" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

October Rashifal 2016/ October  Horoscope 2016/ October 2016/अक्टूबर राशिफल 2016/ अक्टूबर माह का राशिफल 2016

देखें अक्टूबर माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार 

1 को नवरात्री का प्रारंभ , महाष्टमी 9 को ,  महानवमी 10 को तथा विजय दशमी 11 को रहेगी , 12 को पापाकुंशा एकादशीशरद पूर्णिमा 16 को , कार्तिक माह का प्रारंभ 17 से , करवा चौथ 19 को तथा संकष्टी गणेश चतुर्थी  भी 19 को , रमा एकादशी 26 को , 28  को धन तेरस , नरक चतुर्दशी 29 को30 अक्टूबर को दीपावली और गोवर्धन पूजा 31 को

अक्टूबर राशिफल 2016 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. अक्टूबर 2016 का राशिफल  बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.

मेष : माह का प्रथम भाग बहुत सहयोगी है अतः प्रयास करें कि जो भी जरुरी कार्य हों उन्हें प्रथम अर्ध भाग में पूरा करें क्योंकि अंतिम भाग कुछ कष्टकारी होगा और व्यवधान डालने वाला होगा . प्रेम सम्बन्ध बेहतर होगा , कुछ लोगों के लिए नए सम्बन्ध बनेगे लेकिन साथ ही कुछ विवाद भी संभव है . इस समय उर्जा खूब बढ़ी चढ़ी रहेगी . बौद्धिक कार्यों के लिए यह माह विशेष सहयोगी है . जीवन साथी को शारीरिक कष्ट की सम्भावना है . सत्ता – शासन से भय उत्पन्न होगा .

Click Here For Career & Finance related Pooja & Anushthaan 

वृष: माह का प्रारंभ किसी विवाद में उलझा सकता है सतर्क रहें . इस समय शारीरिक कष्ट , मानसिक कष्ट तथा परिवार में विवाद संभावित है . व्यय की अधिकता के कारण आर्थिक संतुलन बिगड़ने की पूरी सम्भावना है . कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है . माह के अंतिम अर्ध भाग में आपको आर्थिक लाभ के साथ साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी . परिवार में सुख शांति मिलेगी और सुख – समृद्धि में वृद्धि होगी . अपने ऐशो-आराम पर भी कुछ व्यय करेंगे . नए प्रयोग के लिए समय सहयोगी नहीं है

Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!

मिथुन: किसी कारण वश परिवार से दूर जाने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है या पारिवारिक सुख में भारी कमी महसूस करेंगे . माह के प्रथम अर्ध भाग में आय बेहतर रहेगी परन्तु बाद में अचानक धन हानि का योग है . भाग्य का उतना साथ नहीं मिलेगा . सहयोगी लोगों से या साझेदारों से मनमुटाव संभव है . विरोधी बहुत प्रबल रहेंगे इस समय अतः किसी भी विवाद से बचने का प्रयास करें . किसी अनचाही समस्या से सामना होगा जिसका प्रभाव मानसिक – आर्थिक और सामाजिक तीनों पर ही पड़ सकता है . संतान को कष्ट तथा शिक्षा – प्रतियोगिता में बहुत मेहनत की आवश्यकता है . 

माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के सरल उपाय 

कर्क: माह का प्रथम अर्ध भाग तनाव पूर्ण रहने की संभावना है विशेष कर विवाद और कलह से . मानसिक अस्थिरता रहेगी तथा धन की हानि या अत्यधिक व्यय की संभावना है . माह के अंतिम अर्ध भाग में समय सहयोगी होगा तथा मानसिक सुख शांति की प्राप्ति होगी . आर्थिक स्थिति संभलेगी और कुछ नए स्रोत भी उत्पन्न होंगे . यात्राओं से कष्ट संभावित है . संपत्ति के मामलों में कुछ विवाद की सम्भावना है . अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें क्योंकि शारीरिक कष्ट की सम्भावना दिखाई पड़ रही है .

सपनों में छुपे संकेतों को जानने के लिए क्लिक करें 

सिंह: कार्यस्थल में परिवर्तन का योग है , नौकरी पेशा लोगों के लिए स्थानांतरण की सम्भावना बहुत प्रबल है . प्रेम संबंधों के लिए यह माह विशेष शुभ फलदायी है . परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा तथा यदि दूर हैं तो मिलने का अवसर प्राप्त होगा . खर्च करते समय अधिक उदार ना बने अन्यथा बाद में कठिनाई होगी . इस समय मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं . दूसरों के विचारों से लाभ उठाकर आगे बढ़ने में समर्थ होंगे . माह के अंतिम भाग में वाद-विवाद की सम्भावना तथा कुछ धन हानि का योग है अतः सतर्क रहिएगा .

Get Your Career Horoscope Report By Pt.Deepak Dubey Now!

कन्या : भारी व्यय या यूँ कहूँ की अपव्यय का योग बन रहा है . शत्रु पक्ष हानि पहुँचाने में समर्थ होगा अतः बेहद सावधानी बरतें . वाद-विवाद से यथासंभव बचने का प्रयास करें . कहीं मान – सम्मान को ठेस पहुँचने की सम्भावना भी बन रही है . कार्य स्थल पर तनाव होगा तथा आर्थिक मामलों में विलम्ब से सफलता मिलेगी . जितना विनम्र रहेंगे उतना लाभ होगा.  माह के अंतिम भाग में आपको हर प्रकार से शांति मिलेगी . आय में वृद्धि तथा सम्मान की प्राप्ति संभावित है . प्रेम संबंधो के मामले में थोडा संभल कर चलें .

