" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Mithun Rashifal 2023 : मिथुन राशिफल 2023

मिथुन राशिफल 2023 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2023 का राशिफल मिथुन लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है.  राशिफल 2023 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.

विशेष :

  • पूरे वर्ष पर्यंत शनि कुंभ राशि  में रहेंगे, राहु-केतु इस साल मेष और तुला में 29 नवंबर तक यानि ग्यारह महीने तक यह एक ही राशि में रहेंगे, साल के अंतिम माह में यह मीन और कन्या राशि को प्रभावित करेंगे ।
  • बृहस्पति देव वर्ष के पहले  चार महीने यानि 22 अप्रैल तक मीन स्वराशि में, उसके बाद बाकी के आठ महीने मेष राशि को प्रभावित करेंगे ।
  • साढ़े साती  का प्रभाव इस साल मकर, कुंभ, मीन राशिओं पर रहेगा ।
  • मकर राशि पर शनि की साढ़े साती  का अंतिम भाग, कुंभ राशि पर मध्य भाग और मीन राशि पर साढ़े साती का प्रभाव शुरू होगा ।
  • शनि की ढैया का प्रभाव पूरे वर्ष पर्यंत तक कर्क और वृश्चिक राशि पर रहेगा ।

करियर

वर्ष का प्रारंभ में पुराने कामों को गति देने वाला होगा, ख्याति बढ़ेगी, भाग्य का साथ रहेगा । अध्यात्मिक विचार जबरदस्त रहेंगे, जो लोग आध्यात्मिक क्षेत्र में काम करते है उनको इस वर्ष अप्रत्याशित रूप से प्रप्तियाँ मिलेंगी । मिथुन लग्न के जातक जो ज्ञान के क्षेत्र से जुड़े है या लेखन का कार्य, समाज सेवा का कार्य करते है ऐसे लोगों के लिए यह वर्ष अप्रत्याशित रूप से ख्याति देने वाला रहेगा । राहु ग्यारहवें घर में शनि भाग्य भाव में इस कारण धन को लेकर अति महत्वाकांक्षा उत्पन्न होंगी लेकिन शनि की तीसरी दृष्टि आय भाव पर होने के कारण धन रुकने के, आय को लेकर असंतुष्टी के योग बनेंगे । व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष वृद्धि के संकेत दे रहा है । नौकरी पेशा वालों के लिए भी यह वर्ष नये आयाम, वृद्धि के संकेत दे रहा है ।

सम्बन्ध

रिश्तों में उदासीनता रहेगी, आपके वाद-विवाद में शत्रु स्वतः परास्त होंगे इसलिए आपको कोई विशेष प्रयास करने की कोई आवश्यकता नहीं है । अगर आप का कोई कोर्ट-कचेरी का मामला चल रहा हो, कहीं पे आपको कोई शत्रु हो, कहीं पर कोई विषम परिस्थिती उत्पन्न हुई तो स्थिती आपके पक्ष में ही आयेंगी और जो भी नकारात्मक चीजें होंगी वह स्वतः ही समाप्त होंगी । रिश्तों को लेकर आपकी आतुरत एवं अति उत्साह बना रहेगा । अप्रैल के बाद जो विवाह के योग्य है उनके लिए विवाह का बहुत अच्छा योग बन रहा है । कुछ लोग विवाह के लिए तुरंत निर्णय लेंगे, अचानक कोई आपको पसंद आयेगा और रिश्ता पक्का होगा । प्रेम संबंध इस साल और बेहतर होंगे, नये रिश्तें भी कुछ लोगों के पनप सकते है । रिश्तों में इस साल स्थिरता बनी रहेगी । संतान प्राप्ति के लिए यह वर्ष ठीक नहीं है विशेषकर  अप्रैल तक का समय ठीक नही है क्योंकि केतु पंचम भाव में इसलिए कोई गर्भवती महिला हो तो वह अपना विशेष ध्यान रखे, केतु के कारण संतान पक्ष को कुछ कष्ट के योग भी बन रहे है ।

स्वास्थ्य

इस वर्ष में आपको पुरानी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होंगी । अगर किसी की मारकेश की दशा-अंतर्दशा हो, मंगल-बुध का गोचर या मंगल-चंद्रमा का अंतर चल रहा हो तो थोड़ी बहुत समस्या आपको रहेगी । अन्यथा यह वर्ष आपको पुरानी समस्याओं से मुक्ति दिलयेगा । इस साल स्वास्थ्य से संबंधित कोई बढ़ी समस्या उत्पन्न होते हुए नही दिख रही है ।

सावधानियां

  • केतु के संबंधित वस्तुओं का दान करे, खट्टी चीजों से परेज करे, खट्टी वस्तुओं का दान करे.
  • पिली चीजें खाने से परेज करे, नियमित व्यायाम करे ।
  • अप्रैल के बाद अधिक से अधिक सफेद और हरे रंगों का उपयोग करे ।
  • पानी अधिक पिये, गुरु से संबंधित वस्तुओं का दान, मंत्र जप अनुष्ठान करे ।
  • भगवान विष्णुजी की पूजा आराधना आप कर रहे तो यह वर्ष आपके लिए काफी अच्छा जायेगा ।

शुभम भवतु

पं. दीपक दूबे (View Profile)

मेष राशिफल 2023वृषभ राशिफल 2023/ कर्क राशिफल 2023सिंह राशिफल 2023कन्या राशिफल 2023तुला  राशिफल 2023वृश्चिक राशिफल 2023/धनु राशिफल 2023मकर राशिफल 2023कुम्भ राशिफल 2023मीन राशिफल 2023


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web