जून माह का प्रारंभ और अंत एकादशी के साथ हो रहा है अर्थात 1 जून को और पुनः 30 जून को एकादशी है.
देखें जून माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार
इस माह सूर्य संक्रांति 14 तारीख को है अर्थात सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेगा , 17 जून को मंगल वक्री अवस्था में वृश्चिक से तुला राशि में प्रवेश करेगा , बुध 8 जून को वृषभ में तथा 27 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा और शुक्र 13 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा .
विशेष : 4 जून को शनि जयंती तथा शाम से अमावस्या का मान रहेगा जिसमे “वैदिक शनि शांति“ तथा “पितृ शान्ति” के लिए विशेष योग है
आइये देखते हैं क्या कह रहे हैं सितारे इस माह आप सभी के लिए , यह राशिफल लग्न पर आधारित है
देखें वीडियो:
मेष : जून माह में आपकी बौद्धिक क्षमता बेहतर रहेगी , वाणी में सौम्यता और बौद्धिक क्षमता के बल पर आय में वृद्धि के योग बने हुए हैं . इस माह में आपको वैवाहिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है अतः पारिवारिक शान्ति बनाये रखने के लिए धैर्य से काम लें. जून माह के अंत में स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्या सर उठा सकती है. किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या को नज़रंदाज़ न करें और तुरंत चिकित्सीय परामर्श ले.
जानिये क्यों मानी जाती है “निर्जला एकादशी” सर्वश्रेष्ठ
वृष: जून माह संतान से सम्बंधित कोई समस्या ला सकता है. अनावश्यक खर्च और वैवाहिक जीवन में तनाव भी हो सकता है. रिश्तों के टूटने का खतरा बना हुआ है अतः सावधानी से काम ले. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी परन्तु माता को कष्ट की संभावना है. अपनी माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं उनके साथ समय बिताएं. यदि आप किसी शिक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी .
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
मिथुन: उतार चढाव भरा माह रहेगा अस्थिरता रहेगी कार्य और व्यवसाय में, विशेष कर माह के मध्य भाग तक हानि का योग है परन्तु अंतिम भाग बेहतर होगा. परिश्रम का लाभ मिलेगा , लिए हुए निर्णय सार्थक होंगे कुछ लोगों को आय के नए या मजबूत स्रोत मिलेगें , नौकरी प्राप्ति के लिए भी योग अच्छा है. अपने स्वास्थ्य और शत्रुओं के प्रति सतर्क रहें माह के अंतिम भाग में संतान को कष्ट तथा शिक्षा में बाधा का योग भी बनेगा.
जानिये कितने प्रकार के होते हैं “काल सर्प योग “
कर्क: आय के लिए बेहतर माह है , करियर में यदि कोई रूकावट है तो दूर होगी विदेशों से सम्बन्ध या विदेश जाने के लिए उचित समय है . गर्भवती महिलाओं को बेहद सावधान रहना चाहिए. माह के अंतिम भाग में पारिवारिक सुख में कमी होगी परन्तु बाहरी संबंधों से बहुत लाभ होगा मन पर नियंत्रण रखें.
सपनों में छुपे संकेतों को जानने के लिए क्लिक करें
सिंह: जून कुछ अजीब सा माह रहने वाला है आपके लिए. आस्तिकता और नास्तिकता दोनों हावी रहेगी पुरुषार्थ भी रहेगा और आलस्य भी रहेगा आर्थिक मामलों में माह के अंतिम भाग में बहुत सफलता के योग है परन्तु प्रथम भाग बहुत संभल कर चलने वाला है शिक्षा – प्रतियोगिता में सफलता के लिए समय बहुत सहायक है .जो लोग संतान के इच्छुक हैं वे प्रयास कर सकते हैं यदि राहू की दशा ना हो तो.
Get Your Kid’s Horoscope By Mail Now!
