत प्रबल नहीं है अतः कोई भी ऐसा कार्य जहाँ सिर्फ भाग्य का भरोसा अधिक हो , बचें . संतान से सम्बंधित शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है या संतान के कार्यों से मन प्रसन्न होगा . पदोन्नति के प्रयास के लिए समय उत्तम है अतः प्रयास करें यदि इच्छुक हों तो सफलता मिलेगी .

अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “

मकर: समय बहुत अनुकूल नहीं है आप प्रयास तो बहुत करेंगे , कार्य क्षमता भी बेहतर रहेगी परन्तु सफलता उम्मीदों के अनुरुप नहीं दिख रही . किसी भी कार्य को परिणाम में परिवर्तित करने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ेगा . सुदूर के कार्यों में सफलता मिलेगी . इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या इन्टरनेट के माध्यम से कार्य करने वालों को सफलता प्राप्त होगी . प्रेम सम्बन्ध तो इस समय बनेगे परन्तु उसमे स्थिरता का अभाव होगा और वह लम्बे समय तक चलेगा इसमें मुझे संदेह है . वैवाहिक जीवन में बहुत तो नहीं परन्तु कुछ अनबन का योग बन रहा है . थोड़े समय के लिए ही सही परन्तु कुछ लोगों के लिए स्थायी संपत्ति के लिए भी योग बन रहा है अतः यदि प्रयासरत हैं तो इसे माह के प्रथम सप्ताह में ही कर डाले .

Get Your Love Relationship Report By Pt.Deepak Dubey Now!

कुंभ: कुछ समय के लिए विशेष कर माह के प्रथम अर्ध भाग में बाहरी मामलों में एक प्रकार का राजयोग बन रहा है इसका लाभ उठायें विशेष कर जो लोग सामाजिक या राजनैतिक जीवन में हैं . सामान्य लोगों के लिए भी यह समय कार्य – व्यापार में उत्थान कारक होगा . पदोन्नति के अवसर आ सकते हैं साथ ही यदि कहीं इच्छानुरूप परिवर्तन चाह रहे हैं तो वह भी संभावित है . यह समय अभी भी वैवाहिक या प्रेम संबंधों के लिए बेहतर नहीं है संभल कर चलें . साझेदारी में कार्य करने वाले भी थोड़ी सावधानी बरतें और कोई भी नया कार्य साझेदारी में ना प्रारम्भ करें .

भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान” 

मीन: यह माह मिला – जुला परिणाम देने वाला होगा जहाँ एक ओर यह आर्थिक मामलों में कुछ कठिनाइयाँ उत्पन्न करने वाला है तो वही स्थायी संपत्ति और भौतिक सुख – सुविधाओं के लिए यह समय अनुकूल है . प्रेम – सम्बन्ध हो या वैवाहिक जीवन दोनों ही मामलों में सुख की अनुभूति होगी . व्यय बहुत अधिक होगा . आध्यात्म की ओर रुझान रहेगा और किसी ना किसी कारण से आत्मदर्शन भी होगा . खुद का मूल्यांकन कर सकने में समर्थ होंगे .

स्तोत्र और चालीसा पढने के लिए क्लिक करें.

By : Pt Deepak Dubey


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web