" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Rashifal 2018/ Horoscope 2018

राशिफल 2018/ भविष्यफल 2018

Rashifal 2018/राशिफल 2018 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है.  वर्ष 2018 का यह राशिफल बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.

विशेष :

  • इस वर्ष पांच ग्रहण लग रहे हैं जिसमे 3 चन्द्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण . इसमें 13 जुलाई से 11 अगस्त के मध्य 3 ग्रहण है 2 सूर्य और एक चन्द्र.
  • अर्धकुम्भ प्रयाग में
  • 2018 मौसम : बहुत अधिक गर्मी , वर्षा असामान्य 
  • राजनीतिक स्थिति: देशों में विद्रोह , किसी बड़े राजनेता का निधन , प्रजा में असंतोष तथा महगाई चरम पर.
  • जुलाई – अगुस्त के मध्य बड़ी प्राकृतिक आपदा इत्यादि का योग रहेगा

   meshमेष राशिफल – 2018 (Mesh Rashifal 2018 – Aries Horoscope  2018) :  आपके भाग्य के स्वामी बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके सप्तम  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.  शनि वर्ष 2018के आरम्भ में आपके नवं  भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहू वर्ष 2018के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके चतुर्थ  स्थान पर रहेंगे  तथा केतु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर पूरे वर्ष पर्यंत आपके दशम  स्थान पर रहेंगे . इस वर्ष मेषलग्न के जातकों के लिए पारिवारिक जीवन  तथा माता को कष्ट की संभावित है  और पढ़ें……..

विशेष:  यदि चन्द्रमा भी मेष राशि में है अर्थात आपकी चन्द्र  राशि  भी  मेष है तो वर्ष 2018 में  आप “शनि की ढैय्या से पूरी तरह से मुक्त रहेंगे. 

Book your Telephonic Consultancy with Pt Deepak Dubey Now

vrishabha   वृष राशिफल – 2018 (Vrishabh Rashifal 2018 – Taurus Horoscope  2018) :  बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके छठे  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.  शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके अष्टम  भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहू वर्ष 2018के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके तीसरे स्थान पर रहेंगे  तथा केतु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर पूरे वर्ष पर्यंत  आपके नवम  स्थान पर रहेंगे . इस वर्ष वृषभ  लग्न के जातकों के लिए  करियर में बहुत उतार – चढाव और स्वास्थ्य की समस्या रहने वाली है.  और पढ़ें……..

विशेष: वर्ष 2018 में वृषभ  लग्न के जातक “शनि की ढैय्या” के प्रभाव से ग्रस्त रहेंगे.

  वैदिक अनुष्ठान एवं पूजा के लिए क्लिक करें. 

mithun मिथुन राशिफल – 2018 (Mithun Rashifal 2018 – Gemini Horoscope  2018) :  बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके पंचम भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.  शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके सप्तम  भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहू वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके द्वितीय  स्थान पर रहेंगे . केतु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके अष्टम भाव में रहेंगे.  वर्ष 2018 में मिथुन लग्न के जातकों वर्ष 2018 में मिथुन लग्न के जातकों को बहुत अधिक धनखर्च का सामना करना पड़ेगा.  करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं परन्तु  वैवाहिक समस्या बढ़ेगी  . और पढ़ें……..

पितृ दोष शांति/ निवारण, अनुष्ठान/ पूजा 

karka  कर्क राशिफल – 2018 (Kark Rashifal 2018 – Cancer Horoscope  2018) :  बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके चतुर्थ  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य तक इसी भाव में बने रहेंगे.  शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके छठे  भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके लग्न  स्थान पर रहेंगे तथा केतु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके सप्तम भाव पर रहेंगे. वर्ष 2018 में कर्क लग्न के जातकों के लिए स्वास्थ्य एक बड़ी समस्या बनेगा. कई बार आप अपने गलत निर्णयों के कारण हानि हानि उठानी पढेगी , हालाँकि ग्रह दशा इस वर्ष ख्याति की संभावनाएं दिखा रही हैं. और पढ़ें……..

 

सुख शांति एवं समृद्धि के लिए कराएं “रुद्राभिषेक

simha  सिंह राशिफल – 2018 (Singh Rashifal 2018 – Leo Horoscope  2018): बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके तृतीय  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.  शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके पंचम  भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके द्वादश  स्थान पर रहेंगे तथा केतु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके छठे स्थान पर रहेंगे. सिंह लग्न के जातकों के लिए वर्ष 2018 शिक्षा में बाधा लायेगा , व्यर्थ भ्रमण होगा तथा ग्रह स्थितिया  स्थान परिवर्तन के योग बना रही हैं.  और पढ़ें……..

विशेष:  यदि चन्द्रमा भी सिंह  राशि में है अर्थात आपकी चन्द्र  राशि  भी  सिंह  है तो वर्ष 2018 में  आप “शनि की ढैय्या से पूरी तरह से मुक्त रहेंगे. 

Book your Telephonic Consultancy with Pt Deepak Dubey Now

kanyaकन्या राशिफल – 2018 (Kanya Rashifal 2018 – Virgo Horoscope  2018):  बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके द्वितीय भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.  शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके चतुर्थ  भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके एकादश  स्थान पर रहेंगे तथा केतु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके पंचम  स्थान पर रहेंगे. कन्या  लग्न के जातकों के लिए वर्ष 2018 स्थान परिवर्तन के योग बना रहा है. शिक्षा क्षेत्र में अवरोध का सामना करना पड़ सकता है . संतान एवं  गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष कष्ट  और पढ़ें……..