कन्या : माह के प्रारंभ में थोडा संभल कर चलें विशेष कर पहले 15 दिनों तक उसके बाद समय खूब साथ देने वाला है. हर काम में सफलता मिलने के आसार है , परिश्रम सार्थक होगा शिक्षा – प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी नए कार्य के लिए भी समय अत्यंत ही उपयोगी है. बाहरी लोगों से खूब सहयोग मिलेगा सिर्फ वैवाहिक जीवन या प्रेम सबंधं के लिए समय बेहद प्रतिकूल है सावधान रहें अन्यथा रिश्ता दाव पर लग सकता है.
वर्ष 2016 में पड़ने वाले शुभ महूर्त जानने के लिए क्लिक करें.
तुला : प्रेम संबंधों का माह है यदि कहूँ तो गलत नहीं होगा. रिश्तों को बनाने और मजबूत करने के लिए सर्वोत्तम समय है. कर्ज से भी मुक्ति मिलने के मार्ग खुलेंगे और नए कार्य या योजना में भी अच्छी सफलता मिलेगी. साझेदारी के कार्यों में भी अच्छी सफलता मिलेगी कुछ लोग नए कार्य भी प्रारंभ कर सकते हैं और करना भी चाहिए क्योंकि समय अनुकूल है, केवल गर्भवती महिलाओं के लिए समय थोडा प्रतिकूल है सावधानी बरतें.
वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक : बेहद कमजोर समय है सिर्फ और सिर्फ सावधानी बरतें इस समय नए रिश्तों में ना पड़े अंत अच्छा नहीं होगा और वर्तमान रिश्तों को संभालें टूटने के पूरे आसार हैं. जिनके वैवाहिक जीवन में पहले से ही तनाव है वह इस समय चरम पर होगा. कार्यों में सफलता बहुत प्रयास के बाद मिलेगी आर्थिक हानि के प्रबल योग है अतः योजनाबद्ध तरीके से चलें और फिजूल खर्ची तथा आवेश से बचें.
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
धनु: आय के नए स्रोत उत्पन्न होंगे बौधिक क्षमता अत्यंत ही बेहतर है और कार्य क्षमता भी अद्भुत है. प्रयास सही दिशा में होंगे संतान के कारण मन प्रसन्न होगा शिक्षा – प्रतियोगिता – साक्षत्कार के लिए माह का अंतिम मध्य भाग सर्वोत्तम रहेगा. सुदूर के कार्यों और संबंधों से खूब लाभ होगा . प्रेम सम्बन्ध और मजबूत होंगे.
अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “
मकर: धन प्रचुर मात्रा में आएगा परन्तु इस समय धन का संग्रह करना कठिन होगा. बौद्धिक कार्यों के लिए समय अत्यंत ही अनुकूल रहेगा विरोधियों के कारण लाभ की स्थिति बनेगी जो लोग कर्ज लेना चाहते हैं उन्हें मिलेगा और जो ख़त्म करना चाहते हैं वे भी इसमें सफल होंगे .रिश्तों के मामले में यह माह लगभग सामान्य रहने वाला है स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें.
Get Your Love Relationship Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कुंभ: रिश्तों के लिए यह माह उतार – चढाव भरा रहेगा जहाँ एक ओर नए रिश्ते पनप सकते हैं वहीँ उन्हें निभाना मुश्किल होगा , कुछ रिश्ते टूट भी सकते हैं. जो लोग साझेदारी के कार्यों में हैं उन्हें अधिक सावधानी की आवश्यकता है क्योंकि रिश्ते भी ख़राब हो सकते है और आर्थिक हानि भी हो सकती है. सामाजिक जीवन में कार्य करने वाले लोगों को बदनामी और केस – मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है.
भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान”
मीन: मित्रों तथा सगे – सम्बन्धियों के साथ संबंधों तथा सहयोग के मामले में यह माह सर्वोत्तम रहने वाला है , वाद – विवाद या केस – मुकदमों में विजय प्राप्त होगी, परन्तु आय के मामलों में तथा स्वास्थ्य के मामलों में समय बेहद प्रतिकूल रहेगा इस समय आर्थिक दृष्टि से किये हुए प्रयास बहुत सार्थक होते नहीं दिख रहे या यूँ कहूँ कि बहुत प्रयास और धैर्य की आवश्यकता पड़ेगी . शिक्षा के मामले में भी मन को स्थिर रखने की आवश्यकता है तभी सफलता संभावित है.