वर्ष 2016 में पड़ने वाले शुभ महूर्त जानने के लिए क्लिक करें.

तुला : माह उतार – चढाव से युक्त है विशेष का माह का प्रथम भाग और अंतिम भाग कष्टकारी है इस दौरान स्वास्थ्य की चिंता , आर्थिक चिंता और अपव्यय का प्रबल योग है . बिना वजह के विवाद में फंसने की सम्भावना है . पद की हानि संभावित है . यात्राओं में कष्ट , प्रेम संबंधों में वैचारिक मतभेद के कारण आत्मिक कष्ट बना रहेगा . माह के मध्य भाग में कुछ शांति तथा आर्थिक उन्नति बनेगी . क्रोध पर नियंत्रण रखना अनिवार्य है .

वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें 

वृश्चिक : माह के प्रथम तीन सप्ताह अत्यंत ही सहयोगी हैं , आर्थिक उन्नति के प्रबल आसार है . हर प्रकार के सुख और शांति का अनुभव करेंगे . करीबी लोग मददगार और मैत्रीपूर्ण व्यवहार करेंगे . विवादों में विजय होगी . मन ऐशो-आराम तथा भोग – विलासिता की और सहज ही आकर्षित होगा तथा यह सुलभ भी होगा . माह के अंतिम सप्ताह में थोडा सतर्क रहें विशेष कर अपनी मान-प्रतिष्ठा को लेकर संभव है किसी प्रकार की बदनामी हो . किसी करीबी से मानसिक तनाव संभावित है . स्थान परिवर्तन होना लगभग निश्चित है साथ ही अत्यधिक व्यय होने की भी प्रबल सम्भावना है

Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!

धनु: किसी प्रिय वास्तु के खोने का भय है इस माह . बौद्धिक क्षमता उत्तम रहेगी साथ ही वाक्पटुता भी चरम पर रहेगी जिससे हर जगह अपना प्रभाव छोड़ेंगे . किसी शुभ कार्य या उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा . परिवार के लोगों के बीच अच्छा समय व्यतीत होगा . रोगों से छुटकारा मिलेगा . व्यर्थ के वाद – विवाद से दूर रहें अन्यथा उलझ सकते हैं और साथ ही मान – प्रतिष्ठा को भी आघात पहुच सकता है . किसी नए पद की प्राप्ति की सम्भावना बहुत प्रबल है

अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “

मकर: माह का प्रथम अर्ध भाग कुछ कठिनाइयों भरा रहने की सम्भावना है . मानसिक उलझने बढ़ी रहेंगी . अनिर्णय की स्थिति रहेगी . यात्रायें अनुकूल नहीं होंगी . करीबी लोगों से तथा प्रेम संबंधों में कुछ कड़वाहट होने की सम्भावना है . किसी भी नए कार्य में माह के प्रथम भाग में हाथ न डालें . माह का अंतिम भाग बहुत से मामलों में राहत देने वाला होगा विशेष कर आर्थिक और संबंधों के मामले में . किसी प्रभावशाली व्यक्ति से सम्बन्ध के कारण कुछ बड़े कार्य को करने में सफल होंगे . संतान के कारण मन प्रसन्न होगा. यदि अपनी नौकरी परिवर्तित करने की सोच रहे हैं तो माह के अंतिम भाग में ही सोचे.

Get Your 5 yrs Career & Finance Report By Pt.Deepak Dubey Now!

कुंभ: माह के प्रथम भाग में संतान के साथ समय व्यतीत होगा तथा उसकी आवश्यकतों की पूर्ति करेंगे . योग्य व्यक्तियों को उत्तम संतति प्राप्त होने का योग भी बन रहा है . बौद्धिक स्तर बहुत ही बेहतर रहेगा तथा आर्थिक प्रगति होगी . परन्तु अंतिम भाग कुछ तनाव देने वाला होगा विशेष कर आर्थिक मामलों में , धन हानि का योग है . कुछ लोगो को स्वास्थ्य की विशेष समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा शल्य चिकित्सा भी कराना पड़ सकता है . मन में अनजाना भय उत्पन्न होगा . हो सकता है किसी कारण वश अपने करीबी लोगों से दूर जाना पड़े

भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान” 

मीन: माह का प्रथम अर्ध भाग बिलकुल अच्छा नहीं है .आय में कमी , हानि तथा रिश्तों में कड़वाहट बनी रहेगी . प्रशासन से भय उत्पन्न होगा . करीबी मित्र समय पर साथ नहीं देंगे . आर्थिक स्थिति कठिन होगी . परन्तु माह के अंतिम अर्ध भाग में बहुत से काम बनेगे. आय में अचानक वृद्धि का योग है . जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें सफलता मिलेगी . स्वास्थ्य बेहतर रहेगा . कोई विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहेगी . दाम्पत्य जीवन में कुछ कडवाहट रहेगी . बौद्धिक कक्षमता बेहतर रहेगी फिर भी मन में अशांति का बोध होगा .

शुभम भवतु 

पं. दीपक दूबे (View Profile)


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web