" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Vrishabh  2018 

वृषभ 2018- सफलता के सूत्र

Read In English

वृषभ राशिफल 2018 जानने के लिए क्लिक करें 

vrishabha-150

वृषभ राशि के जातकों के लिए वर्ष  2018 में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाने के लिए कुछ आसान सूत्र.  निम्नलिखित उपाय या सूत्र अपना कर आप आर्थिक, वैवाहिक जीवन , प्रेम संबंधों तथा अपने स्वास्थ्य में और अधिक सुधार कर वर्ष 2018 को सफल बना सकते हैं.

धन :

  • भाग्य साथ नहीं है अतः आर्थिक जोखिम ना उठायें
  • अपनी गोपनीय चीजों को संभाल कर रखें धोखा हो सकता है
  • उच्च अधिकारीयों से ताल – मेल बैठाकर रखें
  • कुष्ठ रोगियों के लिए माह में कम से कम एक बार अवश्य कुछ ना कुछ दान करें
  • धन वृद्धि के लिए अपनी अनामिका में हल्का पीलापन लिए हुए फायर ओपल करीब 7 रत्ती का धारण करें.

प्रेम सम्बन्ध :

  1. वर्ष के प्रारंभ करीब मार्च तक प्रेम सम्बन्ध में कोई नया प्रयोग ना करें या साथी पर दबाव ना बनायें
  2. प्रेम में सफलता के लिए सवा 3 रत्ती का पन्ना और सवा 3 रत्ती का मूंगा पेंडेंट में पहने
  3. केवल विवाह में बाधा हो तो 8 रत्ती से ऊपर का मूंगा पहने पर मार्च के बाद
  4. लाल चन्दन लगाना प्रारंभ कर दें
  5. मंगला गौरी का व्रत रखें या हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें.

स्वास्थ्य :

  1. खाने में पीले रंग की वस्तुओं से परहेज करें जैसे बेसन और मिठाइयाँ और केला
  2. संभव हो तो मीठे का सेवन बंद कर दें
  3. गुरु सम्बन्धी दान जैसे पीले वस्त्र , पीले फल और पीली मिठाइयों का दान गुरुवार को किसी धर्म स्थल पर या पढने वाले बच्चे को करें
  4. 7 रत्ती का ओपल धारण करें
  5. गुरु की ही दशा अंतर दशा हो तो ‘गुरु की विधिवत शांति कराएँ‘ और स्वयं भी ‘गजेन्द्र मोक्ष’ का पाठ करें

शुभम भवतु 

पं. दीपक दूबे

मेष राशिफल 2018मिथुन राशिफल 2018कर्क राशिफल 2018सिंह राशिफल 2018कन्या राशिफल 2018तुला  राशिफल 2018वृश्चिक राशिफल 2018/धनु राशिफल 2018मकर राशिफल 2018कुम्भ राशिफल 2018मीन राशिफल 2018


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web