विशेष:  यदि चन्द्रमा भी कन्या  राशि में है अर्थात आपकी चन्द्र  राशि  भी  कन्या  है तो वर्ष 2018 में  आप पर  “शनि ढैय्या का प्रभाव रहेगा. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें. 

Get Your ‘2017 Year Report’ By Pt. Deepak Dubey

tulaतुला राशिफल – 2018 (Tula Rashifal 2018 – Libra Horoscope  2018): बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके लग्न  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानीअक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.   शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके तृतीय  भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके दशम  स्थान पर रहेंगे तथा केतु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके चतुर्थ स्थान पर रहेंगे.  तुला लग्न के जातकों के लिए वर्ष 2018 पिता और भाइयों से मतभेद की संभावना दर्शा रहा है , पितृ शोक की संभावना बनेगी साथ ही इस वर्ष  बहुत ख्याति भी मिलेगी. और पढ़ें……..

 Get Your Love Relationship Report By Pt.Deepak Dubey Now!

 vrishchikaवृश्चिक राशिफल – 2018 (Vrishchik Rashifal 2018 – Scorpio Horoscope 2018 ): बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके द्वादश  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.  शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके द्वितीय  भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके नवम स्थान पर रहेंगे तथा केतु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके तृतीय  स्थान पर रहेंगे .  वर्ष 2018 वृश्चिक लग्न के जातकों के लिए स्थायी संपत्ति के योग दिखा रहा है. पैत्रिक स्थान पर वापसी की संभावनाएं बन रही हैं परन्तु इस वर्ष आप धोखे से बच नहीं पाएंगे साथ ही भाग्य भी रुकावट डालेगा  और पढ़ें……..

विशेष : यदि आपकी चन्द्र राशि भी वृश्चिक है तो ‘शनि साढ़े साती’ का अंतिम दौर प्रारंभ हो जायेगा. “शनि साढ़े साती का प्रभाव” जानने के लिए क्लिक करें 

भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान” 

dhanuधनु राशिफल – 2018 (Dhanu Rashifal 2018 – Sagittarius Horoscope 2018) :  बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके एकादश  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.  शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके लग्न भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके अष्टम स्थान पर रहेंगे तथा केतु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके दूसरे भाव पर रहेंगे.   वर्ष 2018 धनु लग्न के जातकों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं लेकर आयगा . इस वर्ष आप धार्मिक कार्य खूब करेंगे साथ हे यात्राएंभी होंगी. भूमि तथा वाहन का  लाभ संभावित है. और पढ़ें…..

 विशेष: यदि आपकी चन्द्र राशि भी धनु है तो वर्ष 2018 में “शनि साढ़े साती का मध्य दौर रहेगा”. (शनि साढ़े साती का प्रभाव जानने के लिए क्लिक करें.) 

सुख शांति एवं समृद्धि के लिए कराएं “रुद्राभिषेक

makaraमकर राशिफल – 2018 (Makar Rashifal 2018 – Capricorn Horoscope  2018):  बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके दशम भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.  शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके द्वादश भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके सप्तम  स्थान पर रहेंगे तथा केतु वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके लग्न भाव पर रहेंगे.  वर्ष 2018 मकर लग्न के जातकों के लिए अथक परिश्रम का समय दिखा रहा है. वैवाहिक समस्याभी अपने चरम पर होगी साथ हे व्यापार में हानि के योग बनरहे हैंऔर पढ़ें…….

विशेष: यदि मकर लग्न के साथ साथ आपकी चन्द्र राशि भी मकर है तो ‘शनि साढ़े साती’ आप पर प्रारंभ हो जायेगी और आप उसके पहले दौर से गुजरेंगे. (शनि साढ़े साती का  प्रभाव जानने के लिए क्लिक करें ).

Get Your Kid’s Horoscope By Pt Deepak Dubey Now!

kumbhaकुम्भ राशिफल – 2018 (Kumbh Rashifal 2018 – Aquarius Horoscope  2018):  बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके नवम भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे. शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके एकादश भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके छठे स्थान पर रहेंगे तथा  केतु 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके द्वादश भाव  पर रहेंगे. वर्ष 2018  कुम्भ लग्न के जातकों के लिए अत्यधिक लाभ के शुभ संकेत दिखा रहा है. आय में वृद्धि तथा वर्ष भर भाग्य का साथ बना रहेगा जो आपकी उन्नति में सहायक होगा. और पढ़ें……..

 

Book your Telephonic Consultancy with Pt Deepak Dubey Now

meenaमीन राशिफल – 2018 (Meen Rashifal 2018 – Pisces Horoscope  2018): बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके अष्टम  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे. शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके दशम भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे. राहु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके तृतीय  स्थान पर रहेंगे तथा  केतु 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके नवं  स्थान पर रहेंगे. वर्ष 2018  मीन  लग्न के जातकों के लिए स्थान परिवर्तन , करियर बाधा , रोग , आय वृद्धि परन्तु उतार चढाव और पढ़ें……..

  

शुभम भवतु !

ज्योतिषविद पं. दीपक दूबे  

<View Profile>


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web