" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Rashifal April 2017/अप्रैल राशिफल 2017

 

dashamahavidya-1
  • अप्रैल राशिफल 2017 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. यह राशिफल बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.

    5 अप्रैल को राम नवमी , 7 को कामदा एकादशी , 11 को चित्रा नक्षत्र युक्त पूर्णिमा , 14 को मेष संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त , 26 को श्राद्ध की अमावस्या और 28 को अक्षय तृतीया

चैत्र नवरात्र : जाने नवरात्र से सम्बंधित देवी, ध्यान मंत्र, रंग और ग्रह शांति

April Horoscope 2017 / April Rashifal 2017 

 meshमेष राशिफल – अप्रैल  राशिफल 2017 (Aries Horoscope – April Rashifal 2017) : ज्ञान में वृद्धि , सफलता एवं मान – सम्मान , आय में वृद्धि परन्तु यदि केतु या शनि की दशांतर दशा  हो तो रूकावट आने की संभावना बनेगी. वाणी में तेज और ओजस्विता रहेगी जिसके कारण आप सामने वाले को प्रभावित करेंगे तथा अपने कार्य पूर्ण करने में सफलता भी प्राप्त करेंगे.

 

 

taurusवृष राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Taurus Horoscope – April Rashifal 2017) : पारिवारिक सुख में बेहद कमी हो सकती है विशेष कर माह के अंतिम अर्ध भाग में , आय बेहद अच्छी रहेगी परन्तु व्यय भी बढ़ा चढ़ा रहेगा , बुद्धि बल पर कुछ असंभव से कार्य को संभव कर सकेंगे . बाहरी गतिविधियाँ बहुत तीव्र रहेंगी , कुछ करने के लिए बहुत उतावलापन रहेगा परन्तु ध्यान रहे प्रयोग के लिए यह समय ठीक नहीं

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

geminiमिथुन राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Gemini Horoscope – April Rashifal 2017) : आय में अभूतपूर्व वृद्धि होने के संकेत हैं , पदोन्नति की भी प्रबल संभावना है , परीक्षा – प्रतियोगिता में सफलता के लिए बहुत अच्छा समय है , स्थायी संपत्ति का भी योग बन रहा है जन संपर्क  तेज होगा और बाहरी लोगों का खूब सहयोग मिलेगा , केतु – शनि की दशा अंतर होगी तो कार्यों में बहुत रुकावट आएगी.

जाने अप्रैल माह में पड़ने वाली “पाप मोचनी एकादशी” के बारे में 

Scorpioकर्क राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Cancer Horoscope – April Rashifal 2017): कर्ज चुकाना कठिन होगा , आय तो अच्छी रहेगी परन्तु इस समय व्यय भी बहुत अधिक होगा जिससे बचत करना असंभव सा रहेगा , वाणी कुछ कठोर रहेगी , व्यक्तिगत रिश्तों में भी कुछ कठिनाई का आभास होगा . वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों के लिए यह समय ठीक नहीं , विवाद कोई है तो उसमे आपको सफलता मिलेगी शरीर में कही ऑपरेशन का योग बन रहा है

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Leoसिंह राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Leo Horoscope – April Rashifal 2017) : वैवाहिक चर्चाएँ होंगी परन्तु बहुत रूकावट आएगी , इस समय कार्य के मामले में भाग्य बहुत प्रबल है अतः पदोन्नति या नया अवसर मिल सकता है जो लोग नौकरी के लिए प्रयास रत हैं वे अपने प्रयासों को उत्साह से बढ़ाएं , बड़ी तो नहीं परन्तु यदि कोई छोटी संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो अवश्य खरीदें लाभ होगा. माह के मध्य में शारीरिक मामले में सतर्क रहें कहीं तेज चोट लग सकती है.

virgoकन्या राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Virgo Horoscope – April Rashifal 2017) : विवाह या प्रेम संबंधों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है , यात्रा कष्टकारी होगी और उसमे खर्च अधिक होगा , यदि किसी कार्य – व्यापार से सम्बंधित यात्रा करनी हो तो बहुत उतावलेपन में निर्णय ना लें , किसी करीबी मित्र से विवाद की संभावना बन रही है . अभी कुछ समय तक आपके किये हुए कार्यों का परिणाम नहीं मिलेगा अतः निराश ना हों ग्रहों की स्थिति इस समय ऐसी है जो अभी कुछ समय तक रहेगी , कुछ लोगों को पदोन्नति की संभावना तो बनेगी परन्तु अभी वह निश्चित नहीं हो पायेगी , अधिकारीयों पर दबाव न बनायें अन्यथा स्थान परिवर्तन हो सकता है.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

libraतुला राशिफल -अप्रैल राशिफल 2017 (Libra Horoscope – April Rashifal 2017)धर्म और सामाजिकता के प्रति रुझान बढेगा , इस समय किसी प्रेम प्रसंग में ना पड़ें और न ही किसी विवाह को फाइनल करें विशेष कर यदि कुंडली मांगलिक हो तो कदापि नहीं , साझेदारी के कार्यों में इस समय लाभ मिलेगा , विशेष कर यदि यह अपने जीवन साथी के साथ ही हो तो और अधिक लाभ की संभावना है शिक्षा में रूकावट और संतान के कारण कुछ चिंता का योग बन रहा है.

