हमारे शास्त्रों में गौ दान की बहुत महिमा कही गयी है और इसे महादानों की श्रेणी में रखा जाता हैं . सनातन हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मृत्यु से पूर्व गौ दान करना अत्यंत ही पुण्य का कार्य माना जाता है और इससे इस लोक में ही नहीं अपितु मृत्युपरांत दुसरे लोक में भी व्यक्ति के लिए मोक्ष का द्वार प्रशस्त होता है .
हमारे यहाँ दिल्ली और ग्रेटर नॉएडा में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर गौशाला है जिसके प्रमुख संचालक संत श्री मंगल दास जी महाराज है ..
यहाँ दुर्लभ भारतीय नस्ल के गायें हैं जिनमे कपिला और कामधेन प्रमुख हैं ..
गौशाला की और फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप भी गायों की सेवा करना चाहते हैं या स्वयं के लिए या अपने माता – पिता के लिए गौ दान करने के इच्छुक हैं या इस गौशाला में किसी तरह का सहयोग करने की कामना रखते हैं तो संपर्क करें –