देखें नवम्बर माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार
3 को देव दीपावली , 4 को कार्तिक पूर्णिमा एवं रथ यात्रा , संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत 7 को, उत्त्पन्ना एकादशी 14 को तथा मास शिवरात्रि व्रत 16 को, 30 नवम्बर को मोक्षदा एकादशी
नवम्बर राशिफल 2017 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. नवम्बर 2017 का राशिफल बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
मेष : विवाह योग्य लोगों के लिए अवसर , संतान और शिक्षा में बाधा का योग और कठिन परिश्रम की आवश्यकता , शत्रुओं का प्रभाव , सुदूर से प्रेम सम्बन्ध , व्यापर में लाभ और भाग्य का साथ , बड़ों से विरोध और ख्याति भी , माता को कष्ट , पारिवारिक जीवन उथल – पुथल , यात्रा लाभकारी.
Click Here For Career & Finance related Pooja & Anushthaan
वृष: कार्यों में अवरोध , कुछ संघर्ष के बाद सफलता , प्रेम सम्बन्ध के लिए बेहतर समय , रिश्तों को स्थायी करने का लिए सही माह , भाग्य में अवरोध , बड़ों का सहयोग , स्थान परिवर्तन , स्वास्थ्य की समस्या , दीर्घकालिक रोग , कर्ज में आसानी और उससे मुक्ति भी आसान , करीबियों को कष्ट तथा किसी करीबी से विवाद संभावित .
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
मिथुन: प्रेम सम्बन्ध के विवाह में परिवर्तित होने की पूरी संभावना , सम्बन्ध वैचारिक रूप से बहुत अच्छा , संतान के लिए शुभ समय , शिक्षा में अभूतपूर्व सफलता के आसार , बौद्धिक क्षमता अद्भुत , अचानक क्रोध की स्थिति, व्यापार के लिए अवसर , भाग्य का साथ फिर भी गलत निर्णय से धन हानि की सम्भावना , शारीरिक कष्ट , घर – परिवार से सम्बंधित कार्यों के लिए कर्ज लेने की स्थिति.
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के सरल उपाय
कर्क: स्वास्थ्य का पक्ष कमजोर , हालाकि बौद्धिक क्षमता कुशाग्र रहेगी फिर भी निर्णय लेने में कठिनाई या गलत निर्णय की संभावना , नए वाहन की संभावना , घर में कोई शुभ कार्य , संतान से सुख , ख्याति और सम्मान , वैवाहिक जीवन में तनाव या सम्बन्ध विच्छेद, भाई से मानसिक कष्ट या विवाद , शनि की दशा – अंतर हो तो मृत्यु तुल्य कष्ट की संभावना, साझेदारी में इस समय कार्य प्रारंभ ना करें
सपनों में छुपे संकेतों को जानने के लिए क्लिक करें
सिंह: व्यय की अधिकता , लाभ में रुकावट , पराक्रम बेहतर , मित्रों का सहयोग और अच्छे मित्रों का आगमन , व्यवहार कुशलता बहुत अधिक , वाणी प्रिय , ज्ञान में वृद्धि, घरेलु समस्याएं , माता को कष्ट , पिता के साथ वैचारिक मतभेद , सुदूर यात्रा , शिक्षा मे अवरोध , न्याय प्रियता , दूसरों की वजह से उलझन और स्वयं के कार्य में अवरोध, जांघों में कष्ट
Get Your Career Horoscope Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कन्या : कोई करीबी मित्र बहुत सहयोगी होगा , इस समय छठी इन्द्रिय बहुत जागृत रहेगी और किसी भी बात का आभास बहुत पहले हो जायेगा, संतान के लिए समय ठीक नहीं है कुछ कष्ट संभावित है , स्थान परिवर्तन का योग बना हुआ है , बड़े अधिकारीयों से सावधान रहें , न्यायालयी मामलों में सतर्क रहें , कुछ लोगों के लिए यह समय कठिन हो सकता है , आर्थिक अनियमितताओं से बचें अन्यथा परेशानी संभावित है
