" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

चन्द्र ग्रहण 2015 – Chandra Grahan 2015 – Lunar Eclipse 2015

2015 में भारत में दिखने वाले दूसरे चन्द्र ग्रहण का समय एवं तारीख

चन्द्र ग्रहण 2016 के लिए क्लिक करें 

तारीख : 28 सितम्बर 2015 (सोमवार/चंद्रवार भाद्र पूर्णिमा)
समय :  5:42  से  10:52 AM

देखें विडियो :

यह ग्रहण 28 सितम्बर 2015 को अफ्रीका, मेक्सिको , उ. अमेरिका , कनाडा ,अलास्का , यूरोप , अरब देश , इराक , ईरान , अफगानिस्तान, पाकिस्तान आदि इन दिखाई देगा।  भारत में केवल गुजरात , राजस्थान के पश्चिमी भाग में चन्द्रास्त से पहले इस ग्रहण का अत्यंत अल्प ग्रास केवल 9  मिनट के लिए ही दिखाई देगा।

ग्रहण सूतक : इस ग्रहण का सूतक 27 सितम्बर 2015 को 18 : 37 (IST ) पर प्रारम्भ हो जायेगा।

विशेष: यह चन्द्र ग्रहण चंद्रवार को घटित हो रहा है अतः यह “चूड़ामणि चंद्रग्रहण कहलाएगा” . चूड़ामणि चन्द्र ग्रहण का शास्त्रों में विशेष महत्व है.

  • ग्रहण काल में स्नान, दान, जप, मंत्र साधना एवं होमादि विशेष फलदायी होंगे।
  • यह चंद्रग्रहण भाद्र शुक्ल पूर्णिमा अर्थात प्रतिपदा श्राद्ध वाले दिन घटित हो रहा है. अतः ग्रहण के समय गंगा स्नान , तीर्थ स्नान, जप, मंत्र साधना के पश्चात अपने पूर्वजों का श्राद्ध अवश्य करे.
  • शास्त्रानुसार इस समय का किया हुआ दान भू -दान एवं ब्राह्मणो को दिया गया दान ब्रह्म यज्ञ तुल्य है।

चन्द्र ग्रहण (28 सितम्बर 2015) का राशियों पर प्रभाव

 

यह चन्द्र ग्रहण सोमवार को उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र एवं मीन राशि में घटित होगा अतः जनम या नाम नक्षत्र उत्तरा भाद्रपदा एवं जन्म या नाम राशि मीन वाले व्यक्तियों के लिए यह चंद्रग्रहण अत्यंत कष्टप्रद होगा।

 

मेष: लाभदायक

मेष राशि के जातकों के लिए यह चन्द्र ग्रहण विशेष लाभदायक सिद्ध होगा. द्वादश भाव में चन्द्र ग्रहण होने के कारण आपका विरोधियों पर दबदबा बना रहेगा. शत्रु परास्त होंगे. धन की स्तिथि में सुधार होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. पुराने चले आ रहे क़र्ज़ से छुटकारा मिलेगा. स्वास्थ के लिए भी यह समय लाभदायक है, रोग से मुक्ति मिलेगी और आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.

वृषभ: धनहानि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह चन्द्र ग्रहण धन हानि की ओर संकेत दे रहा है. धन से सम्बंधित कोई भी जोखिम न उठाएं. किसी भी प्रकार के बड़े निवेश से बचे या बहुत सोच विचार के बाद ही निर्णय ले. वृषभ राशि की गर्भवती महिलाओं के लिए सेहत को लेकर सचेत रहने की आवशयकता है. किसी भी तरह की छोटी से छोटी परेशानी को अनदेखा न करें एवं समय रहते ही डॉक्टर से परामर्श ले.

मिथुन: विवाद की संभावना

मिथुन राशी के जातकों के सितारे संकेत दे रहे हैं की आपका अपने बुजुर्गों अथवा बड़े अधिकारियों से विवाद होने की संभावना बनी हुई है. इस तरह के विवाद आपको मानसिक कष्ट दे सकते है और आपके मान सम्मान को भी ठेस पहुंचा सकते है. अतः आपको किसी भी प्रकार के विवाद से दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है. चन्द्र ग्रहण आपके माता पिता की सेहत पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है अतः सचेत रहें.