जाने अप्रैल माह में पड़ने वाली “कामदा एकादशी “ के बारे में 

cancerवृश्चिक राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Scorpio Horoscope – April Rashifal 2017) : स्थान परिवर्तन या नयी नौकरी लग सकती है हालाकि यहाँ अभी मन संतुष्ट नहीं रहेगा , संभव है आपको अपनी महत्वाकांक्षा से कुछ समझौता करना पड़े और इस समय यही बेहतर रहेगा , नए रिश्ते या प्रेम सम्बन्ध या वैवाहिक प्रस्ताव के लिए यह समय बहुत अच्छा और सहयोगी है , बौद्धिक क्षमता बहुत अच्छी रहेगी और सही निर्णय ले पाएंगे . किसी से उलझे ना और ना ही सोचें , व्यक्तिगत सुखों में कुछ कमी का एहसास अभी बना रहेगा.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

वैवाहिक जीवन में समस्या हो तो माँ कात्यायनी अनुष्ठान के लिए यहाँ क्लिक करें 

Sagiधनु राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Sagittarius Horoscope – April Rashifal 2017): संतान से सुख और संतान के कारण भाग्योदय दोनों का ही योग बन रहा है . जो लोग संतान के लिए प्रयास रत हैं, इच्छा कर रहे हैं उनके लिए भी अनुकूल समय है (यदि कुंडली में कोई दोष ना हो तो ), शैक्षणिक मामलों में सफलता मिलेगी , धर्म के पथ पर चलने को प्रेरित होंगे , अचानक क्रोध आ सकता है अतः इसपर नियंत्रण रखें , संपत्ति खरीदने के लिए यह समय अत्यंत ही अनुकूल है , शारीरिक और मानसिक सुख की अनुभूति होगी.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

capriमकर राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Capricorn Horoscope – April Rashifal 2017) : साथी – मित्रों का बहुत सहयोग मिलेगा परन्तु खुद के परिश्रम का परिणाम बहुत ही कम मिलेगा , उन्नति बहुत धीमी रहेगी , कोई भी काम जल्दी बनेगा नहीं जिसके कारण मन खिन्न हो सकता है , अचानक बड़े खर्च की संभावना भी बन रही है , पिता के सहयोग में कमी और पैत्रिक संपत्ति से सम्बंधित विवाद उत्पन्न हो सकता है , संतान के मामले में भी कुछ कष्ट की स्थिति बन रही है , गर्भवती महिलाएं अपना ध्यान रखें.

Having a Problem? Book your appointment with Pt Deepak Dubey click here

Aquariusकुम्भ राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Aquarius Horoscope – April Rashifal 2017) : भाग्य पक्ष कुछ कमजोर फिर भी आय में वृद्धि होगी .  बौद्धिक क्षमता बहुत अच्छी रहेगी परन्तु वाणी पर नियंत्रण आवश्यक होगा .कभी – कभी  बहुत  क्रोध और उत्तेजना भी बढेगी अतः सावधान रहें.  बड़ों का सहयोग भी और विवाद दोनों की संभावना है.  निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं , वैवाहिक सुख में कुछ कमी और परेशानी परन्तु जीवन साथी का फिर भी सहयोग और उसके कारण करियर में कुछ सहयोग भी मिलेगा.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Piscesमीन राशिफल – अप्रैल राशिफल 2017 (Pisces Horoscope – April Rashifal 2017) : वैवाहिक कार्यों में बाधा , संभव है विवाह सम्बन्ध बनते बनते छूट जाये , विपरीत लिंग के जातकों के प्रति बहुत आकर्षण , नए प्रेम सम्बन्ध की सम्भावना , सुदूर यात्रा का योग , विदेशों से या स्थान परिवर्तन से लाभ , शिक्षा के लिए समय सामान्य , शत्रु और विवाद के मामलों में सफलता .

 यदि आप किसी भी प्रकार की पूजा /अनुष्ठान वैदिक रीति से कराना चाहते हैं तो क्लिक करें  – वैदिक पूजा एवं  अनुष्ठान   

शुभम भवतु !

ज्योतिषविद पं. दीपक दूबे  <View Profile>

(Pt. Deepak Dubey)

09990911538


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web