जानिए नवम्बर माह में पड़ने वाली उत्तप्न्ना एवं मोक्षदा एकादशी का महत्व
तुला : विवाह की संभावना , सुख – उपभोग पर धन खर्च , आस्तिकता और नास्तिकता में द्वन्द , अनिर्णय की स्थिति , मान – सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि , तकनिकी शिक्षा वालों को लाभ और सफलता , पिता से मतभेद , कार्य स्थल पर कुछ तनाव या असहजता , धन हानि की संभावना विशेष कर शेयर लॉटरी से , वाक्पटुता और सोच में तीव्रता
वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक : संतान को कष्ट , शिक्षा में रूकावट के साथ सफलता , सुखोपभोग पर धन खर्च , आय में अच्छी वृद्धि , परिश्रम का परिणाम जल्दी मिलेगा, प्रेम संबंधों में उतर चढाव और वैचारिक मतभेद , तेज सर दर्द या माइग्रेन की समस्या , भाग्य में उतर चढाव , नए पद प्राप्ति की संभावना, बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना , क्रोध को नियंत्रित रखें , करीबियों से मनमुटाव , किसी अशुभ समाचार की सम्भावना , कोई लम्बे समय से प्रतीक्षित कार्य के बनने की पूरी संभावना
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
धनु: आय निरंतर बनी रहेगी , पारिवारिक दायित्यों के निर्वहन में धन खर्च होगा , करीबियों से विवाद या वैचारिक मतभेद , यात्रा , सुदूर के कार्यों से लाभ , व्यक्तिगत जीवन में कुछ कठिनाई , वैअव्हिक जीवन में तनाव , जीवन साथी के ऊपर धन खर्च , पदोन्नति , राजनैतिक सफलता में कठिनाई , संतान से प्रसन्नता और संतान लाभ की सम्भावना , शिक्षा के लिए बहुत ही अनुकूल समय विशेष कर प्रथम अर्ध भाग तो बहुत अधिक
अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “
मकर: आर्थिक लाभ , सम्मान में अभूतपूर्व वृद्धि, पद में वृद्धि , पदोन्नति , व्यापर में हानि , साझेदारों से तनाव या विवाद , आय में बहुत अच्छी वृद्धि, शेयर से लाभ , अच्छी बचत की सम्भावना , शत्रु परास्त , रोग से मुक्ति , कर्ज को चुकाने की स्थिति , वैवाहिक जीवन में कष्ट , जीवन साथी से वैचारिक मतभेद और उसके स्वास्थ्य की समस्या , स्वयं में भी क्रोध और कुछ अहंकार की वृद्धि.
Get Your 5 yrs Career & Finance Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कुंभ: कुम्भ के लिए बहुत बेहतरीन माह है यह , भाग्य का साथ है , नौकरी लगने की सम्भावना है और पदोन्नति की संभवना भी बन रही है , व्यापार प्रारंभ करने के लिए बहुत ही अच्छा समय है , जीवन साथी के साथ मिलकर कार्य करें तो और लाभ , राजनैतिक क्षेत्र के लोगों को जबरदस्त सफलता की संभवना , परिश्रम का खूब लाभ मिलेगा , धार्मिक और सामाजिक कार्य में धन खर्च होगा , विवाह के कारण भाग्योदय , प्रतिष्ठा और पद सबकी वृद्धि संभावित है
भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान”
मीन: मीन के लिए समय ठीक नहीं , रोग और शत्रुओं से सावधान रहें , भाग्य में अवरोध है , शिक्षा में भी बहुत सावधानी और ध्यान की आवश्यकता है, व्यय अधिक है , स्थान परिवर्तन संभावित है , सुदूर यात्रा होगी , कार्य स्थल पर तनाव उत्पन्न हो सकता है , माहौल आपके अनुकूल नहीं है अतः बहुत उत्तेजित ना हो और सावधानी से आगे बढ़ने का प्रयास करें , कोर्ट – कचहरी का मामला हो तो बेहद सतर्क रहें
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)