                         Talk to Pt Deepak Dubey in Just Rs.3100/- click here

कर्क: भाग्य कमज़ोर

यह समय कर्क राशि के जातकों के लिए धैर्य के साथ कार्य करने का होगा. भाग्य पक्ष कमज़ोर रहेगा अर्थात भाग्य साथ नहीं देगा इसलिए कोई भी जोखिम भरा कार्य न करें. भाग्य भरोसे न रहें और कर्म पथ पर चलें. पराक्रम खूब बड़ा रहेगा परन्तु कार्यों के न होने पर निराशा होगी. अतः धैर्य  बनाये रखें यह स्तिथि जल्द ही बदलेगी.

सिंह: सावधान !

यह चन्द्र ग्रहण आपके अष्टम भाव में लग रहा है अतः आपको बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है. चोट चपेट लगने की संभावना सितारे दे रहे हैं. गहरे पानी से दूरी बनाये रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. दूषित वाणी अनावश्यक विवादों को जन्म दे सकती है. मन विचलित हो सकता है और आप अकेलेपन के भी शिकार हो सकते हैं अतः मानसिक संतुलन बनाये रखें. वाहन चलने में सावधानी बरतें एवं किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रहें.

कन्या: जीवन साथी से तनाव

यह चन्द्र ग्रहण कन्या राशि के जातकों के अष्टम भाव में लगेगा अतः जीवन साथी से तनाव और विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो सकती है. यदि पहले से ही आपकी कुंडली में सप्तम भाव दूषित है तो विवाद बढ़ने या रिश्तों में कडवाहट आने की संभावना अधिक रहेगी. कार्य व्यापार में भी रुकावट और हानि के संकेत सितारे दे रहे हैं. अतः कार्य व्यापार और परिवार में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

                            Online Astro Services by Pt Deepak Dubey

तुला: लाभकारी

तुला राशि के जातकों के लिए यह चन्द्र ग्रहण लाभकारी सिद्ध होगा. कोर्ट कचेहरी के मामलों में आप विजयी रहेंगे. शत्रुओं को हार का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य के लिए भी यह समय लाभदायक रहेगा. नियमित व्यायाम और संतुलित आहार लेने की आवश्यकता है. आलस त्याग कर परिश्रम के बल पर सफलता अर्जित करें.

वृश्चिक: सफलता के लिए अधिक प्रयास!

वृश्चिक राशि के जातक सफलता पाने के लिए अधिक प्रयास करें. यदि आप परीक्षा में बैठने जा रहें हैं तो कठोर परिश्रम की आवश्यकता है. सफलता में विलम्ब हो सकता है अतः धैर्य से काम लें. संतान सम्बंधित चिंता होने के संकेत सितारे दे रहे हैं. गर्भवती महिलाएं इस चन्द्र ग्रहण के समय अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

धनु: पारिवारिक सुख में कमी

इस समय आप अपने परिवार में सुख की कमी महसूस कर सकते हैं. घर परिवार में बुज़ुर्ग महिलायों के स्वस्थ्य का ध्यान रखें. चन्द्र ग्रहण आपकी माता के स्वस्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. परिवार में हानि होने की संभावना बनी हुई है परन्तु धैर्य से काम लें यह स्तिथि जल्द ही परिवर्तित होगी और आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी.

                 यदि आपकी कुंडली में ग्रहण दोष है तो "ग्रहण दोष शांति पूजा" के लिए क्लिक करें 

मकर : करीबी मित्रों से विवाद

सितारे आपके करीबी मित्रों या भाई बहनों से विवाद होने के संकेत दे रहें है. बहनों में असंतोष की भावना आ सकती है अतः संबंधों को बनाये रखने के लिए वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है. आपकी कार्य क्षमता बड़ी रहेगी परन्तु भाग्य पक्ष कमज़ोर रहेगा. भाग्य भरोसे कोई कार्य न करें कर्म पथ पर चले सफलता अवश्य प्राप्त मिलेगी.

कुम्भ: धनहानि!

कुम्भ राशि के जातकों के लिए बेहद सावधानी बरतने का समय है क्योंकि सितारे धन हानि का प्रबल योग दिखा रहें हैं. निर्णय क्षमता कमज़ोर रहेगी अतः कई बार निर्णय हानिकारक हो सकते हैं. कोई भी कार्य करने से पहले सोच विचार आवश्यक है. वाणी के दूषित होने की भी सम्भावना है जो कि अनावश्यक विवादों को जन्म दे सकती है.

मीन: विश्वासघात!

मीन राशि के जातकों के सितारे विश्वासघात होने की सम्भावना की ओर संकेत दे रहे हैं. करीबी मित्रों से धोखा या घात हो सकता है. अतः सावधान रहें. चोट चपेट लगने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. आपको किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय और किसी के वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य का मामले में भी सतर्क रहें.

शुभम भवतु 

पं. दीपक दूबे (View Profile)

 


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web